किसके नाम पर कितनी जमीन है ऑनलाइन ऐसे देखें

kiske naam par kitni zameen hai : यहाँ हम किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी बताएँगे। अगर आप पता करना चाहते है कि किसके नाम कितनी जमीन है तब इसे ऑनलाइन देख सकते है। सभी राज्य के राजस्व विभाग ने आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध है। वहां पर online जमीन की जानकारी जैसे – भूलेख, भू नक्शा, खाता खतौनी नकल आदि रिकॉर्ड चेक कर सकते है। इसके साथ ही आप ये भी जान सकते है कि जमीन किसके नाम पर है। तो चलिए आपको सरल तरीके से बताते है कि किसके नाम कितनी जमीन है कैसे पता करें ?

आज के डिजिटल युग में ज्यादातर जानकारी ऑनलाइन मिल जा रहा है। जो पहले ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद मिलती थी, वो जानकारी अब घर बैठे ऑनलाइन फ्री में मिल जा रहा है। लेकिन अभी तक लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हम इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रहे है। तो चलिए अब सीधे पॉइंट पर आते है।

किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें ?

स्टेप-1 upbhulekh.gov.in को ओपन कीजिये

उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने भूलेख विवरण चेक करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल upbhulekh.gov.in उपलब्ध कराया है। सबसे पहले आप इस वेबसाइट में जाइये। या हमने यहाँ इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनें

जैसे ही यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाए, सबसे पहले आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है। उसके बाद तहसील और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें जहाँ का जमीन की जानकारी आप चाहते है।

select-janpad-tehsil-gram

स्टेप-3 खातेदार के नाम के द्वारा खोजें

अगले स्टेप में जमीन की जानकारी खोजने के लिए अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से आप खातेदार के नाम के द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद नीचे दिए गए कीबोर्ड में उस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर सेलेक्ट करें जिसके नाम की जमीन के बारे में आप जानना चाहते है। फिर खोजें बटन पर क्लिक करें।

search-jameen-malik

स्टेप-4 जमीन मालिक का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही उस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर खोजेंगे, नीचे उस नाम से सम्बंधित सभी व्यक्तियों की लिस्ट नीचे दिखाई देगा। इस लिस्ट में उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करें जिसके नाम पर जमीन कितना है उसे पता करना चाहते है। नाम सेलेक्ट करने के बाद उद्धरण देखें बटन पर क्लिक करें।

search-land-details

स्टेप-5 Captcha Code Verify कीजिये

अगले स्टेप आपको captcha code वेरीफाई करना होगा। यहाँ दिए गए स्क्रीन पर captcha code को निर्धारित बॉक्स में टाइप कीजिये और Continue बटन पर क्लिक कीजिये।

verify-captcha-code

स्टेप-6 उस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है देखें

जैसे ही captcha code वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर खाता विवरण खुल जायेगा। इसमें खातेदार का नाम खसरा संख्या के साथ उसके नाम कितनी जमीन है उसकी विवरण दिखाई देगा। जैसे – नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है इस व्यक्ति के नाम पर 1.0840 हैक्टर जमीन है।

kiske-naam-kitni-zameen-hai

राज्यवार चेक करें किसके नाम से कितनी जमीन है

इसी तरह आप आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल में भी किसके नाम पर कितनी जमीन है ये पता कर सकते है। नीचे इन सभी राज्यों का भूलेख वेबसाइट लिंक नीचे दे रहे है। आप इन वेबसाइट को ओपन करके देख सकते हो।

आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
असमयहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
हरियाणायहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
झारखंडयहाँ क्लिक करें
केरलयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
मणिपुरयहाँ क्लिक करें
उड़ीसायहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
तेलंगानायहाँ क्लिक करें
त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
पश्चिम बंगालयहाँ क्लिक करें

सारांश -:

किसके नाम पर कितनी जमीन है, ये देखने के लिए अपने राज्य की भूलेख वेबसाइट को ओपन करें। उसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम एवं गांव का नाम चुनें। फिर जिसके नाम से जमीन चेक करना है, उसका नाम सर्च बॉक्स में सर्च करना है। फिर नाम सेलेक्ट करके कॅप्टचा कोड वेरीफाई करें। जैसे ही कॅप्टचा कोड वेरीफाई होगा, जमीन की डिटेल्स खुल जाएगी। किसके नाम से कितनी जमीन है, यहाँ आप चेक कर सकते है।

किसके नाम पर कितनी जमीन है, ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अगर जमीन देखें में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

किसके नाम से कितनी जमीन है ये ऑनलाइन चेक करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप भू अभिलेख से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें