जमीन की मालियत कैसे पता करे 2024

जमीन की मालियत कैसे पता करे jamin ki maliyat kaise pata kare : किसी भी जमीन को खरीदते समय या बेचते समय उस जमीन की मालियत पता करना जरुरी है। क्योंकि रजिस्ट्री करवाते समय इसी के अनुसार शुल्क देने होते है। किसी भी जमीन की मालियत आपको रजिस्ट्रार ऑफिस से मिल सकती है। इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन भी किसी भी जमीन की मालियत चेक कर सकते है।

राजस्व विभाग ने भू अभिलेख से सम्बंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल लांच किये है। यहाँ आप लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी के साथ जमीन की मालियत भी पता कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं उठा पाते है। इसलिए यहाँ है स्टेप by स्टेप आपको बता रहे है कि जमीन की मालियत कैसे पता करे ? तो चलिए शुरू करते है।

जमीन की मालियत कैसे पता करे ऑनलाइन ?

  • जमीन की मालियत पता करने के लिए सबसे bhumijankari.bihar.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें।
  • अब राजस्व विभाग Govt. Of Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यहाँ जमीन से सम्बंधित जानकारी देखने के अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसमें आपको View MVR विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिस सेलेक्ट करना है।
  • फिर सर्किल का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना थाना कोड चुनें।
  • थाना कोड सेलेक्ट करने के बाद अलग – अलग प्रकार के जमीन की मालियत स्क्रीन में खुल जाएगी।
  • यहाँ आप व्यावसायिक, आवासीय, डेवलपिंग एरिया और धनहर जमीन की मालियत पता कर सकते है।

जमीन की मालियत पता करने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य बिहार में जमीन की मालियत पता करने की जानकारी बताया है। ठीक इसी तरह आप अन्य सभी राज्यों का कर सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं जमीन की मालियत पता करने की लिंक दे दिया है। आप अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक को चुनें –

ऊपर हमने एक राज्य उत्तर प्रदेश की भूमि जानकारी ऑनलाइन चेक कैसे करें इसके बारे में बताया। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों की भूलेख वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। नीचे हमने राज्य का नाम और bhumi jankari check करने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें। वहां आपको भूमि जानकारी देखने की सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगा।

राज्य का नाम जमीन की मालियत पता करे
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

मालियत क्या है ?

मालियत का मतलब किसी माल का वास्तविक मूल्य, कीमत, धन-दौलत, कीमती चीज़ या मूल्यवान वस्तु होता है। ये अरबी भाषा का शब्द है। यहाँ जमीन की मालियत का अर्थ जमीन का वास्तविक या मूल्य कीमत से है। किसी भी जमीन मालियत के अनुसार ही शुल्क या चार्ज लगाए जाते है।

इसे पढ़ें – अपने जमीन का भूलेख एवं भू नक्शा देखें ऑनलाइन

जमीन की मालियत कैसे पता करे, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन किसी भी जमीन की मालियत चेक कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या जमीन की मालियत से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

जमीन की मालियत ऑनलाइन पता करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम भू अभिलेख से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें