Bhunaksha telangana 2024: भू नक्शा तेलंगाना चेक और डाउनलोड कैसे करें

भू नक्शा तेलंगाना 2024 bhu naksha telangana : राजस्व विभाग ने bhunaksha telangana Cadastral Map ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा दिया है। dharani maa bhoomi telangana official website आप अपने खेत जमीन प्लाट का भू नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकते है। लेकिन भू नक्शा निकालने की प्रोसेस अधिकांश लोगों को मालूम नहीं होने की वजह से इसका लाभ नहीं ले पा रहे और सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे है। जिससे पैसे और समय दोनों बर्बाद हो जाते है।

इसलिए ये आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए। ताकि आप घर बैठे अपने जमीन का land record bhu naksha map प्राप्त कर सकें। तो चलिए बिना देर किये भू नक्शा निकालने की प्रोसेस को शुरू करते है।

Bhu Naksha Telangana Online

जानकारीतेलंगाना भू नक्शा (Telangana bhu naksha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यतेलंगाना (Telangana)
विभागराजस्व विभाग तेलंगाना
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटccla.telangana.gov.in

भू नक्शा तेलंगाना चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

1. ccla telangana gov in वेबसाइट ओपन करें

bhunaksha telangana ऑनलाइन मैप निकालने के लिए maa bhoomi telangana official website को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – ccla.telangana.gov.in

2. Know Your Land Status विकल्प चुनें

जैसे ही meebhoomi ts की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ दिए गए विकल्प में से know your land status विकल्प को चुनिए।

bhu-naksha-telangana-cadastral-map

3. Cadastral Map Of Rural Areas को चुनें

अगले स्टेप स्क्रीन पर अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे। bhunaksha map प्राप्त करने के लिए Cadastral Map Of Rural Areas ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-telangana-cadastral-map

4. जिला, डिवीज़न, मंडल और गांव सेलेक्ट करें

अब अपने खेत जमीन प्लाट का भू नक्शा निकालने के लिए district, division, mandal, village सेलेक्ट करें। इसके बाद राइट साइड में मैप ओपन हो जायेगा। इसमें अपने जमीन का khata / survey number सेलेक्ट करें।

bhu-naksha-telangana-cadastral-map

5. Record Type सेलेक्ट करें

सभी डिटेल सबमिट करने के बाद लेफ्ट साइड में आपके जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड दिखाई देगा। इसमें दिए गए रिकॉर्ड में से जिसे भी आप देखना चाहते है उसके सामने view icon को सेलेक्ट करें।

bhu-naksha-telangana-cadastral-map

6. bhunaksha telangana Check करें

जैसे ही view icon को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का land record screen पर दिखाई देगा। इसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर सकते है। इसके साथ ही इसे download या print भी कर सकते है।

bhu-naksha-telangana-cadastral-map

तेलंगाना के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Bhunaksha map telangana online किन किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट आप यहाँ चेक कर सकते हो। इसमें दिए गए सभी जिलों के निवासी cadastral map record घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

AdilabadNagarkurnool
Bhadradri KothagudemNalgonda
HyderabadNarayanpet
JagtialNirmal
JangaonNizamabad
Jayashankar BhupalpallyPeddapalli
Jogulamba GadwalRajanna Sircilla
KamareddyRangareddy
KarimnagarSangareddy
KhammamSiddipet
Kumuram BheemSuryapet
MahabubabadVikarabad
MahabubnagarWanaparthy
MancherialWarangal (Rural)
MedakWarangal (Urban)
MedchalYadadri Bhuvanagiri
Mulugu

Dharani Telangana Pahani Online कैसे प्राप्त करें ?

अगर maa bhoomi telangana official website पर भू नक्शा तेलंगाना प्राप्त करने में कोई परेशानी आये तब dharani telangana govt website पर भी इसे निकाल सकते हो। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

1. dharani telangana website को ओपन करें – dharani telangana pahani record प्राप्त करने के लिए official website को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ लिंक दिया गया है। जिसके द्वारा सीधे वेबसाइट में जा सकेंगे – dharani.telangana.gov.in

2. GIS विकल्प को सेलेक्ट करें – जैसे ही dharani telangana की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाये स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ मेनू में GIS का ऑप्शन मिलेगा। telangana cadastral map record check करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

bhu-naksha-telangana-cadastral-map

आगे की सभी स्टेप वैसा ही जैसे ऊपर आपको बताया गया है। यानि अपना district, division, mandal, village सेलेक्ट करके मैप में खाता नंबर सेलेक्ट करना है। फिर मनचाहे रिकॉर्ड को व्यू करके मैप डिटेल निकाल सकते है।

Bhunaksha Telangana App

भू नक्शा तेलंगाना प्राप्त करने के लिए अभी तक कोई भी ऑफिसियल यानि सरकारी एंड्राइड एप्प उपलब्ध नहीं कराया गया है। हाँ गूगल प्ले स्टोर में कुछ एप्प है लेकिन वो आधिकारिक एप्प नहीं है।

इसलिए तेलंगाना भू नक्शा pahani record online प्राप्त करने के लिए तेलंगाना गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट या एप्प पर ही सही डाटा आपको मिल पायेगा।

इस तरह बहुत आसानी से dharani telangana pahani record घर बैठे प्राप्त कर सकते है। पिछले आर्टिकल में हमने Telangana Land Records निकालने की जानकारी बताये थे। आप यहाँ से उसे पढ़ सकते है –

Telangana Land Records Maa Bhoomi 1b Pahani Online

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का कागज कैसे निकाला जाता है

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

Bhu Naksha Telangana से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 Bhu Naksha Telangana Map ऑनलाइन कैसे निकाले ?

भू नक्शा मैप ऑनलाइन निकालने के लिए maa bhoomi telangana official website को ओपन करना है। इसके बाद अपना district, division, mandal, village सेलेक्ट करके मैप रिकॉर्ड चेक कर सकते है।

प्रश्न 02 Telangana Land Records Online Check कैसे करें ?

तेलंगाना का लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन चेक करने के लिए गवर्नमेंट ने आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ आप अपने जमीन खेत प्लाट की information निकाल सकता है। इसके लिए ccla.telangana.gov.in एवं dharani.telangana.gov.in नाम से वेबपोर्टल उपलब्ध है। इसमें डिटेल प्रदान करके लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 03 Telangana Bhu Naksha Map से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा मैप रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है या इसमें उपलब्ध record में कोई त्रुटि हो तो सम्बंधित विभाग के कार्यालय में सम्पर्क करें। वहां निर्धारित आवेदन के साथ अपनी समस्या विभाग को बता सकते है।

Bhu Naksha Telangana online कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। आप घर बैठे आसानी से अपने जमीन खेत प्लाट का bhunaksha map telangana प्राप्त कर सकेंगे। भू नक्शा तेलंगाना ऑनलाइन निकालने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Bhunaksha map telangana online प्राप्त करने की जानकारी हमारे सभी तेलंगाना वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। Thank You !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

2 thoughts on “Bhunaksha telangana 2024: भू नक्शा तेलंगाना चेक और डाउनलोड कैसे करें”

  1. Baapki sari images chnge krdi hain ..bhai naraj mat ho …dcma ya eaise me koi kuch nhi karta ha kynki sari images govt site ki hain fir bhi mene aapki sari images change krdi hain aaj … Koi aur issue ho to meri site pe comment kark bata dena thank you bhai ..aur narajgi sahi nhi ha hum ek jaise hi hain

    Reply
    • अतुल भाई आप एक ब्लॉगर हो तो इतना तो पता ही होगा कि इमेज यूज़ कर रहे हो तो क्रेडिट तो दे देते। अगर आप क्रेडिट दे देते तब ऐसी कोई बात ही नहीं होती। स्क्रीनशॉट कितना मेहनत के बाद कलेक्ट होता है शायद आप ये नहीं जानते। आपकी साइट में ओवरव्यू एवं जिले की लिस्ट है वो भी कॉपी किये हो। इसके अलावा आपने आईडिया तो कॉपी किया ही है। लेकिन कोई बात नहीं। इंडिया में यही चलता है। कोई भी खुद की क्रिएटिविटी पर ध्यान नहीं देता बल्कि किसी दूसरे का कॉपी करता है। बदले में ओरिजिनल साइट को क्रेडिट तक नहीं देते। मैं आप से ही पूछता हु क्या आप मेरे साइट को अपने साइट से बैकलिंक देंगे ???

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें