खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा khasra number se zameen ka naksha : खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ये नक्शा ही ये दर्शाता है कि किसकी जमीन कहाँ तक है और किस आकार का है। राजस्व सम्बंधित कार्यों में इस नक्शा की जरूरत हमेशा पड़ती है। पहले जब हमें इसकी नकल चाहिए होता था तब राजस्व कार्यालय या सम्बंधित हल्का के अधिकारी के पास जाते थे। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन हो चुका है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से खसरा नंबर से जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकता है।

डिजिटल इंडिया के तहत आज बहुत सी सरकारी सुविधाएँ ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें राजस्व विभाग की सुविधाएँ भी शामिल है। ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध करवाने के लिए सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने अपना अपना ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर आप खसरा नंबर के द्वारा अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

khasra-jamin-naksha

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें ?

  • सबसे पहले भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करें।
  • अपने जिला, ब्लॉक/तहसील, हल्का एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  • मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें।
  • मैप रिपोर्ट ऑप्शन को चुनें।
  • जमीन का नक्शा देखें।
  • अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करें।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को ओपन करना है। इसके बाद अपने राज्य की भू नक्शा वेबसाइट पर जाना है। जैसे – अगर आप राजस्थान राज्य से है तब bhunaksha.raj.nic.in में जाइये। अन्य सभी राज्यों का भू नक्शा वेबसाइट नीचे टेबल में मिलेगा।

स्टेप-2 भू नक्शा वेबसाइट खुल जाने के बाद डिटेल्स सेलेक्ट करना है। सबसे पहले अपने जिला नाम चुनें। इसके बाद तहसील का नाम, RI का नाम, हल्का का नाम एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें।

khasra-jamin-naksha

स्टेप-3 जैसे ही अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, उस गांव का नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। अब ऊपर सर्च बॉक्स में खसरा नंबर भरकर सर्च करें। या सीधे नक्शा में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कर सकते है।

khasra-jamin-naksha

स्टेप-4 जैसे ही अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, उस जमीन का plot info खुल जायेगा। यहाँ जमीन मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल के साथ अन्य विवरण मिलेंगे। जमीन का नक्शा देखने के लिए Nakal विकल्प को चुनें।

khasra-jamin-naksha

स्टेप-5 जैसे ही Nakal विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए खसरा नंबर का नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप अपने जमीन से सम्बंधित विवरण एवं नक्शा की नक़ल देख सकते हो।

खसरा-जमीन-नक्शा

स्टेप-6 आप भू नक्शा नक्शा की नक़ल को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए बाएं साइड में Show Report PDF ऑप्शन को चुनें। इसके बाद नक्शा को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

खसरा-जमीन-नक्शा-डाउनलोड

राज्यवार खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक करें

इस तरह राजस्थान में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाल सकते है। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों के निवासी भी अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त कर सकते है। नीचे टेबल में हमने सभी राज्यों का भू नक्शा वेबसाइट लिंक दिया है। आप अपने राज्य के नाम के आगे दिए गए लिंक को सेलेक्ट करके खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देख सकते है।

राज्य का नामखसरा नंबर से जमीन का नक्शा
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनें। फिर नक़्शे में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें। इस तरह आप अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

जमीन का खसरा नंबर कैसे मिलेगा ?

अपने जमीन का खसरा नंबर प्राप्त करने के लिए जमीन का कागजात चेक करें। उसमें आपके जमीन का खसरा नंबर दिया रहेगा। इसके साथ ही आप भूलेख की वेबसाइट से ऑनलाइन किसी भी जमीन का खसरा नंबर निकाल सकते है।

जमीन का नक्शा देखने के लिए कितना पैसा लगता है ?

ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने की सुविधा सरकार की वेबसाइट पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। आप खुद से अपने जमीन का नक्शा चेक कर सकते है। इसके साथ ही पीडीएफ फॉर्मेट में नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते है।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का भू नक्शा बहुत आसानी से निकाल पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या भू नक्शा से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Khasra number se zameen ka naksha निकालने की जानकारी हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प पर शेयर करें। इससे अन्य लोगों को भी नक्शा डाउनलोड करने में आसानी होगी। अगर भूलेख, भू नक्शा, खसरा खतौनी से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाना चाहते हो तब गूगल पर bhulekhbhunaksha.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

17 thoughts on “खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन”

  1. मेरा नाम मनीराम S/O बक्सा राम जी डुकियाॅं डुकियों कि ढाणि ( हनुमानगर ) खारियाॅं खगाॅंर जिला जोधपुर राज्य: राजस्थान पिन कोड़ नं: 342606

    Reply
  2. Sir pacl compay seTamilnadu rajy keNamakkal jila keVallavnthi Nadu Village plat hai jiska Kasara no275/A1A
    hai.plat no/146, Allotment latter nam275/A1A and Agreemeents no3-4/853234. 12-04.2005 kaAllou huaa hai

    Reply
  3. Sir tahseel me Plat ka namantarad kab hota he jabbhi tahseel me pata karo hamesa yahi bola jata he ki abhi namantarad nahi ho raha he kya iski koi date fix hoti he kya

    Reply
    • नहीं सर नामांतरण की कोई डेट फिक्स नहीं होती। किसी कारण वश राजस्व विभाग इस पर रोक लगा देती है तब बात अलग है। क्या तहसील ऑफिस में आपने इसका कारण पूछा है ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें