पंजाब भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024

पंजाब भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024 punjab bhulekh : राजस्व विभाग ने भूलेख फर्द जमाबंदी नकल ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। यदि आप पंजाब के रहने वाले है या फिर पंजाब में आपकी ज़मीन है और आप उस ज़मीन का भुलेख जैसे खसरा या खतौनी देखना चाहते है, तो आप सही जगह आयें है। यहाँ मैं आपको बताऊंगा की ऑनलाइन पंजाब भूलेख जमाबंदी खतौनी कैसे देखते है और इस से आप अपने घर बैठे पाने मोबाइल या लैपटॉप पर अपनी जमीन का पूरा ब्यौरा जान सकते है।

जमाबंदी की नकल पंजाब देखने के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल खोला है। जहाँ आप अपने खसरा नंबर से अपनी ज़मीन की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा है। पंजाब भूलेख खतौनी ज़मीन का एक ज़रुरी दस्तावेज़ है जिसमे किसी भी व्यक्ति की ज़मीन का सारा ब्यौरा होता है । अभी तक पंजाब राज्य के किसान नागरिकों को ज़मीन के विवरण जैसे कि fard jamabandi mutation आदि देखने के लिए तहसील, पटवारी खाने जाना होता था।

लेकिन अब समय बदल चुका आज इंटरनेट और ऑनलाइन का जमाना है। इसलिए पंजाब सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के लिए ये पोर्टल लांच किया है जिसकी मदद से अब पंजाब के नागरिक अपनी जमीन का सारा विवरण घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते है जिसके बारे में हमने यहाँ स्टेप by स्टेप बताया है।

Bhulekh Punjab Jamabandi Online

जानकारीपंजाब भूलेख जमाबंदी (punjab bhulekh jamabandi)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यपंजाब (punjab)
विभागराजस्व विभाग पंजाब
लाभफ्री भूलेख जमाबंदी चेक
आधिकारिक वेबसाइटjamabandi.punjab.gov.in

भूलेख पंजाब जमाबंदी चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

1. jamabandi.punjab.gov.in को ओपन करें

punjab bhulekh जमाबंदी ऑनलाइन चेक करने के लिए punjab jamabandi की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते है – jamabandi.punjab.gov.in

2. Jamabandi ऑप्शन को सेलेक्ट करें

जैसे ही fard online punjab की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, स्क्रीन पर फर्द चेक करने के लिए अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें jamabandi ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

bhulekh-punjab

3. Khasra Number Wise को सेलेक्ट करें

Punjab fard check करने के लिए अलग अलग 4 ऑप्शन दिए गए है। आप इन सभी माध्यमों से जमाबंदी नकल प्राप्त कर सकते है। चलिए इसमें से Khasra No. Wise ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

bhulekh-punjab-jamabandi

4. Khasra Number Select करें

इसके बाद आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। इसके लिए दिए गए लिस्ट में जमीन का खसरा नंबर सर्च करें। फिर से इसे सेलेक्ट कर लें। इसके बाद View Report ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

भूलेख-पंजाब

5. भूलेख पंजाब चेक एवं डाउनलोड करें

जैसे ही अपने जमीन का खसरा संख्या सेलेक्ट करके View Report करेंगे, स्क्रीन पर आपके जमीन का जमाबंदी नकल ओपन हो जायेगा। इसे आप चेक कर सकते है। इसे डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए दिए गए Print Icon पर क्लिक करें।

भूलेख-पंजाब

6. नाम से punjab bhulekh देखें

खसरा नंबर अलावा अपने नाम से, खेवट नंबर से या खतौनी नंबर से भी पंजाब भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक कर सकते हो। इसके लिए दिए गए सर्च ऑप्शन में मनचाहे ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर निर्धारित स्टेप को फॉलो कीजिये।

भूलेख-पंजाब

इस तरह बहुत आसानी से पंजाब भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसी तरह online mutation status भी check कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

पंजाब के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

इस तरह punjab land records online check & download कर सकते है। ये बहुत आसान है और आपको कोई परेशानी नहीं आएगा। बस हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़कर स्टेप जो फॉलो करते जाइये।

सारांश –

पंजाब भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए jamabandi.punjab.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने विकल्प में खसरा नंबर के अनुसार विकल्प को सेलेक्ट करें। अब अपने जमीन का खसरा नंबर एंटर करें जिसका भूलेख चेक करना चाहते है। खसरा नंबर सबमिट करने के बाद भूलेख डिटेल्स स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक या डाउनलोड कर सकते हो।

Bhu Naksha Punjab Map – भू नक्शा पंजाब

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

Punjab Bhulekh से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 Jamabandi Punjab Online Check करने की वेबसाइट क्या है ?

पंजाब फर्द ऑनलाइन चेक करने के लिए plrs.org.in वेबसाइट उपलब्ध है। लेकिन ये वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in पर ओपन होती है। इसलिए आपको डायरेक्ट इसी नई वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए।

प्रश्न 02 Fard Punjab Land Records Check कैसे करें ?

इसके लिए आपको jamabandi punjab की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। फिर दिए गए ओपन में jamabandi ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद khasra, khewat या khatouni नंबर से land records check कर सकते है।

प्रश्न 03 Bhulekh Punjab Mutation Detail चेक कैसे करें ?

म्युटेशन डिटेल चेक करने के लिए fard jamabandi की वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद mutation ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर mutation number wise या mutation date wise record चेक कर सकते है।

प्रश्न 04 पंजाब भूलेख फर्द से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके खेत जमीन या प्लाट से सम्बंधित जमाबंदी रिकॉर्ड या अन्य विवरण में कोई त्रुटि हो तब अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करें। वहां सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आपके मदद के लिए ही नियुक्त किये गए है।

भूलेख पंजाब जमाबंदी चेक और डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब आप बहुत आसानी से जमाबंदी नकल, म्युटेशन रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर पाएंगे। पंजाब भूलेख निकालने में आपको कोई परेशानी आ रही हो या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। सटीक जवाब के साथ हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Bhulekh punjab जमाबंदी नकल ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी हमारे सभी पंजाब के निवासियों के लिए लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। जिससे सभी को ऑनलाइन fard प्राप्त करने में कोई परेशानी ना आये। Thank You !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

9 thoughts on “पंजाब भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024”

  1. Apne Dada ki rehabilitation property ko bina gaon,khasra no, khatoni no ke bina online kaise pata lagaen

    Reply
  2. Sir
    Aj je side nahi chal rahi kahi kush update to nahi huya hai pishle 3 4 din se kush show nahi ho raha btana jrur please

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें