Bhulekh BhuNaksha » भू नक्शा » Tamil Nadu Bhu Naksha 2023 Online Check Kaise kare

Tamil Nadu Bhu Naksha 2023 Online Check Kaise kare

5/5 - (1 vote)

Bhu Naksha Tamil Nadu 2023 : Revenue departtment ने bhunaksha tn online उपलब्ध कराया है। अब तमिल नाडु के कोई भी व्यक्ति अपने खेत जमीन या प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकता है। पहले जब भू नक्शा मैप की जरुरत पड़ती थी तब लोगों को taluk office में जाकर आवेदन करना होता था। तब जाकर मैप नक़ल मिल पाता था। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है। लेकिन इसकी जानकारी हमारे अधिकांश तमिल वासियों को नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट में हमने bhunaksha map online download करने की जानकारी सरल भाषा में बता रहे है।

तमिनाडु राजस्व विभाग ने ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध करवाने के लिए collabland-tn.gov.in नाम वेबसाइट बनाया है। यहाँ तमिल वासी अपने जमीन का मैप घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। online जमीन का नक्शा कैसे निकालना है इसके लिए स्टेप by स्टेप नीचे बता रहे है। आपको इसे ध्यान से पढ़कर सभी स्टेप को follow करते जाना है। तो चलिए शुरू करते है।

तमिलनाडु के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Bhunaksha tn किन किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते है। इन सभी जिलों के निवासी अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

Ariyalur
Ranipet
ChengalpetSalem
ChennaiSivagangai
CoimbatoreTenkasi
CuddaloreThanjavur
DharmapuriTheni
DindigulThiruvallur
ErodeThiruvarur
KallakurichiTuticorin
KancheepuramTrichirappalli
KarurThirunelveli
KrishnagiriTirupathur
MaduraiTiruppur
NagapattinamThiruvannamalai
KanyakumariThe Nilgiris
NamakkalVellore
PerambalurViluppuram
PudukottaiVirudhunagar
Ramanathapuram

How to Check Bhu Naksha Tamil Nadu 2023 Online ?

भू नक्शा तमिल नाडु ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रोसेस नीचे स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है। आपको सभी स्टेप पहले ध्यान से पढ़ना है। उसके बाद जैसे बताया गया है ठीक उसी तरह प्रोसेस को फॉलो करते जाना है।

स्टेप -1 collabland-tn.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें

सबसे पहले कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और tamilnadu revenue department की official वेबसाइट collabland-tn.gov.in को ओपन करना है। इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे भी दे दिया है। उसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप -2 District, Taluk, Village & Survey No सेलेक्ट करें

जैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाए, स्क्रीन पर आपको डिटेल्स भरना है। सबसे अपना district सेलेक्ट करें। इसके बाद taluk और village सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने जमीन का survey number सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

select-details

स्टेप -3 मैप में Survey Number Select करें

District, Taluk, Village & Survey No सेलेक्ट करने के बाद राइट साइड में bhunaksha map ओपन हो जायेगा। इसमें अलग अलग सर्वे नंबर दिखाई देगा। आपको जिस सर्वे नंबर का भू नक्शा चेक और डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट करें।

select-survey-number

स्टेप -4 Map Report Option को सेलेक्ट करें

जैसे ही मैप में अपने जमीन का survey number सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में Plot Info दिखाई देगा। भू नक्शा प्राप्त करने के लिए इसके नीचे दिए गए Map Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

select-map-report

स्टेप -5 Bhunaksha Plot Report Check करें

जैसे ही Map Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, एक new tab में Plot Report open हो जायेगा। इसमें आप अपने जमीन का भू नक्शा डिटेल्स जैसे – District, Taluk, Village & Survey No के साथ map चेक कर सकते है।

check-bhunaksha-report

स्टेप -6 Bhu Naksha Download or Print करें

आप भू नक्शा की कॉपी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है। इसके लिए स्टेप-5 में Show PDF Report का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके जमीन का नक्शा पीडीऍफ़ फॉर्मेट में खुल जायेगा। अब इसे बहुत आसानी से डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।

download-bhu-naksha

इस तरह बहुत ही आसानी से तमिलनाडु के सभी जिलों का भू नक्शा मैप ऑनलाइन चेक और डाउनलोड किया जा सकता है। केवल आपको स्टेप 2 में अपना District, Taluk, Village & Survey No सेलेक्ट करना है।

Bhunaksha tn online Check Video

Bhunaksha tn online चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीका इस वीडियो में भी बताया गया है। इस वीडियो को भी जरूर देखें। इससे आपको तमिल नाडु के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे करते है, ये आसानी से समझ आएगा।

Read Also – Tamil Nadu Land Records Patta, FMB, Chitta Online

सारांश –:

bhu naksha tamil nadu 2023 online check & download कैसे करें, इसकी जानकारी सरल भाषा में और स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब तमिलनाडु के कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक कर पायेगा। अगर नक्शा चेक करने में आपको किसी तरह कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Bhunaksha tn online प्राप्त करने की जानकारी हमारे सभी तमिल वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भूलेख एवं भू नक्शा, लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी बताया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर bhulekhbhunaksha.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

शेयर करें :
Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें