खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें 2024

खेत, जमीन, घर, प्लाट जिसके नाम पर होता है, खसरा खतौनी रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम से बनता है। खसरा खतौनी में अपना नाम देखना चाहते हो तो राजस्व विभाग के कार्यालय से रिकॉर्ड निकलवा सकते हो। लेकिन अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा भी ऑनलाइन खसरा खतौनी रिकॉर्ड में नाम देख सकते हो।

खसरा खतौनी में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद रिकॉर्ड चेक करने की निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। लेकिन अधिकांश लोगों को रिकॉर्ड चेक करने की सही ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

खसरा खतौनी में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले भूलेख की वेबसाइट को ओपन करना है। इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जिस जमीन का खसरा खतौनी में नाम चेक करना चाहते है, उस खसरा नंबर को सर्च करके सेलेक्ट करना है। फिर खसरा एवं खतौनी पेपर डाउनलोड करके खसरा खतौनी में अपना नाम देख सकते है।

खसरा खतौनी में अपना नाम ऐसे देखें ऑनलाइन

स्टेप-1 भूअभिलेख की वेबसाइट ओपन करें

खसरा खतौनी में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले हमें भूअभिलेख की वेबसाइट ओपन करना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में bhuiyan.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे भूलेख रिकॉर्ड की वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Get B1/P।। विकल्प सेलेक्ट करें

खसरा खतौनी देखने की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर खेत से सम्बंधित जानकारी चेक करने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें खसरा खतौनी में अपना नाम देखना है, इसलिए यहाँ Civil Services में Get B1/P।। विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

khasra-khatauni-naam-dekhe

स्टेप-3 अपना जिला, तहसील एवं ग्राम चुनें

स्क्रीन पर अब एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने रा.नि. ग्राम और पटवारी हल्का नंबर को भी सेलेक्ट कीजिये। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

khasra-khatauni-naam-dekhe

स्टेप-4 जमीन का खसरा क्रमांक दर्ज करें

अब खसरा खतौनी में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले विकल्प में खसरा वार विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपने जमीन का खसरा क्रमांक दर्ज करें जिसमें अपना नाम चेक करना चाहते है। खसरा नंबर एंटर करने के बाद देखें बटन को सेलेक्ट करें।

khasra-khatauni-naam-dekhe

स्टेप-5 खसरा खतौनी में अपना नाम देखें

जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद खसरा खतौनी से सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी। यहाँ रिपोर्ट सेक्शन में डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी और डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा का विकल्प दिखाई देगा। इसके सामने खसरा खतौनी की डॉक्यूमेंट आई डी को सेलेक्ट करके खसरा खतौनी अपना नाम देख सकते है।

khasra-khatauni-naam-dekhe

स्टेप-6 नाम से खसरा खतौनी में नाम चेक करें

खसरा नंबर के द्वारा आप खसरा खतौनी में नाम चेक कर सकते है। लेकिन इसके अलावा आप अपने नाम से भी खसरा खतौनी रिकॉर्ड देख सकेंगे। इसके लिए नाम वार विकल्प को चुनें। इसके बाद सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके देखें बटन को चुनें। फिर लिस्ट में से अपना नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद रिपोर्ट सेक्शन में जाकर खसरा खतौनी में अपना नाम देख सकते है।

khasra-khatauni-naam-dekhe

खसरा खतौनी में नाम ऑनलाइन देखने के लिए राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य के द्वारा आपको बताया की खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं खसरा खतौनी में नाम देखने का लिंक दिया है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामखसरा खतौनी में नाम देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा खसरा खतौनी में नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या खसरा खतौनी से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे चेक करें, इसकी जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम खसरा खतौनी से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें