झारखण्ड भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024

झारखण्ड भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 bhu naksha jharkhand : झारखंड राजस्व विभाग ने भु नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत या जमीन का नक्शा मैप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से प्राप्त कर सकेंगे। नक्शा प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है लेकिन इसी प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण हमारे अधिकांश झारखण्ड के निवासी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस आर्टिकल में हम स्टेप by स्टेप आसान भाषा में बताएँगे कि अपने जमीन का नक्शा मैप ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते है ?

किसी भी खेत, प्लाट या जमीन का भूलेख और भू नक्शा विवरण बहुत महत्वपूर्ण होता है। किसके नाम कौन सी जमीन है ये भूलेख में ही पता लगता है। पहले इसकी जानकारी सरकारी दफ्तर में ही मिल पाता था। लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भू नक्शा डिटेल देख सकते है। झारखण्ड राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमीन भू नक्शा झारखंड कैसे निकालना है ? चलिए इस आर्टिकल में आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी बताते है।

Bhu Naksha Jharkhand Online

जानकारीझारखण्ड भू नक्शा (jharkhand bhu naksha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यझारखंड (jharkhand)
विभागराजस्व विभाग झारखण्ड
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटjharbhunaksha

भू नक्शा झारखण्ड चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 jharbhunaksha.nic.in को ओपन करें

bhu naksha jharkhand ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये और भू नक्शा देखने की वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in जाइये। या आप यहाँ से भी डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर सकते है – Bhu-Naksha (भु-नक्शा)

स्टेप-2 अपना जिला, सर्किल, हल्का और मौजा चुने

जैसे ही भू नक्शा का वेबसाइट खुल जाए, लेफ्ट साइड में डिटेल बॉक्स दिखाई देगा। इसमें सबसे पहले अपना जिला चुनिए। फिर सर्किल, हल्का और अपना मौजा भी सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-jharkhand

स्टेप-3 मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनिये

अपना मौजा सेलेक्ट करने के बाद उस मौजा का भू नक्शा स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस नक़्शे में आपको अपने खेत, प्लाट या जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या सर्च बॉक्स में खसरा नंबर भरकर सर्च भी कर सकते है।

bhu-naksha-jharkhand

स्टेप-4 प्लाट की इनफार्मेशन चेक करे

जैसे ही अपने जमीन का खसरा नंबर चुनेंगे, लेफ्ट साइड में plot info आएगा। यानि उस खसरे का पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें चेक कर लें कि जिस खसरा नंबर को आपने चुना है उसका डिटेल सही है या नहीं।

भु नक्शा झारखण्ड

स्टेप-5 Map Report विकल्प में जाइये

Plot info चेक करने के बाद सबसे ऊपर Map Report का विकल्प मिलेगा। अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

भु नक्शा झारखण्ड

स्टेप-6 Bhu Naksha Jharkhand चेक करें

जैसे ही Map Report पर जायेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस भूमि नक़्शे में सभी विवरण मौजूद रहेंगे। जैसे- नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या इत्यादि। नीचे स्क्रीनशॉट में भी इसे देख सकते है –

भु नक्शा झारखण्ड

स्टेप-7 झारखण्ड भू नक्शा डाउनलोड करें

भूमि नक्शा  झारखंड का प्रिंट आउट घर में होने से राजस्व संबंधी बहुत से कार्यों में उपयोग कर पाएंगे। पहले हल्का के पटवारी के पास इसे निकलवाना पड़ता था। लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन स्वयं ही निकाल सकोगे। भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए स्टेप-6 में जब भूमि नक्शा स्क्रीन पर खुल जाए तब कीबोर्ड में Ctrl +P बटन प्रेस करना है। या ब्राउज़र में Print विकल्प को भी सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद save as pdf विकल्प को सेलेक्ट करके उस भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते है –

bhu-naksha-jharkhand-download-print

भु नक्शा झारखण्ड चेक एवं डाउनलोड करने के लिए ये वीडियो देखें

भु नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी ऊपर स्क्रीनशॉट के माध्यम से में बताया गया है। वैसे ये वीडियो देखना जरुरी नहीं है लेकिन भू नक्शा निकालने में अगर आपको कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे वीडियो को भी जरूर देखें। इसमें लाइव बताया गया है हम अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे कर सकते है – How to check bhu naksha Jharkhand online

झारखण्ड के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

गढवा – Garhwaसिमडेगा – Simdega
पलामू – Palamuराँची – Ranchi
लातेहार – Lateharखुटी – Khunti
चतरा – Chatraपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
हजारीबाग – Hazaribaghसराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
कोडरमा – Kodermaपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
गिरीडीह – Giridihजामताड़ा – Jamtara
रामगढ़ – Ramgarhदेवघर – Deoghar
बोकारो – Bokaroदुमका – Dumka
धनबाद – Dhanbadपाकुड़ – Pakur
गुमला – Gumlaगोड्डा – Godda
लोहरदग्गा – Lohardagaसाहिबगंज – Sahebganj

सारांश –

भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in में जाना है। इसके बाद अपना जिला,सर्किल, हल्का और मौजा सेलेक्ट कीजिये। फिर स्क्रीन पर उस मौजा का मैप दिखाई देगा, इसमें अपने जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट कीजिये। अब यहाँ Map Report ऑप्शन पर को सेलेक्ट करने के बाद उस जमीन का नक्शा खुल जायेगा। यहाँ ब्राउज़र मेनू प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके भू नक्शा चेक या डाउनलोड कर सकते है।

अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का कागज कैसे निकाला जाता है

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

Bhu Naksha Jharkhand से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 झारखण्ड का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकालते है ?

अपने खेत या प्लाट का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in पर जाना है। यहाँ अपने जमीन का खसरा क्रमांक के द्वारा भू नक्शा निकाल सकेंगे।

प्रश्न 02 अपने खेत का नक्शा डाउनलोड कैसे करे ?

अपने खेत का नक्शा डाउनलोड करने के लिए राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपने खेत का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करके नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।

प्रश्न 03 जमीन का नक्शा नहीं मिल रहा है क्या करें ?

आपके नाम की जमीन का नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल पा रहा है इसका मतलब डाटा अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके लिए आप तहसील कार्यालय में संपर्क करें।

प्रश्न 04 मोबाइल पर भू नक्शा कैसे निकालते है ?

इसके लिए अपने मोबाइल की वेब ब्राउज़र में jharbhunaksha.nic.in ओपन करना है। इसके बाद अपना जिला तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त कर सकते हो।

प्रश्न 05 झारखण्ड भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल पा रहा है या उसमे किसी प्रकार कोई त्रुटि हो तो सम्बंधित सरकारी अधिकारी या तहसील कार्यालय में संपर्क करें। भू अभिलेख से सम्बंधित समस्या का सुधार कार्य वही हो पायेगा।

Bhu Naksha Jharkhand 2024 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने जमीन का नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों, झारखण्ड भु नक्शा निकालने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही हो या अपने जमीन का नक्शा नहीं निकाल पा रहे हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। नक्शा निकालने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

भु नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की जानकारी हमारे झारखण्ड के किसान भाइयों और सभी निवासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें शेयर जरूर करें। ताकि वे भी बहुत आसानी से अपने जमीन का भू नक्शा निकाल सकें। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

51 thoughts on “झारखण्ड भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024”

  1. Hmare Dada &Dadi ji ke Name se hai
    Lal parcha hai Jo nakal nikalna
    Wala hai and online Rashid nikalna hai
    Please procees btaye

    Reply
    • जैसे यहाँ हमने बताया है वैसे ही मोबाइल पर प्रोसेस फॉलो करना है।

      Reply
    • सर कभी कभी साइट में एरर की वजह से ऐसी समस्या आ जाती है। अभी आप चेक कीजिये।

      Reply
  2. जब झारखंड का भूनकशा खोलने के बाद जिला dhanbad डालने के बाद अनचल पर कलीक करते है तो Dhanbad सरकल Mauza 46 का भूनकशा नहीं आता हैं तो क्या करें।

    Reply
    • सर इसका मतलब उस मौजा का नक्शा ऑनलाइन नहीं हुआ होगा। आप राजस्व विभाग से भी नक्शा निकलवा सकते है।

      Reply
    • सर राजस्व विभाग में पता लगेगा कि ये अंचल ऑनलाइन क्यों नहीं हुआ है।

      Reply
  3. जब झारखंड का भूनकशा खोलने के बाद जिला पलामू डालने के बाद अनचल पर कलीक करते है तो हुसैनाबाद सरकल नहीं आता हैं तो क्या करें।

    Reply
    • क्या आपका सर्किल किसी ने सर्किल में मर्ज हुआ है ? ये आप तहसील कार्यालय से पता कर सकते है।

      Reply
  4. sar nikal nahi raha hai bhu naksa jharkhand ka kiya karna hai kaesa karna hai help kiji thoda thanks you sar sated jharkhand disstri serikela kharsawan p.o raidhi village silpingda

    Reply
    • Ruidas sardar जी क्या आपने इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो किया है ?

      Reply
  5. are yr ya kaisa page haan jaha jharkhand ka open hi ni ho raha tbse 50 bar try kar chuke.na place na kuch likhne ka option aa raha.aise kaise dkhe bolne ko online bol diya but kuch show hi ni ho raha online.

    Reply
    • swati जी ये सरकारी वेबसाइट है। इसमें सर्वर प्रॉब्लम अक्सर आती ही रहती है जिसके कारण वेबसाइट ओपन नहीं होता। इसे ठीक होने में समय लगता है उसके बाद आप भू नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे।

      Reply
      • झारखंड की भू-नक्सा वेबसाइट क्यों खुल नहीं रही है??
        मैंने कितने बार कोशिश की, एक बार भी नहीं खुली

        Reply
        • सुरज अभी साइट में कुछ प्रॉब्लम है ,,जैसे ही ठीक होगा आप चेक कर पाएंगे।

          Reply
  6. Ranchi aanchal sahar mauja siram me hamari jamin hai khatiyan ki copy ke liye aplay kiya lekin jawab me aaya khatiyan fata huwa hai
    Karmchari ke pass bhi nahi hai
    रिकॉर्ड रूम me fata huwa hai to kripa karke aur koi wikalp sujhaav de

    Reply
    • सर आप राजस्व विभाग के उच्च कार्यालय में इसके सम्बन्ध में बात कीजिये। क्योंकि वही इसे फिर से ठीक कर सकते है।

      Reply
  7. dhanbad, baghmara , halka 3, 228 not available.
    from where i can get 228 bowakaln naksha, please suggest.

    Reply
      • सर ये govt. वेबसाइट है, इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा इसकी सही जानकारी आपको झारखण्ड के राजस्व विभाग कार्यालय से पता लगेगा।

        Reply
  8. May sanjay kumar singh apna mobile se bhu naksha nekal leta hu leken jharkand ka so ne kar rah hai Key kare may jharkand ka rane wala hu

    Reply
    • संजय जी आप एक बार कंप्यूटर में try कीजिये। मोबाइल में कई बार प्रॉब्लम आती है।

      Reply
    • सुधीर क्या आप भू नक्शा नहीं निकाल पा रहे है ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें