वेस्ट बंगाल भूलेख चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024

वेस्ट बंगाल भूलेख चेक कैसे करें 2024 wb bhulekh : यहाँ हम जानेंगे कि Bhulekh west bengal ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे करें ? राजस्व विभाग ने wb bhulekh khatian & plot information online search करने की सुविधा उपलब्ध है। banglarbhumi पोर्टल पर आप घर बैठे wb land record online प्राप्त कर सकेंगे। Bangla bhumi record online कैसे निकाले इसके बारे में हमारे बहुत से पश्चिम बंगाल के किसान भाइयों एवं निवासियों को नहीं पता। इसलिए इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है।

इसीलिए इस आर्टिकल में हमने bhulekh wb ऑनलाइन कैसे निकालते है इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया गया है। जिसे पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खतियान एवं प्लाट इनफार्मेशन निकाल सकेंगे। बांग्लार भूमि पर खतियान प्लाट इनफार्मेशन निकालने में आपको कोई परेशानी ना आये इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। तो चलिए शुरू करते है।

घर बैठे ऑनलाइन खतियान एवं प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के लिए वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट ने एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है जिसका नाम है – banglarbhumi एवं वेब एड्रेस है – banglarbhumi.gov.in इस वेब पोर्टल पर ऑनलाइन जमीन की जानकारी सर्च किया जा सकेगा। बंगलारभूमि वेब पोर्टल पर क्या क्या सुविधा दिया गया है इसकी लिस्ट निचे देखें –

  • Khatian Information
  • Plot Information
  • mouza map
  • Public Grievance

तो चलिए आगे आर्टिकल में स्टेप by स्टेप bhulekh west bengal, खतियान एवं प्लाट इनफार्मेशन सर्च कैसे इसकी पूरी जानकारी आपको बताते है।

Bhulekh West Bengal Online

जानकारीपश्चिम बंगाल भूलेख (wb bhulekh)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यवेस्ट बंगाल (West Bengal)
विभागराजस्व विभाग पश्चिम बंगाल
लाभफ्री भूलेख रिकॉर्ड चेक
आधिकारिक वेबसाइटbanglarbhumi.gov.in

Bhulekh West Bengal चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

1. wb bhulekh वेबसाइट को ओपन करें

wb bhulekh ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउज़र ओपन करके banglarbhumi की ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए सर्च बॉक्स में banglarbhumi.gov.in टाइप करके सर्च करें या सीधे यहाँ से वेप पोर्टल पर जा सकते है –

2. Know Your Property ऑप्शन को चुनें

जैसे ही बंगलारभूमि की ऑफिसियल वेब पोर्टल ओपन हो जाए, मेनू में Know Your Property का विकल्प दिखाई देगा। khatian plot information चेक करने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।

bhulekh-west-bengal

3. District, Block, Mouza चुनें

इसके बाद Mouza Identification डिटेल एंटर करना है। यहाँ अपना जिला चुनें। फिर ब्लॉक एवं मौजा सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

select-district-block

4. Search By Khatian को चुनें

अब Option वाले बॉक्स में Search By Khatian विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर निर्धारित बॉक्स में अपने जमीन का khatian number भरें। इसके बाद captcha code भरकर View ऑप्शन पर क्लिक करें।

search-by-khatian

5. wb bhulekh Khatian Check करें

Khatian number भरकर view करने के बाद स्क्रीन पर Khatian Information ओपन हो जायेगा। इसमें owner name, address के साथ complete khatian detail आप देख सकते है।

bhulekh-west-bengal

6. Search By Plot को चुनें

अगर आप प्लाट इनफार्मेशन चेक करना चाहते है तो बहुत आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए Option में Search By Plot विकल्प को चुनें। इसके बाद प्लाट नंबर भरें एवं captcha code भरकर View विकल्प पर क्लिक करें।

bhulekh-west-bengal

7. bhulekh west bengal check करें

जैसे ही plot number एवं captcha code वेरीफाई होगा, plot information स्क्रीन पर खुल जायेगा। इसमें plot no, classification area of the plot एवं अन्य सभी डिटेल चेक कर सकेंगे।

bhulekh-west-bengal

इस तरह banglarbhumi वेब पोर्टल पर online khatian & plot info चेक कर सकते है। इसके अलावा अपने मोबाइल फ़ोन पर एप्लीकेशन इनस्टॉल करके भी डिटेल प्राप्त कर सकते है। चलिए इसे बारे में भी आपको बताते है।

वेस्ट बंगाल के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

पश्चिम बंगाल के किन किन जिलों का लैंड रिकॉर्ड खतियान प्लाट इनफार्मेशन ऑनलाइन निकाल सकते है उसकी लिस्ट नीचे दिया गया है। आप घर बैठे ऑनलाइन property detail चेक कर सकेंगे।

AlipurduarJhargram
BankuraKolkata
Paschim BardhamanKalimpong
Purba BardhamanMalda
BirbhumPaschim Medinipur
Cooch BeharPurba Medinipur
DarjeelingMurshidabad
Uttar DinajpurNadia
Dakshin DinajpurUttar 24 Pargana
HooghlyDakshin 24 Pargana
HowrahPurulia
Jalpaiguri

Bhulekh West Bengal Khatian & Plot Information By Name

अगर आप by name khatian & plot info पाना चाहते है तो इसकी जानकारी भी आपको प्रदान करते है। banglarbhumi.gov.in पर land record search करने के लिए दो विकल्प दिए गए है –

  1. Search By Khatian
  2. Search By Plot

यानि आप अपने जमीन का khatian number एवं plot number के द्वारा भूलेख विवरण निकाल सकेंगे। banglarbhumi वेब पोर्टल पर By Name khatian & plot information search करने की सुविधा नहीं दिया गया है।

अगर आपको अपने जमीन का khatian & plot नंबर नहीं पता तो इसके लिए जमीन की कागजात को देखें। उसमें ये दोनों डिटेल उपलब्ध है। फिर आप बहुत आसानी से land record ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

Bangla Bhumi Map Land Bhu Naksha West Bengal 2024

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

भूलेख वेस्ट बंगाल से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 लैंड रिकार्ड्स वेस्ट बंगाल ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

पश्चिम बंगाल की लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेब पोर्टल banglarbhumi पर जाना है। इसके बाद khatian & plot number के द्वारा land record प्राप्त कर सकेंगे।

प्रश्न 02 By Name Khatian & Plot Information कैसे प्राप्त करें ?

banglarbhumi वेब पोर्टल पर khatian एवं plot नंबर के द्वारा लैंड रिकॉर्ड सर्च करने की सुविधा उपलब्ध है। सिर्फ नाम के द्वारा खतियान एवं प्लाट इनफार्मेशन निकालने की सुविधा नहीं दिया गया है।

प्रश्न 03 मोबाइल पर Khatian & Plot Information कैसे चेक करें ?

वेस्ट बंगाल राजस्व विभाग ने मोबाइल पर Khatian & Plot Information check करने के लिए एंड्राइड एप्प उपलब्ध कराया है जिसका नाम है – JOMIR TOTHYA इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

प्रश्न 04 सर्च करने पर No Record Found का मैसेज आ रहा है क्या करें ?

अगर आप by khatian no या plot no के द्वारा लैंड रिकॉर्ड सर्च करते है और स्क्रीन पर No Record Found का मैसेज आता है, इसका मतलब वो रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है या आपने invalid number एंटर किया है।

प्रश्न 05 लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित सहायता के लिए सम्पर्क कैसे करें ?

अगर आपको khatian या plot information नहीं मिल रहा है या mouza map से सम्बंधित कोई समस्या हो तो ऑनलाइन शिकायत सबमिट कर सकते है। इसके लिए banglarbhumi पर Public Grievance का विकल्प दिया गया है।

सारांश –

भूलेख वेस्ट बंगाल 2024 online कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप घर बैठे ऑनलाइन khatian & plot information search कर सकेंगे। फ्रेंड्स, अगर bhulekh wb, khatian & plot information online search करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।

wb bhulekh land record online check करने की जानकारी हमारे सभी पश्चिम बंगाल वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें व्हाट्सप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। Thank You !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

9 thoughts on “वेस्ट बंगाल भूलेख चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024”

      • मेरी जमीन वेस्ट बंगाल में है लेकिन हमारे पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है लेकिन जमीन अभी भी खाली है जिस पर कोई निर्माण नहीं हुआ है अतः आप से अनुरोध है कि मेरी जमीन का डॉक्युमेंट मिलने में मेरी हेल्प करें

        Reply
        • अनूप जी, जैसे इस पोस्ट में हमने प्रक्रिया बताया है उसके द्वारा आप अपने जमीन का डॉक्यूमेंट प्राप्त कर सकते है। सर क्या आपने try किया है ?

          Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें