गुजरात भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024

गुजरात भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 bhu naksha gujarat : यहाँ हम जानेंगे कि bhunaksha gujarat Map ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ? राजस्व विभाग ने गुजरात भू नक्शा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान किया है। कोई भी व्यक्ति अपने खेत प्लाट या जमीन का नक्शा कॉपी प्राप्त कर सकता है। naksha map बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बहुत से सरकारी कार्यों में नक्शा माँगा जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि भू नक्शा कैसे प्राप्त करते है।

गुजरात भू नक्शा निकालने की जानकारी बहुत लोगों को नहीं होने से काफी परेशान रहते है। इनमे हमारे किसान भाई सबसे ज्यादा है। क्योंकि अधिकतर लोग ज्यादा पढ़े लिखें नहीं होने से सरकारी कार्य हेतु दफ्तर में समस्या आती है। bhu naksha निकालने की जानकारी हमारे सभी किसान भाइयों एवं उन सभी के लिए उपयोगी है जिनके नाम पर छोटी या बड़ी जमीन है। तो चलिए आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी बताते है।

Bhu Naksha Gujarat Online

जानकारीगुजरात भू नक्शा (gujarat bhu naksha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यगुजरात (gujarat)
विभागराजस्व विभाग गुजरात
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटrevenue department gujarat

भू नक्शा गुजरात चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

बाकी राज्यों की तरह गुजरात राजस्व विभाग ने ऑनलाइन भू नक्शा कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है। हमने राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट revenuedepartment.gujarat.gov.in पर चेक किया है।

इसके साथ ही E-dhara पर भी ऑनलाइन भू नक्शा निकालने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। हो सकता है हमारे किसान भाइयों एवं सभी जमीन मालिकों के लिए आने दिनों में ये सुविधा उपलब्ध कराया जाय।

जैसे ही online bhu naksha map gujarat की सुविधा उपलब्ध होगी, यहाँ आपको पूरी प्रोसेस बताया जायेगा। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि आप अपने जमीन का भू नक्शा डॉक्यूमेंट प्राप्त नहीं कर सकते। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

Gujarat Bhu Naksha Offline कैसे प्राप्त करें ?

जब तक ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक हम ऑफलाइन नक्शा प्राप्त कर सकते है। अपने खेत प्लाट या जमीन का भू नक्शा प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होगा। यानि अपने तालुका (Taluka) कार्यालय में संपर्क करना होगा।

  • सबसे पहले अपने तालुका के राजस्व विभाग के कार्यालय में जाइये।
  • फिर भू नक्शा निकालने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र तैयार करें।
  • आवेदन में अपने जमीन का VF-7Survey Number या VF-8A Khata Details जरूर लिखें।
  • आवेदन तैयार हो जाने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के बाद तय समय सीमा में आपको जमीन का नक्शा प्रदान कर दिया जायेगा।

इस तरह आप बहुत आसानी से अपने तालुका से खेत प्लाट का नक्शा निकलवा सकते है। हाँ ऑनलाइन की अपेक्षा इसमें थोड़ा परेशान होना पड़ेगा। लेकिन वर्तमान में इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है।

गुजरात के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा प्राप्त कर सकते है –

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

Bhulekh Gujarat 2024 | गुजरात भूलेख नक्शा 7/12 रिकॉर्ड निकाले

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का कागज कैसे निकाला जाता है

भू नक्शा गुजरात से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 Bhu Naksha Gujarat कैसे निकाले ?

खेत प्लाट या जमीन का नक्शा निकालने के लिए अपने तालुका के राजस्व विभाग कार्यालय में जाइये। इसके बाद निर्धारित आवेदन भरकर जमा करें। फिर तय समय सीमा के बाद नक्शा कॉपी आपको दे दिया जायेगा।

प्रश्न 02 खेत, प्लाट, जमीन का नक्शा गुजरात ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें ?

नक्शा प्राप्त करने के लिए गुजरात राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं पाया है। इसलिए जब तक ये सुविधा नहीं आ जाती आपको ऑफलाइन यानि तालुका के कार्यालय में जाकर भू नक्शा निकलवाना पड़ेगा।

प्रश्न 03 गुजरात 7/12 रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे निकाले ?

जमीन का 7/12 सातबारा रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए anyror.gujarat.gov.in पर जाना है। इसके बाद rural या urban सेलेक्ट करके अपने जमीन का खसरा खतौनी ७१२ रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त सकेंगे।

Bhu Naksha Gujarat Map 2024 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ बताया गया है। ऑनलाइन सुविधा के बारे में भी यहाँ क्लियर किया गया है। उम्मीद है अब आपको अपने खेत प्लाट जमीन का नक्शा निकलवाने में मदद मिलेगा। Friends, गुजरात भू नक्शा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो या अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Gujarat bhu naksha प्राप्त करने की जानकारी हमारे गुजराती किसान भाइयों एवं अन्य सभी लोगों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। जिससे किसी को नक्शा प्राप्त करने में परेशानी ना आये। Thank You !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

7 thoughts on “गुजरात भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024”

  1. Muje mere gaw me mere dada ka makan abhi kiske name se hai wo pata karna hai kese kare.
    Dis. Amreli
    Gaw. Hirana

    Reply
    • सर, क्या आपको उस जमीन का खसरा नंबर मालूम है ?

      Reply
  2. gujarat ke kisi taluka ke nakshe upload nahi hote to please gujarat ke sabhi jille aur taluke ke sabhi nakshe open kar dijie.

    Reply
    • रुपेश जी, आपको किस तालुका का नक्शा नहीं मिल रहा है ?

      Reply
    • सर, जमीन का खाता खसरा रिकॉर्ड से नक्शा निकल जायेगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें