हिमाचल प्रदेश भूलेख चेक कैसे करें 2024

हिमाचल प्रदेश भूलेख चेक कैसे करें 2024 bhulekh hp : यहाँ हम जानेंगे कि Himachal Pradesh खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ? राजस्व विभाग ने bhulekh hp खसरा खतौनी नकल जमाबंदी प्राप्त करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। किसी भी खेत, प्लाट या जमीन का जमाबंदी नक़ल और शजरा नस्ब की प्रति महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। इसी डॉक्यूमेंट में जमीन का मालिकाना हक़ रखने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी होती है। हिमाचल प्रदेश भू अभिलेख देखने की जानकारी उन सभी लोगों के काम आएगा जिनके नाम पर छोटी या बड़ी जमीन है।

खसरा खतौनी हिमाचल प्रदेश की प्रति घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान किया गया है। इस आर्टिकल में इसी की जानकारी बताया गया है। इसलिए इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें जिससे आपको नकल जमाबंदी निकालने में किसी तरह की परेशानी ना आये।

हिमाचल प्रदेश भू नक्शा एवं भूलेख ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन वेब पोर्टल तैयार किया है जिसका नाम है – lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue इस वेब पोर्टल पर जाकर हिमाचल प्रदेश का कोई भी निवासी अपने जमीन का नकल जमाबंदी हिमाचल प्रदेश और शजरा नस्ब की प्रति निकाल सकता है। लेकिन ऑनलाइन प्रोसेस की जानकारी नहीं होने से अधिकतर व्यक्ति इसका लाभ नहीं ले पा रहे है।

इस आर्टिकल में खसरा खतौनी, जमाबंदी नकल, शजरा नस्ब ऑनलाइन प्राप्त करने की पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताया गया है। इसलिए इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें जिससे भूलेख हिमाचल प्रदेश निकालने में आपको किसी तरह परेशानी ना आये। तो चलिए शुरू करते है।

भूलेख हिमाचल प्रदेश चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

1. himachal bhulekh वेबसाइट ओपन करें

bhulekh hp चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल भूलेख वेबसाइट में जाना है। आप यहाँ से डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर सकते है – Revenue Department, Government of Himachal Pradesh

2. जमीन का डिटेल भरकर सबमिट करें

जैसे ही हिमाचल प्रदेश का रेवेन्यू डिपार्टमेंट का वेबसाइट खुल जाए, सबसे पहले अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करना है। फिर जमाबंदी, खतौनी और खतौनी नंबर लिस्ट में से सेलेक्ट करना है। इसके बाद दिए गए कोड को भरकर सबमिट कर दें। डिटेल भरने की पूरी प्रोसेस को नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है। आप इसे ध्यान से देखकर डिटेल भरें और सबमिट करें।

bhulekh-himachal-pradesh-jamabandi

3. bhulekh hp नकल जमाबंदी देखें

अपने जमीन से सम्बंधित डिटेल भरकर सबमिट करने के बाद उस जमीन का जमाबंदी नक़ल स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। जमीन से सम्बंधित डिटेल को आप अच्छे से देख लें।

bhulekh-himachal-pradesh-jamabandi

4. जमाबंदी नक़ल डाउनलोड/प्रिंट करें

अब अपने जमीन का जमाबंदी नक़ल को आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हो। जिससे किसी भी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट कर सकेंगे। इसके लिए सबसे नीचे Save as PDF विकल्प को चुने।

bhulekh-himachal-pradesh-jamabandi

5. भूलेख हिमाचल प्रदेश चेक करें

जिस तरह हमने खतौनी नंबर से जमाबंदी नक़ल निकाल सकते है, ठीक उसी तरह खसरा नंबर के द्वारा भी इसे देख सकते है। इसके लिए जिला, तहसील और गांव चुने। फिर लिस्ट में खसरा सेलेक्ट करें और खसरा नंबर चुने। फिर कोड भरकर सबमिट कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

bhulekh-himachal-pradesh-jamabandi

इस तरह खसरा नंबर के द्वारा आप अपने खेत या प्लाट का जमाबंदी नक़ल प्राप्त कर सकते हो। चलिए अब शजरा नस्ब की प्रति निकालने की प्रोसेस जानते है।

हिमाचल प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

1.Bilaspur
2.Chamba
3.Hamirpur
4.Kangra
5.Kinnaur
6.Kullu
7.Lahaul
8.Mandi
9.Shimla
10Sirmaur
11Solan
12Una

Bhulekh Himachal Pradesh शजरा नस्ब ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें ?

  • 1. Revenue Department की वेबसाइट में जाइये – शजरा नस्ब निकालने के लिए भी हमें revenue department के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसका लिंक यहाँ दे रहे है – Revenue Department, Government of Himachal Pradesh
  • 2. भूलेख विवरण एंटर करें – वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अपना पहले की तरह अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट कर लीजिये। इसके बाद प्रति की किस्म विकल्प में शजरा नस्ब को चुने। फिर अपना नाम सर्च करें। इसके बाद कोड भरकर सबमिट कर दें। डिटेल भरने की पूरी प्रोसेस को नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है। इसे भी देखकर आप समझ सकते है –
हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब
  • 3. शजरा नस्ब हिमाचल प्रदेश देखें – डिटेल भरकर सबमिट करने के बाद आपके जमीन का शजरा नस्ब की प्रति स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप इसमें दिए गए डिटेल को अच्छे से देख सकते है।
हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब
  • 4. शजरा नस्ब की प्रति डाउनलोड/प्रिंट करें – किसी भी राजस्व सम्बन्धी डॉक्यूमेंट के साथ शजरा नस्ब की प्रति सबमिट करने के लिए इसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है। इसके लिए स्क्रीन पर Save as PDF का विकल्प दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब

इस तरह आप himachal pradesh के Chamba, Hamirpur, Kangra, Kinnaur, Kullu, Lahaul and Spiti, Mandi, Shimla, Solan और Una जिले का bhulekh jamabandi नक़ल ऑनलाइन निकाल सकते हो।

हिमाचल प्रदेश भूलेख विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

हिमाचल प्रदेश के भू अभिलेख विभाग से संपर्क करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं होआ पाया है। लेकिन आप उनके ऑफिसियल ईमेल पर संपर्क कर सकते हो। उनका ईमेल आई डी है – dlr-hp@nic[dot]in

इसके अलावा अगर आपके जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड में कोई त्रुटि हो, जिसमे सुधार की आवश्यकता हो तो अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करें। वहां सभी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाएगी।

महत्वपूर्ण वेब लिंक –

भू अभिलेख हिमाचल प्रदेशClick Here
भू नक्शा हिमाचल प्रदेशClick Here

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन कैसे निकाले ?

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

सारांश –

इस आर्टिकल में आपने जाना कि भूलेख हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन कैसे निकालते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। जमाबंदी नक़ल निकालने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Bhulekh himachal pradesh खसरा खतौनी, नकल जमाबंदी, शजरा नस्ब की प्रति डाउनलोड या प्रिंट करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें। खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भूलेख एवं भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी इस साइट पर प्रदान किया जाता है। इसलिए लैंड रिकॉर्ड देखने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें