जमीन किसके नाम पर है 2 मिनट में पता करें

जमीन किसके नाम पर है Jameen kiske naam par hai : राजस्व विभाग ने online जमीन की जानकारी चेक करने की सुविधा प्रदान किया है। अब हम किसी भी जमीन, खेत या प्लाट के मालिक का नाम ऑनलाइन पता कर सकते है और जान सकते है कि इस जमीन का मालिक कौन है ? लेकिन अधिकांश लोगों को इस महत्वपूर्ण सुविधा की जानकारी नहीं होने की वजह से इसका लाभ नहीं पाते है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बताया है कि जमीन किसके नाम पर है ये कैसे पता करते है ?

हमारे जमीन के आसपास बहुत सारी अन्य जमीन, प्लाट या खेत होता है। लेकिन हम ज्यादातर जमीन के मालिक का नाम नहीं जानते है। अगर किसी जगह हम प्लाट खरीद रहे है तब उसके मालिक का नाम जानना बहुत आवश्यक है। क्योंकि जमीन के सौदे में धोखेबाजी होने की ज्यादा सम्भावना रहती है। अगर आप जमीन खरीदने से पहले ही उसके मालिक के बारे में जान ले तब ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है। तो चलिए हम जानते है कि घर बैठे ऑनलाइन जमीन किसके नाम पर है ये कैसे पता करते है ?

Jameen Kiske Naam Par Hai Online

जानकारीजमीन किसके नाम पर है (zameen kiske naam se hai)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यसभी राज्य (all india)
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
लाभजमीन मालिक का नाम चेक करना
वेबसाइटbhulekhbhunaksha.in

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 upbhulekh.gov.in को ओपन कीजिये

जमीन किसके नाम पर है ये पता करने के लिए सबसे पहले हमें अपने राज्य की भूअभिलेख वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए मोबाइल या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र खोलकर upbhulekh.gov.in टाइप करके सर्च करें या आप यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक के द्वारा भी सीधे भूलेख की वेबसाइट को ओपन कर सकते है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 जनपद तहसील एवं ग्राम चुनें

भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद अब जिस जमीन की जानकारी चाहते है, वो जमीन किस जनपद, तहसील और ग्राम के अंतर्गत आती है, उसे सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

select-jila-tehsil-gram

स्टेप-3 खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें

अगले स्टेप में जमीन किसके नाम पर है ये पता करने का अलग अलग विकल्प दिखाई देगा। इसमें खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अब जिस जमीन के मालिक का नाम जानना चाहते है, उस जमीन का खसरा/गाटा संख्या निर्धारित बॉक्स में भरें और खोजें बटन को सेलेक्ट करें।

select-khasra-gata-number

स्टेप-4 खसरा/गाटा संख्या सेलेक्ट करें

खसरा/गाटा संख्या टाइप करके खोजने पर उससे सम्बंधित सभी लिस्ट नीचे दिखाई देगा। इसमें उस खसरा/गाटा संख्या को सेलेक्ट करें जिसके मालिक का नाम आप जानना चाहते है। सेलेक्ट करने के बाद उद्धरण देखें विकल्प को सेलेक्ट करें।

select-khasra-number

स्टेप-5 Captcha Code वेरीफाई कीजिये

अगले में स्क्रीन पर captcha कोड वेरिफिकेशन आएगा। यहाँ दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर Continue बटन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

verify-captcha-code

स्टेप-6 जमीन किसके नाम पर है देखें

जैसे ही captcha कोड भरकर सबमिट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए खसरा/गाटा संख्या का जमीन किसके नाम पर है ये दिखाई देगा। स्क्रीन पर खाता विवरण खुलेगा, इसमें खातेदार का नाम लिखा हुआ रहेगा। इसके साथ ही खसरा संख्या एवं जमीन का क्षेत्रफल भी यहाँ देख सकते है।

jameen-kiske-naam-par-hai-

जमीन किसके नाम पर है ये चेक करने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य के द्वारा आपको जमीन किसके नाम से है ये चेक करने का तरीका बताया है। थी इसी तरह अन्य राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से चेक कर सकते है। नीचे टेबल में राज्य का नाम एवं जमीन किसके नाम पर है ये देखने के लिंक दे दिया है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट कीजिये –

राज्य का नामजमीन किसके नाम पर है
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश –

जमीन किसके नाम पर है ये ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल भूअभिलेख वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपने जिला/जनपद, ब्लॉक एवं गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर जमीन देखने की दिए गए विकल्प में खसरा विकल्प को चुनें। इसके बाद खसरा नंबर एंटर करके सर्च करें। फिर उस जमीन की डिटेल्स स्क्रीन में आ जायेगा। यहाँ आप देख सकते है कि जमीन किसके नाम से है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

जमीन किसके नाम से है ऑनलाइन कैसे देखें ?

ऑनलाइन जमीन किसके नाम से है ये देखने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम नाम चुनना है। फिर उस जमीन का खसरा/गाटा संख्या द्वारा देख सकते है कि वो जमीन किसके नाम से है।

ऑनलाइन जमीन की जानकारी चेक करने के लिए क्या कोई चार्ज लगता है ?

नहीं, राजस्व विभाग ने भूअभिलेख से सम्बंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराया हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति बिलकुल फ्री में राजस्व सम्बंधित डिजिटल रिकॉर्ड चेक कर सकता है।

नाम के द्वारा कैसे जाने कि किसके पास कितनी जमीन है ?

आप किसी के नाम के द्वारा भी पता कर सकते है कि उसके पास कितनी जमीन है। इसके लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट में जाइये। फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें। इसके बाद सर्च विकल्प में नाम के द्वारा सेलेक्ट कीजिये। अब उस व्यक्ति का नाम सर्च करके जान सकते है कि उसके पास कितनी जमीन है।

जमीन किसके नाम पर है इसे ऑनलाइन कैसे पता करें, इसकी जानकारी सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब आप किसी भी जमीन का मालिक का नाम पता कर सकेंगे। अगर जमीन मालिक का नाम चेक करने में कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

जमीन किसके नाम है ये पता करने की जानकारी हम सभी के लिए उपयोगी है, इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भू नक्शा एवं भूलेख से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आपके नाम पर कोई जमीन है और इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

36 thoughts on “जमीन किसके नाम पर है 2 मिनट में पता करें”

  1. Gaon Samaj ki jagah per JAISE Ghar bne hai to kya sarkar in gharo ko gira sakti hai ky unke rahne k Liye ek bhi jagah nhi hai to sarkar ko unke Liye kya krna chahiye (dhanyvad)

    Reply
  2. Sir you have given here such a really nice information and got some new ideas without going anywhere to see lands map,khatauni,khasra etc anybody can see it at their home,a great thanks from hindicrushcom

    Reply
    • अनीता जी, आप ऑनलाइन निकाल सकती है। किस राज्य से है आप ?

      Reply
  3. Pm Kisan Yojana Ka Mujhe Kisan Bhatta ka Labh Nahin mil raha hai
    Humne online Kisan Bhatta ke liye ye safar mein dala tha Fir Bhi Kuchh Nahin hua kripya yah bataen Kaise uska Labh Utha sakta hun dhanyvad

    Reply
    • दीपक जी, आप फिर से आवेदन करें और देखें की आपकी आवेदन को सही से अपडेट किया गया है नहीं। कही आवेदन अपूर्ण तो नहीं है।

      Reply
  4. Hamare purvjo ne jamin kag zat rakhe nahi kho diye lekin hame ye nahi pata ki wo jamin bin kheti hai wo jamin hamre purvjo ke name hai Daya bhai Karashan. Bhai. Vara aur unke chhote bhai Hemnat.bhai.karashan.Bhai.vara

    Reply
  5. विलेज टिटो खेड़ी तहसील सफिदों जिला जाएं हरियाणा मे पलाट ने 21/11किसका है

    Reply
    • प्रवीण आप जिस राज्य से है उस राज्य के लिए लिंक को ओपन करें। आपको अपने नाम से जमीन देखने का तरीका बताया गया है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें