पंजाब भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024

पंजाब भू नक्शा 2024 bhu naksha punjab : यहाँ हम जानेंगे कि bhunaksha punjab online cadastral map चेक कैसे करें ? राजस्व विभाग ने भू नक्शा पंजाब डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत जमीन का नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकेगा। नक्शा प्राप्त करने के लिए jamabandi punjab की official website में विजिट करना है। फिर अपना district, tehsil & village सेलेक्ट करके map check कर सकेंगे।

लेकिन बहुत से लोगों को भू नक्शा मैप निकालने की जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस आर्टिकल में हमने पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया है। जिससे सभी पंजाब वासी इसका लाभ ले सकें। भु नक्शा पंजाब प्राप्त करने की जानकारी उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जिनके पास छोटी बड़ी खेत या जमीन है। तो चलिए बिना देर किये जानते है कि अपने जमीन का नक्शा कैसे प्राप्त कर करते है।

Bhu Naksha Punjab Online

जानकारीपंजाब भू नक्शा (Punjab bhu naksha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यपंजाब (Punjab)
विभागराजस्व विभाग पंजाब
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटjamabandi.punjab.gov.in

भू नक्शा पंजाब चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

1. jamabandi punjab gov in को ओपन करें

bhu naksha punjab ऑनलाइन मैप चेक करने के लिए पंजाब जमाबंदी की official website को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक से सीधे वेबसाइट पर जा सकते हो – jamabandi.punjab.gov.in

2. Cadastral Map ऑप्शन को चुनें

जैसे ही punjab jamabandi की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, screen पर अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। bhu naksha map देखने के लिए यहाँ लेफ्ट साइड में Cadastral Map ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

bhu-naksha-punjab-map

3. District Tehsil Village चुनें

इसके बाद सबसे पहले अपना district (जिला) सेलेक्ट करें। फिर तहसील एवं विलेज भी सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-punjab-map

4. bhu naksha punjaba Check करें

जैसे ही अपना district, tehsil एवं village सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर अलग अलग प्रकार का भू नक्शा cadastral map दिखाई देगा। इसमें से आपको जिसे भी चेक करना हो उसे सेलेक्ट करें।

bhu-naksha-punjab-map

5. भू नक्शा पंजाब डाउनलोड करें

भू नक्शा ओपन होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र मेनू में प्रिंट बटन को चुनें। अब विकल्प में save as pdf बटन को सेलेक्ट करके पंजाब भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह आप ऑनलाइन पंजाब भू नक्शा मैप चेक कर सकते है। इसके साथ ही राजस्व विभाग की कार्यालय से भी अपने खेत जमीन प्लाट का नक्शा निकलवा सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

राजस्व विभाग पंजाब से खेत प्लाट जमीन का भू नक्शा कैसे प्राप्त करें ?

राजस्व विभाग पंजाब के कार्यालय में से नक्शा निकालने की सुविधा दिया गया है। आप अपने तहसील ऑफिस में जाकर किसी भी जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

  • सबसे पहले अपने तहसील ऑफिस में जाएँ।
  • भू नक्शा हेतु निर्धारित आवेदन पत्र तैयार करें।
  • आवेदन में अपने जमीन का Khasra khatauni नंबर जरूर मेंशन करें।
  • आवेदन तैयार करने के बाद उसे सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के बाद विभाग द्वारा निर्धारित समय में आपको भू नक्शा कॉपी उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

इस तरह पंजाब के निवासी अपने तहसील ऑफिस से खेत प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा मैप प्राप्त कर सकते है। Fard Punjab Bhulekh Jamabandi online check करने के लिए इसे पढ़ें –

Fard Punjab Bhulekh Jamabandi Mutation Online – भूलेख पंजाब

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का कागज कैसे निकाला जाता है

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

पंजाब के सभी जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

Bhu Naksha Punjab से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 Punjab Bhu Naksha Online कैसे निकाले ?

अपने जमीन का नक्शा cadastral map ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in को ओपन करें। इसके बाद cadastral map ऑप्शन को चुनें। फिर अपना जिला तहसील एवं विलेज सेलेक्ट करके मैप निकाल सकते है।

प्रश्न 02 खेत प्लाट या जमीन का भू नक्शा मैप पंजाब कैसे प्राप्त करें ?

अपने खेत प्लाट या जमीन का भू नक्शा प्राप्त करने के लिए तहसील ऑफिस में जाकर सम्बंधित अधिकारी को आवेदन करना होगा। इसके बाद निर्धारित समय सीमा में आपके जमीन का नक्शा जारी किया जायेगा।

प्रश्न 03 Bhu Naksha Map Punjab से संबंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

पंजाब भू नक्शा रिकॉर्ड से सम्बंधित आपकी कोई समस्या हो तो इसके लिए आप सम्बंधित विभाग यानि तहसील के कार्यालय में भी संपर्क करें। वहां निर्धारित आवेदन में सभी समस्या लिखकर सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।

Bhu naksha punjab 2024 online कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने खेत प्लाट या जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकेंगे। Friends, पंजाब भू नक्शा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो या ऑनलाइन cadastral map निकालने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में हमे बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Punjab bhu naksha ऑनलाइन प्राप्त करने सम्बंधित ये जानकारी हमारे सभी पंजाब वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। जिससे खेत का नक्शा प्राप्त करने में किसी को कोई परेशानी ना आये। Thank You !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

12 thoughts on “पंजाब भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024”

    • साइट में कुछ परेशानी था अब ठीक हो गया है। आप चेक कर सकते है।

      Reply
  1. ਨਕਸੇ ਦਾ ਪ੍ਰਿੰਟ ਕਾਗਜ਼ ਕਿਵੇਂ ਮਿਲ ਸਕਦਾ ਹੈ ? ਇਹ ਡਾਊਨਲੋਡ ਨਹੀ ਹੁੰਦਾ ।

    Reply
    • ਸਰ, ਤੁਸੀਂ ਇਸ ਨੂੰ ਮਾਲ ਵਿਭਾਗ ਤੋਂ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ

      Reply
  2. Bhu naksha teh.shrihargobindpur villages distt.Gurdaspur punjab are not show.pl.add app of above. Thanking you.
    .

    Reply
  3. Not show bhu naksha sub. Teh.shrihargobindpur related all villages.Distt
    Gurdaspur pb.pl.submitt app of this teh.and related villages.

    Reply
  4. Sir, I am satnam singh vill. Kazampur teh.Shrihargobindpur distt.Gurdaspur(pb) please submit app of bhu naksha all vill. Of related teh. Shrihargobindpur. Thanking you.

    .

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें