उत्तराखंड भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024

उत्तराखंड भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 bhu naksha uttarakhand : यहाँ हम जानेंगे कि bhunaksha uttarakhand (UK) Map चेक और डाउनलोड कैसे करें ? राजस्व विभाग भू नक्शा उत्तराखंड प्राप्त करने की सुविधा प्रदान किया है। खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। रजिस्ट्री, किसान क्रेडिट कार्ड, डायवर्सन एवं अन्य सभी किसान योजनाओं में इसकी कॉपी मांगी जाती है। हमारे बहुत से किसान भाई ज्यादा पढ़ें लिखें नहीं होने से सरकारी दफ्तर में परेशान होते रहते है। जैसे जमीन का नक्शा या खाता विवरण निकलवाना हो तब निर्धारित प्रोसेस की जानकारी नहीं होने से इधर उधर भटकते रहते है।

Uttarakhand bhu naksha कैसे प्राप्त कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी आगे बताया गया है। जिससे हमारे किसान भाइयों एवं अन्य सभी उत्तराखंड के निवासियों की थोड़ी मदद मिल सकें। तो चलिए शुरू करते है।

Bhu Naksha Uttarakhand Online

जानकारीउत्तराखंड भू नक्शा (Uttarakhand bhu naksha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यउत्तराखंड (Uttarakhand)
विभागराजस्व विभाग उत्तराखंड
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.uk.gov.in

भू नक्शा उत्तराखंड चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 bhunaksha.uk.gov.in को ओपन करें

bhu naksha uttarakhand चेक करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में bhunaksha.uk.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे उत्तराखंड भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – bhu naksha

स्टेप-2 जिला, तहसील और गांव का नाम चुनें

भू नक्शा की वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले यहाँ अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपने तहसील का नाम चुनें। इसके बाद अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना है।

bhu-naksha-uttarakhand

स्टेप-3 मैप में जमीन का खसरा नंबर चुनें

अब आपके गांव का मैप खुल जायेगा। यहाँ आप जिस जमीन का भू नक्शा चेक या डाउनलोड करना चाहते है, उस जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

bhu-naksha-uttarakhand

स्टेप-4 Map Report विकल्प को चुनें

जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद उस जमीन की डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी। भू नक्शा प्राप्त करने के लिए यहाँ सबसे नीचे Map Report विकल्प को सेलेक्ट करना है।

bhu-naksha-uttarakhand

स्टेप-5 bhu naksha uttarakhand चेक करें

जैसे ही मैप रिपोर्ट विकल्प को चुनेंगे, स्क्रीन पर भू नक्शा शजरा रिपोर्ट खुल जायेगा। यहाँ आप अपने जमीन का भू नक्शा चेक कर सकते हो।

bhu-naksha-uttarakhand

स्टेप-6 Show Report PDF को चुनें

अब लेफ्ट साइड मेनू में आपको Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा। भू नक्शा नकल को डाउनलोड करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bhu-naksha-uttarakhand

स्टेप-7 भू नक्शा उत्तराखंड डाउनलोड करें

इसके बाद स्क्रीन पर भू नक्शा का पीडीएफ रिपोर्ट खुल जायेगा। यहाँ ऊपर आपको डाउनलोड और प्रिंट का दो विकल्प दिखाई देगा। इसमें से डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करके जमीन का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हो।

bhu-naksha-uttarakhand

Uttarakhand Bhu Naksha Offline कैसे प्राप्त करें ?

UK bhunaksha ऑफलाइन यानि तहसील कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। वहां सम्बंधित अधिकारी नियुक्त किये गए है जो भूलेख नक्शा से सम्बंधित सभी कार्यों में आपकी मदद करेगा।

  • सबसे पहले अपने तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग में जाइये।
  • फिर भू नक्शा प्राप्त करने हेतु निर्धारित आवेदन तैयार करें।
  • आवेदन में जमीन का खसरा / गाटा संख्या जरूर अंकित करें।
  • फिर आवेदन में अपना हस्ताक्षर करके सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के बाद विभाग द्वारा तय समय सीमा में आपको भू नक्शा कॉपी प्रदान कर दिया जाता है।

इस तरह तहसील ऑफिस में आवेदन करके अपने जमीन का नक्शा भू अभिलेख नकल प्राप्त कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन उत्तराखंड भूलेख निकालना चाहते है तब नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िये –

उत्तराखंड के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा प्राप्त कर सकेंगे –

1Almora
2Bageshwar
3Chamoli
4Champawat
5Dehradun
6Haridwar
7Nainital
8Pauri Garhwal
9Pithoragarh
10Rudraprayag
11Tehri Garhwal
12Udham Singh Nagar
13Uttarkashi

सारांश –

भू नक्शा उत्तराखंड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए bhunaksha.uk.gov.in वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें। अब मैप रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद जमीन का भू नक्शा खुल जायेगा। इसे आप चेक या डाउनलोड कर सकते है।

Bhulekh Uttarakhand (UK) | भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी खोजें

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का कागज कैसे निकाला जाता है

उत्तराखंड भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 Bhu Naksha Uttarakhand कैसे प्राप्त करें ?

खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा प्राप्त करने के लिए तहसील ऑफिस में जाना है। इसके बाद सम्बंधित अधिकारी के समक्ष निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना है। फिर तय सीमा के बाद आपको नक्शा नकल प्रदान किया जायेगा।

प्रश्न 02 Uttarakhand Bhu naksha Online Download कैसे करें ?

अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड राजस्व विभाग ने ऑनलाइन भू नक्शा प्राप्त करने के लिए bhunaksha.uk.gov.in वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करके भू नक्शा निकाल सकते है।

प्रश्न 03 Bhulekh Uttarakhand Khasra Khatauni ऑनलाइन कैसे निकाले ?

आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का भूलेख विवरण खसरा खतौनी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in पर विजिट करना है। फिर Public ROR विकल्प को सेलेक्ट करके खसरा खतौनी निकाल सकते है।

प्रश्न 04 उत्तराखंड Land Record से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड जैसे खसरा खतौनी नहीं मिल रहा है या इससे सम्बंधित आपकी कोई भी समस्या हो तब तहसील ऑफिस के सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के पास संपर्क करें।

Bhu Naksha Uttarakhand (UK) Map 2024 कैसे प्राप्त करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। ऑनलाइन भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न को भी क्लियर किया गया है। उम्मीद है कि uk bhu naksha से सम्बंधित ये जानकारी आपको पसंद आया हो। Friends, उत्तराखंड भू नक्शा से सम्बंधित आपकी कोई समस्या हो या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए। सटीक जवाब के साथ हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

भू नक्शा उत्तराखंड से सम्बंधित जानकारी हमारे सभी UK वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करना ना भूलें। जिससे हमारे किसान भाइयों को एवं अन्य सभी लोगों को थोड़ी मदद मिल सकें। Thank You !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

33 thoughts on “उत्तराखंड भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024”

  1. सर खतौनी में मेरा नाम मिस्टेक हुआ है केसे सुधार करे अगर कोई ऑनलाइन प्रोसेस या ऑफ लाइन राय दे…

    Reply
    • हाँ सर, आप राजस्व विभाग में इस हेतु आवेदन करें। दस्तावेज चेक करने के उपरांत नाम सही हो जाता है।

      Reply
  2. सर हमारे ताऊ ने पापा से मेहगी जमीन अपने नाम बेनावा करा लिया है और सस्ती जमीन पापा के नाम कर दी है 8 फरवरी 2021 को सर दोनो बेनावे केनसील हो सकते है

    Reply
    • सर, कैंसिल के संबंध में आप रजिस्ट्री ऑफिस में पता करें। हाँ एक निर्धारित समय के अंदर रजिस्ट्री कैंसिल हो जाती है।

      Reply
    • वर्मा सर, ऐसी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होती है। आप राजस्व कार्यालय से इसे प्राप्त कर सकते है।

      Reply
  3. Kaise malum chalega ki jis jhasre ki regisrery karni hai vo sahi hai ? Aur coordinates se khasra no. Match kyon nahi ho raha hai…?

    Reply
    • महेश अगर आपको जमीन की सभी रिकॉर्ड की जाँच करवानी है तब किसी अच्छे वकील को फीस देकर चेक करवा सकते है। वो आपको जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – जमीन किसी लफड़े में फंसा तो नहीं है, जमीन पर कोई विवाद तो नहीं चल रहा है आदि जानकारी चेक करके आपको बता देगा।

      Reply
  4. 1- bigwara ki khata khatoni online nahi nikal rahi hai or nahi online so kar rahi hai…..
    2- 143 bhi nahi ho rahi hai jamin ki….

    Reply
  5. I have purchased a land from SC and i was not aware this provision, now somebody complain about it. What will happen now ? I have given money to seller.. Can SC not sell the land ? What is the whole procedure and rule of purchasing land of reserved category.

    Reply
    • Sir, please talk to a good lawyer in this regard. Because only the lawyer can provide you the correct information by looking at the papers.

      Reply
  6. कोई सरकारी भूमि खाद गढ्डों के लिए आरक्षित कि गई हो 1962की चकबंदी की बाद तो क्या वो भूमि बंजर हो सकती है
    और उसमे प्रधान पानी कि टंकी का प्रस्ताव पास करा सकता है क्या
    जिसमे उन। गढ्डों में कोई रास्ता बी नहीं हो
    मेड पे को पैदल पैदल चलके कूड़ा खाद डालते हो

    Reply
  7. उत्तराखंड सरकार भू-लेख नक्शा के वेबसाईट कब खोलेगी अब तक तो अपडेट पूरा हो गया होगा।

    Reply
  8. Sir mene ek jamin kharidi uski do bat ragistary ki dusri me khet wa khata sankhya pahli se alag hai dono khe sankya aas pass hai dono vikreta ka hai isme koi pareshani hogi?

    Reply
    • नहीं सर, लेकिन आप अच्छे वकील से दस्तावेज दिखाकर सलाह जरूर ले।

      Reply
  9. सर मैैैैनेे मार्च 2019 में राज्य – देहरादून, जिला – देहरादून, तहसील- विकाश नगर जगह सु्द्धेेावाला खसरा न० 719ख में जमीन लिया पर अभी तक दाखीला नही आया। 07.10.2020 को सूचना प्राप्‍त करने का आवेदन पत्र पर उत्‍तर दर्ज है आया है।
    कृृृृपय उचित जानकारी दें ।

    Reply
    • प्रकाश जी, दाखिला के लिए आप राजस्व विभाग के कार्यालय या सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।

      Reply
  10. sir, maine ek jmin khridi thi, wo jin st sc ki thi, usne permission lene ke baad wo jmin bechi , jan 2020 me uska regirtry hua pr abhi tk uska dakhila kharij nai hua tha ,jb maine thsildar se ptwari ki eport kri to wo guse me aake galat report likhkr chla gya ,ab mian kya krun ?

    Reply
    • amit जी, आप नए तहसील दार से मिलकर अपनी समस्या बताएं। अगर वे भी सही काम करने से मना कर रहे है तब आप न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते है।

      Reply
  11. सर मेरे गाँव का तो अभी खाता खतौनी भी अभी अपडेट नही हुई हे।

    राज्य – देहरादून, जिला – देहरादून, तहसील- विकाश नगर जगह सेंट्रल हाफ टाउन
    किर्प्या आप इस सम्बंध में मेरी कुछ मदत कर सकते हो।

    Reply
    • राजेश जी, खाता खतौनी अपडेट करवाने के लिए राजस्व विभाग कार्यालय में संपर्क कीजिये। वहां सम्बंधित अधिकारी ही इसमें अपडेट कर सकेंगे।

      Reply
  12. I want BHUNAKSHA OF MY AGRICULTURE LAND LOCATED IN VILLAGE GHAMOLO AND PARTLY IN VILLAGE CHARBA ,SAHASPUR TEHSIL-VIKASNAGAR Distt. DEHRADOON. UTTARAKHAND. HOW TO GET ONLINE BHUNAKSHA.

    Reply
  13. How I can get my agriculture land BHUNAKSHA , LOCATED AT village GHAMOLO, SAHASPUR, TEH- VIKASNAGAR, distt. DEHRADUN ONLINE.Offline it can be obtained from TEH- VIKASNAGAR.

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें