राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024

राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024 bhulekh rajasthan : राजस्व विभाग ने जमाबंदी खाता नकल ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत जमीन का भूलेख नकल घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इस आर्टिकल में भूलेख राजस्थान जमाबंदी खसरा नकल ऑनलाइन कैसे देखे, इसके बारे में स्टेप by स्टेप सरल भाषा में जानने वाले है। सो यदि आप राजस्थान में रहते है और कही ना कही खेती से जुड़े है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

जैसा कि हम सभी जानते है कि जब हमारे हमारी ज़मीन के विवरण जैसे भू अभिलेख जमाबंदी, खसरा आदि की जानकारी लेनी होती थी, तो उसके लिए हमे सरकारी दफ्तर जैसे पटवारी, लेखापाल के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन फिर भी ज़मीन का विवरण नही मिल पाता था।

लेकिन अब राजस्थान सरकार ने अपने यहां के लोगो को राहत देते हुए एक वेबसाइट पोर्टल तैयार किया है। जहां से राजस्थान का कोई भी नागरिक अपनी खेती की सभी जानकारी को घर बैठे ही देख सकता है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है। इसमें अपनी ज़मीन से जुड़े क़ागज़ात जैसे – खसरा, नकल, भूलेख, जमाबंदी देख सकते है। तो चलिये जानते है।

Bhulekh Rajasthan Jamabandi Online

जानकारीराजस्थान भूलेख जमाबंदी (Rajasthan bhulekh jamabandi)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यराजस्थान (Rajasthan)
विभागराजस्व विभाग राजस्थान
लाभफ्री भूलेख जमाबंदी चेक
आधिकारिक वेबसाइटapnakhata.rajasthan.gov.in

भूलेख राजस्थान जमाबंदी खाता नकल चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

1. apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें

bhulekh rajasthan ऑनलाइन चेक करने के लिए या अपने खेत जमीन या प्लाट का जमाबंदी नकल ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की Official Portal राजस्थान वेबसाइट को ओपन करना है। इसलिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – apnakhata.raj.nic.in

2. अपना जिला का नाम चुनें

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद राजस्थान का मैप ओपन हो जायेगा। यहाँ जिस भी जिले का भूलेख विवरण चेक करना हो उसे सेलेक्ट करें। जैसे – हमने एक जिला बीकानेर को सेलेक्ट किया।

bhulekh-rajasthan

3. अपने तहसील का नाम सेलेक्ट करें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों की लिस्ट आएगा। यहाँ दिए गए मैप में अपने तहसील को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhulekh-rajasthan

4. अपना गांव सेलेक्ट करें

जैसे ही तहसील सेलेक्ट करेंगे, अगले स्टेप में उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गॉंव की लिस्ट ओपन हो जायेगा। यहाँ अपने गांव को सेलेक्ट करें। राइट साइड में दिए गए सर्च बॉक्स के द्वारा गांव सर्च भी कर सकते है।

भूलेख-राजस्थान

5. खाता संख्या सेलेक्ट करें

जमाबंदी नक़ल चेक करने के लिए विकल्प चुनें ऑप्शन में खाता से ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद खाता संख्या चुनें। फिर चयन करें के विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

भूलेख-राजस्थान

6. bhulekh rajasthan चेक करें

जैसे ही खाता संख्या सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर जमाबंदी नकल ओपन हो जायेगा। यहाँ खसरा विवरण, रकबा विवरण, भूमि वर्गीकरण की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगा। इसमें आप खाता नकल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है।

भूलेख-राजस्थान

7. नाम से भूलेख राजस्थान चेक करें

खाता संख्या के अलावा खसरा संख्या या नाम से भी जमाबंदी नकल चेक किया जा सकता है। इसके लिए विकल्प चुनें ऑप्शन में खसरा से या नाम से ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

भूलेख-राजस्थान

Rajasthan bhulekh जमाबंदी एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसकी अक्सर कही ना कही सरकारी काम काज में जरूरत पड़ती रहती है। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तब ब्राउज़र मेनू में Print ऑप्शन को सेलेक्ट करके इसे आप PDF फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

सारांश –

भूलेख राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। अब लिस्ट में अपने जमीन का खाता संख्या चुनें। इसके बाद जमीन का जमाबंदी नकल खुल जायेगा। यहाँ आप अपना भू अभिलेख चेक या डाउनलोड कर सकते है।

Bhu Naksha Rajasthan | भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करे

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

Bhulekh Rajasthan से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 राजस्थान E – Dharti की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

अपना खाता नकल ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए राजस्थान राजस्व विभाग ने ऑफिसियल वेब पोर्टल E – Dharti उपलब्ध है। इसका वेब एड्रेस है – apnakhata.raj.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर आप जमाबंदी नकल निकाल सकते हो।

प्रश्न 02 राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन कैसे निकाले ?

खेत प्लाट या किसी भी जमीन का राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए E – Dharti ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। फिर अपना जिला, तहसील, गांव एवं खाता खसरा संख्या से खाता नकल प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 03 अपने नाम से जमाबंदी खाता नकल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

आप अपने नाम से भी बहुतआसानी से जमाबंदी खाता नकल प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए apna khata ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। फिर विकल्प चुनें ऑप्शन में नाम से विकल्प को सेलेक्ट करें।

प्रश्न 04 राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके खेत या जमीन से सम्बंधित दिए गए जमाबंदी रिकॉर्ड में कोई त्रुटि हो या इससे सम्बंधित आपकी कोई समस्या हो तब तहसील कार्यालय में संपर्क करें। आपकी समस्या को सुलझाने के लिए वहां अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गए है।

भूलेख राजस्थान जमाबंदी चेक और डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। अब आप बहुत आसानी से राजस्थान खाता नकल जमाबंदी रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीद करता हूँ कि राजस्थान भूलेख से सम्बंधित जानकारी आपको उपयोगी रही होगी। यदि आपको जमाबंदी खाता नकल देखने मे कोई परेशानी हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पुरी सहायता करेगी।

Bhulekh जमाबंदी की नकल rajasthan ऑनलाइन कैसे देखे इसकी जानकारी हमारे सभी राजस्थान वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी उन्हें भी व्हाट्सएप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें। जिससे उन्हें भी खाता नकल प्राप्त करने में आसानी हो। Thank You !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

36 thoughts on “राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024”

  1. Sir ji , humari purvaj jamin hai , lekin mere father – mother ki death bachpan me ho gai thi, confirm nhi kr pa raha hu , or nhi janmin k document hai , sb Bolte hai apki jamin hai , kese pata kru ki humare janmin majood hai , or kese apni davedari pesh kru ,,

    Reply
    • आप जिनके नाम पर जमीन है उनके नाम की जमीन सर्च करें। पता करें कि क्या वो जमीन अब भी आपके पूर्वज के नाम है या नहीं।

      Reply
  2. शिव श्री जगदीश के टाइम की पूरी जमीन का हिसाब वह कान्हा कुशवाहा की टाइम का हिसाब कितनी जमीन थी मेरे पास

    Reply
    • सर, आप भूलेख रिकॉर्ड में इसे चेक कर सकते है।

      Reply
  3. जमाबंदी में दिए गए नक्शे से किसी खेत का परिमाप और उसका क्षेत्रफल कैसे निकाला जा सकता है

    Reply
    • जमीन का पुराना रिकॉर्ड आपको राजस्व कार्यालय से मिल जायेगा।

      Reply
  4. मुझे जमीन का पुराना रिकॉर्ड 1915 का पुराना रिकॉर्ड बांसवाड़ा जिला कुशलगढ़ तहसील पोस्ट बस्सी गांव सुनारिया खसरा संख्या 231 232 का रिकॉर्ड कहां पर मिलेगा

    Reply
  5. Sir hamare purane sattlment ke nakse or naye sattlment k naksh m anter h.or hamare naye sattlment nakse m rasta show ho raha h jo kisi dusre k name par h to sir hame kya karna chahiye. Or aap y b bataiye ki kya hum purane sattlment k nakse se jamin ko napwa sakte h ya nahi.

    Reply
  6. महाजन बीकानेर में मुरबा न॔ . व बिगा न॔. कैसे प्राप्त करें। पटवारी नहीं बताते।

    Reply
    • सर आप राजस्व कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। पटवारी की ड्यूटी है कि आपकी मदद करें। आप उसकी शिकायत उच्च अधिकारी से कीजिये।

      Reply
    • सर इस स्थिति में आपको राजस्व कार्यालय से नक्शा निकलवाना होगा।

      Reply
    • सर ऐसी स्थिति में आपको राजस्व विभाग से निकलवाना होगा। तहसील की लिस्ट वही से अपडेट होता है इसलिए इसके सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारी से बात कीजिये।

      Reply
  7. sir/madam i am a student of planning and currently working on Bharatpur’s landuse pattern and i require the circler rate of the whole district tehsil-wise, but i coudn’t find it, can i get a consolidated report of the circle rate prevalent. kindly help.

    Reply
  8. Sar g mi Sachin village bada gam baretha thasel maniya jila Dholpur ka hu mere father name jaypal singh ki deth ho cuki he mere garbale bolte ki aap ki jamin nhi he kese pta kru ki jamin he ya nhi tab hum nabalig the

    Reply
  9. बारां जिले में किशनगंज तहसील कब तक ऑनलाइन हो जायेगी?

    Reply
    • नितेश, क्या आपका तहसील का जमाबंदी उपलब्ध नहीं है ?

      Reply
  10. Sir me achrol rajsthan se hu meri dadi ji ki jamin shastri nagar me h meri dadi ji ne kisi ko patta banane ko kaha tha or unhone ek khali kagaj par meri dadi ke thumb bhi lagaya tha ab vo hame patta nahi dikate to me apni dadi ki jamin kaise dekhu sir mere pass kuch bhi information nahi h patte ke bare me sir please help me muje ek bar dekhna h patta kiske nam h

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें