बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले 2024

बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले 2024 b1 khasra cg : राजस्व विभाग ने बी 1 खसरा ऑनलाइन cg चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत, प्लाट या जमीन का भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ खसरा(P 11) खतौनी (बी1) ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। भुइया कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के द्वारा इसे डिजिटल रूप में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम cg bhuiya वेब पोर्टल पर b1 khasra नकल प्राप्त करने की जानकारी आसान भाषा में बता रहे है।

आप सभी जानते है कि आज की इस बढ़ते इंटरनेट के युग मे ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन होते जा रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए और अपने प्रदेश की नागरिकों को बेहतर ऑनलाइन सुविधाएँ देने के लिए सीजी खसरा, खतौनी, बी1 नक्शा जमाबंदी, bhulekh आदि देखने के लिए भुइया वेबसाइट उपलब्ध कराया हैं। जिसके जरिये आप ऑनलाइन अपने ज़मीन का विवरण ऑनलाइन देख सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

B1 Khasra Chhattisgarh Online

जानकारीछत्तीसगढ़ बी1 खसरा (cg b1 khasra)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यछत्तीसगढ़ (chhattisgarh)
विभागराजस्व विभाग छत्तीसगढ़
लाभफ्री बी1 खसरा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटbhuiyan.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ बी 1 खसरा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

स्टेप-1 bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करें

बी 1 खसरा ऑनलाइन cg निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और सर्च बार में https://bhuiyan.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें। या आप यहाँ से भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते है – CG Bhuiya B1 Khasra

स्टेप-2 खसरा विवरण विकल्प को चुनें

जैसे ही भुइयां वेब पोर्टल ओपन हो जाए, राइट साइड में नागरिक सुविधा का विकल्प मिलेगा। उसके नीचे खसरा विवरण के विकल्प को चुनिए। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।

cg-bhuiya-naksha-khasra-online

स्टेप-3 जिला, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट कीजिये

अब आपको अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

cg-bhuiya-naksha-khasra-online

स्टेप-4 जमीन का खसरा क्रमांक चुनें

अब सबसे पहले खसरावार के विकल्प को चुनिए। यानि हम खसरा नंबर के द्वारा भूलेख विवरण प्राप्त करेंगे। इसके बाद लिस्ट में से अपने जमीन का खसरा क्रमांक चुनिए।

cg-bhuiya-naksha-khasra-online

स्टेप-5 भुइया विवरण चेक करें

जैसे ही लिस्ट में से अपने प्लाट या घर का खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर भूलेख विवरण ओपन हो जायेगा। यहाँ अपने जमीन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते है –

cg-bhuiya-naksha-khasra-online

स्टेप-6 बी 1 खसरा ऑनलाइन cg निकाले

खतौनी यानि बी1 महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे अधिकतर सरकारी कार्यो में उपयोग में लाया जाता है। इसके लिए पहले सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। इसे डाउनलोड करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी (B1) विकल्प को सेलेक्ट करें –

सीजी भुइया खसरा खतौनी

इसके बाद अगले विंडो में उस जमीन की बी1 डॉक्यूमेंट ओपन हो जायेगा। इसे डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए सबसे ऊपर राइट साइड में विकल्प दिया गया है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हो।

सीजी भुइया खसरा खतौनी

B1 की तरह खसरा यानि पी11 भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम इसे भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा (P11) विकल्प को सेलेक्ट करें –

सीजी भुइया खसरा खतौनी

इसके बाद नए विंडो में उस जमीन का खसरा ओपन हो जायेगा। इसे भी डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए ऊपर राइट साइड में विकल्प दिया गया है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

सीजी भुइया खसरा खतौनी

स्टेप-7 नाम से CG b1 khasra निकाले

भुइया वेब पोर्टल पर खसरा नंबर के अलावा अपने नाम से भी भूलेख विवरण प्राप्त कर सकते हो। चलिए इसकी जानकारी भी आपको प्रदान करते है ताकि खसरा क्रमांक याद नहीं होने की स्थिति में आप अपने नाम से भूलेख निकाल सकें।

इसके लिए जिला, ब्लॉक और ग्राम का नाम सेलेक्ट करने के बाद नीचे नामवार विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद लिस्ट में से अपना नाम खोजना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

सीजी भुइया खसरा खतौनी

यानि अपने नाम को सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करें। इसके बाद सर्च किये गए सभी नाम की लिस्ट आ जायेगा। यहाँ लिस्ट में से अपना नाम को सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

सीजी भुइया खसरा खतौनी

इसके बाद आपके नाम की जमीन का भूलेख विवरण स्क्रीन पर आ जायेगा। इसके बाद खसरा खतौनी ठीक वैसे ही डाउनलोड करना है जैसे ऊपर स्टेप 6 और स्टेप 7 में बताया गया है।

CG बी 1 खसरा ऑनलाइन निकालने की वीडियो देखें

वैसे तो हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से बी 1 खसरा निकालने की जानकरी आसान भाषा में बताया है। फिर भी इसमें आपको कोई परेशानी ना आये इसके लिए हमने ये वीडियो भी बनाया है। इसमें सीजी भुईया बी 1 खसरा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करके दिखाया गया है। इस वीडियो को भी जरूर देखें। जिससे आपको अपने खेत जमीन का खसरा बी १ ऑनलाइन निकालने में कोई परेशानी ना आये – How to check cg bhulekh bhuiyan online 

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिनका भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

सारांश –

बी 1 खसरा ऑनलाइन cg निकालने के लिए भुइया वेब पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में खसरा विवरण को चुनें। अब अपने जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर सर्च विकल्प में खसरा या नाम के द्वारा सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें। अब जमीन की डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ आप सीजी बी 1 खसरा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हो।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

सीजी बी 1 से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 बी 1 खसरा ऑनलाइन cg निकालने की वेबसाइट क्या है ?

आप छत्तीसगढ़ में रहते है और अपने जमीन का भू अभिलेख ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो गूगल पर bhuiyan.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम चुनें। भुइयां वेब पोर्टल पर आपके जमीन सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है।

प्रश्न 02 क्या हम अपने नाम से बी 1 खसरा की प्रति निकाल सकते है ?

हाँ आपको भुइयां वेब पोर्टल पर इसकी सुविधा भी मिलेगा। अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करने के बाद सर्च विकल्प में नाम का विकल्प सेलेक्ट करें। फिर लिस्ट में अपने नाम को सेलेक्ट करके बी 1 खसरा नकल प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 03 क्या भू अभिलेख निकालने के लिए ऑफिसियल एप्प भी उपलब्ध है ?

हाँ , अगर आपको भुइयां वेबसाइट पर खसरा खतौनी निकालने में कोई परेशानी आ रही है तो अपने मोबाइल में bhuiyan app भी डाउनलोड कर सकते हो। ये भी राजस्व विभाग का ऑफिसियल एप्लीकेशन है।

प्रश्न 04 खसरा, खतौनी या बी1 से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन से सम्बंधित या भू अभिलेख में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने तहसील कार्यालय में या अपने हल्का नंबर के पटवारी से संपर्क करें।

बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। अब घर बैठे ये सीजी भुईया बी1 खसरा ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों, यदि आपको इसमे कुछ समझ नहीं आया हो या भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ निकालने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

सीजी भुइया वेब पोर्टल पर खेत, प्लाट या जमीन का भुइयां नक्शा खसरा(P 11) खतौनी (बी1) ऑनलाइन चेक करने की जानकारी हमारे सभी छत्तीसगढ़ के वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें जिससे उन्हें भी भूलेख नकल प्राप्त करने में आसानी हो। भू अभिलेख से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

18 thoughts on “बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले 2024”

  1. Dear sir mai bijapur jile se usoor tehsil , pamed villege se hu mera khasra number 316/2 iska online me naksa kasra b1 nhi nikl rha hai
    or kuch nhi show nhi kar rha hai pls jaldi isko solve kijiye

    Reply
  2. डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन कैसे करें

    Reply
  3. सर, रजिस्ट्री की प्रकिया को सविस्तार बताईये

    Reply
    • भाई आप अपने नाम से जमीन खोज सकते हो। उसके बाद जब आप खतौनी डाउनलोड करोगे तब उसमे खाता नंबर भी रहेगा।

      Reply
  4. ग्राम चार पारा tah-चाम्पा का B1नहीं निकल पा रहा है !!!!!!!!!

    Reply
        • दुर्गेश आप राजस्व विभाग में जाकर सम्बंधित अधिकारी से मिलिए। क्योंकि वही से ही इसे हटाया जा सकता है।

          Reply
    • सर , इसके लिए पटवारी से सम्पर्क करें। ऑनलाइन जो भी डाटा है उसे पटवारी ही अपलोड करते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें