राजस्थान भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024

राजस्थान भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 bhu naksha rajasthan : यहाँ हम जानेंगे कि Bhu Naksha Rajasthan check कैसे करें ? राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। आप घर बैठे अपने खेत या जमीन का नक्शा मैप प्राप्त कर सकते है। राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी नहीं होने के कारण हमारे राजस्थान के किसान भाई एवं अन्य वासी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे।

पहले जब हमें जमीन का चाहिए होता था तब सरकारी दफ़्तर में जाकर निर्धारित फॉर्म को भरकर आवेदन देते थे। इससे हमारा बहुत समय लगता था। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन होने की वजह से बस 5 मिनट में आप अपने खेत का नक्शा निकाल सकेंगे। इस आर्टिकल में आपको खसरा क्रमांक के द्वारा राजस्थान भू नक्शा निकालने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है। प्लीज आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे नक्शा निकालने में आपको कोई परेशानी ना आये।

Bhu Naksha Rajasthan Online

जानकारीराजस्थान भू नक्शा (Rajasthan bhu naksha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यराजस्थान (Rajasthan)
विभागराजस्व विभाग राजस्थान
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.raj.nic.in

भू नक्शा राजस्थान चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

  1. bhu naksha rajasthan की ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करें।
  2. अपना जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  3. स्क्रीन में दिए गए सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर सर्च करें या मैप में सेलेक्ट करें।
  4. प्लाट इनफार्मेशन चेक करें और Nakal विकल्प को चुनें।
  5. भू नक्शा देखने के लिए Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करें।
  6. भू नक्शा चेक करें।
  7. राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Print & Download विकल्प को सेलेक्ट करें।

चलिए भू नक्शा निकालने की प्रक्रिया को हम विस्तार से स्क्रीनशॉट के साथ समझते है। राजस्थान की भू नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रकिया का पालन करना होगा। यहां हमने सभी स्टेप की जानकारी आसान तरीके से बताया है। इसे ध्यान से पढ़ें।

1. BhuNaksha Raj वेबपोर्टल को ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद राजस्थान भू नक्शा की ऑफिसियल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in टाइप करके सर्च करें। या सीधे यहाँ दिए लिंक से भी सीधे ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते है – BhuNaksha

2. जिला, तहसील, गांव चुनें

भू नक्शा वेब पोर्टल ओपन हो जाने पर सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील RI एवं हल्का भी सेलेक्ट करें। इसके बाद लिस्ट में अपना गांव के नाम को चुनिए। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-rajasthan

3. खसरा नंबर सर्च करें

जिला तहसील एवं गांव सेलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर भरें। ये नंबर आपको जमीन के कागजात में मिल जायेगा। खसरा नंबर भरकर सर्च करें।

भू नक्शा राजस्थान

4. Plot Info Check करें

जैसे ही जमीन का खसरा नंबर सर्च करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगा। इसमें दिए गए जमीन मालिक का नाम एवं जमीन का विवरण को अच्छे से चेक करें।

bhu-naksha-rajasthan

5. Nakal विकल्प को चुनें

प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के बाद नीचे Nakal का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।

भू नक्शा राजस्थान

6. Show Report PDF को चुनें

अब एक नई टैब में भू नक्शा ओपन हो जायेगा। यहाँ लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा। जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।

bhu-naksha-rajasthan

7. bhu naksha rajasthan चेक करें

जैसे ही Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें आप जमीन से सम्बंधित सभी डिटेल चेक कर सकते है।

bhu-naksha-rajasthan

8. भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करें

आप बहुत आसानी से भू नक्शा को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है। इसके लिए टूल विकल्प पर क्लिक करें। फिर मेनू में आपको प्रिंट एवं डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प के द्वारा नक्शा डाउनलोड/प्रिंट कर लीजिये।

bhu-naksha-rajasthan-download

इस तरह राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। बस आपको मेनू में अपना जिला तहसील एवं गांव चुनना है। फिर सभी स्टेप को फॉलो करना है, जैसे इस आर्टिकल में बताया गया है।

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)

राजस्थान का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की वीडियो देखें

Bhu naksha rajasthan ऑनलाइन कैसे निकालना है उसकी पूरी जानकारी ऊपर हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया है। अगर फिर भी नक्शा निकालने में आपको कोई परेशानी आ रही है तब इस वीडियो को जरूर देखें। इसके बाद आप बस दो मिनट में किसी भी जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे – How to check bhu naksha Rajasthan online

सारांश –

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए bhunaksha.raj.nic.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें। अब show report pdf को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक या डाउनलोड कर सकते हो।

Bhulekh Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal – भूलेख राजस्थान खाता नकल

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का कागज कैसे निकाला जाता है

Bhu Naksha Rajasthan से सम्बन्धित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

अपने खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए राजस्थान की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना है। फिर वहां अपना जिला तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रश्न 02 अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा कैसे निकाले ?

भू नक्शा की वेब पोर्टल पर नक्शा प्राप्त करने के लिए आपके पास खसरा नंबर का होना जरुरी है। ये नंबर आपके जमीन की कागजात में मिल जायेगा। सिर्फ नाम से भू नक्शा निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

प्रश्न 03 जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है या ऑनलाइन सर्च नहीं कर पा रहे है तब हो सकता है उस जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया हो। इसके लिए आपको राजस्व मण्डल राजस्थान के कार्यालय में सम्पर्क करना चाहिए।

प्रश्न 04 राजस्थान भू नक्शा ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

भू नक्शा निकालने के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। जिसका वेब एड्रेस है – bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha अभी तक ऑफिसियल भू नक्शा ऐप उपलब्ध नहीं कराया गया है।

प्रश्न 05 भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा नहीं मिल रहा है या भू नक्शा डिटेल में कोई त्रुटि हो तो राजस्व मण्डल राजस्थान या अपने तहसील कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।

राजस्थान का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है। आप घर बैठे अपने खेत प्लाट या जमीन का भू नक्शा मैप प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों, अगर भू नक्शा प्राप्त करने में आपको किसी प्रकार की समस्या आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Bhu naksha rajasthan ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी हमारे सभी राजस्थान वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें व्हाट्सप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। जिससे उन्हें भी अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने में मदद मिल सकें। शेयर करने के लिए हमने नीचे शेयर बटन दे दिया है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

94 thoughts on “राजस्थान भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024”

  1. पंचायत वाले गांव का नक्शा तो खुल रहा है लेकिन मेरे गांव का नक्शा नहीं खुल रहा है।

    जिला – धौलपुर
    तह. – बाड़ी
    पंचायत – उमरेह
    गांव – सागौर

    हमारे गांव में (गौचर भूमि) सामुहिक रूप से बड़ा जमीनी विवाद चल रहा है। जो बताया जाता है कि 14 व्यक्तियों के नाम है लेकिन ये किसी को नहीं पता कि किसी ज़मीन किस तरफ है और ना ही खसरा संख्या का पता है।

    यदि आप मेरे गांव की उस भूमि के नक्से को उपलब्ध कराने का प्रयास करें तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

    Reply
    • मनोज सर, अगर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है तो आप राजस्व विभाग के अधिकारी से मिलिए। क्योंकि नक्शा वही से अपडेट किये जाते है।

      Reply
  2. हमारा गांव सहड़ , स्टेट -rajasthan ,डिस्ट्रिक्ट – झुंझुनू, tehsil-buhana , , करपया कर्के हमारे गाव का नकल नक्शा प्रदान करे ।। धन्यवाद

    Reply
    • अंकित हमने नक्शा निकालने की जानकारी ही यहाँ बताया है। क्या आपको कोई परेशानी आ रही है ?

      Reply
    • कमल जी, एक साथ डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है। आप खसरा नंबर के अनुसार डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
  3. Bhu naksha for Kh. no. 1943/1457, Village Badrana, Tehsil Jhadol, District Udaipur is not been Downloaded. Pl. guide me.
    Thanks

    Reply
  4. सर भूंखसा नही बता रहा है पाली जिले का किया प्रॉब्लम आ रही है

    Reply
  5. किसी भी प्लाॅट की सीमाओ का ज्ञान एवं उनका नाप कैसे ज्ञात करे

    Reply
  6. Dear All,

    Bhunaksa me Barmer tahsil ka Sonary village nahi he. kripya Sonary village ka bhunksa add karne ki kripa kare.

    yadi aapne update nahi kiya to mail pe pardan karvaye.

    Distt. Barmer
    Teh- Barmer
    village – Sonary PO- Bishala Agor.

    Thanks to all.
    Kumawat Chautha Ram

    Reply
    • कुमावत सर, नक्शा राजस्व कार्यालय से अपलोड होता है, इसलिए आप सम्बंधित विभाग में इसके लिए आवेदन कर सकते है।

      Reply
      • Thanks.

        Agar aap naksha upload kar dete he public ke suvidha ho jayegi. open source se prapat kar sakte he.

        Thanks
        Kumawat Ram

        Reply
        • Dear Team,

          Jaisa ki mene trailing comment me Vivaran diya. bahut jagah ka naksha mil raha he lekin. jo mere dvara detail pradan ki gyi uska nahi mil raha. aapse nivedan he ki naksa upload karne ki kripa kare.

          Thanks
          kumawat Ram

          Reply
        • हाँ उपलोड होगा सर लेकिन इसमें टाइम लग सकता है।

          Reply
  7. अपनी जमीन या खसरा को मैप के माध्यम से गूगल मैप पर कैसे देखें ताकि वास्तविक जमीन का सीमा ज्ञान प्राप्त हो सके

    Reply
    • सर गूगल मैप एक अलग सर्विस है। आप सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जमीन का सीमा चेक कर सकते है।

      Reply
  8. मेरी जमीन का नक्शा खाता संख्या 35 इससे कैसे देखूं ?

    Reply
    • सन्‍दीप जी आप भू नक्शा देखना चाहते है या खसरा खतौनी नक़ल ?

      Reply
      • राजस्थान भू नक्शा में जाकर अपनी जमीन का नक्शा देखना चाह रहा हूं सर

        Reply
        • सन्‍दीप, इस पोस्ट में हमने इसी की जानकारी दिया गया है।

          Reply
      • नागौर राजस्थान भारत
        गांव कादरपुरा बरण गांव

        Reply
    • राजीव जी, हमने चेक किया है। वेबसाइट सही से खुल रही है। नक्शा आप डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
    • Vicky, यहाँ हमने भू नक्शा निकालने की प्रोसेस बताया है क्या उसे आपने try किया है ?

      Reply
  9. बारां जिला ग्राम केलवाड़ा का नक्शा नही निकल रहा है ये उपलब्ध है या नही।
    अगर उपलब्ध नही है तो कहा से प्राप्त करे।

    Reply
    • अभी साइट में कुछ काम चल रहा है इसलिए ओपन नहीं हो रहा। ठीक होने के बाद आप ऑनलाइन नक्शा निकाल सकेंगे। अगर आपको फ़ौरन चाहिए तो आप राजस्व विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

      Reply
  10. दौसा ज़िले की रामगढ पचवारा और लालसोट तहसील का नक्शा नहीं आ रहा हे क्या कारण हे

    Reply
    • Moher singh जी शायद विभाग द्वारा अपडेट नहीं किया गया हो।

      Reply
  11. Please let me know that BHU NAKSHA of Distt Chittorgarh Tehsil Chittorgarh is available. If available how to be searched.

    Reply
    • सर वेबसाइट का सर्वर प्रॉब्लम की वजह से कभी कभी ऐसा होता है। कुछ दिन wait करे ये ठीक हो जायेगा।

      Reply
  12. क्या पूरा गाँव का नक्शा डाउनलोड हो सकता है

    अगर हाँ तो हम गाँव का नक्शा कैसे डाउनलोड करते हैं

    Reply
  13. बाँसवाड़ा ज़िले में बाँसवाड़ा तहसील नहीं आ रहा हे क्या कारण हे

    Reply
    • हो सकता है अपडेट नहीं हुआ हो। या साइट एरर की वजह से ऐसा हो सकता है। आप राजस्व विभाग के कार्यालय में इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। क्योंकि ऑनलाइन नक्शा अपडेट वही से किया जाता है।

      Reply
  14. सर जोधपुर जिले की तहसील बाप के पटवार मंडल का ऑनलाइन नक्शा नही आता क्या कारण बताइए

    Reply
    • मोहनसिंह जी, हो सकता है मंडल चेंज हुआ हो। आप राजस्व विभाग में इसकी जानकारी लीजिये क्योंकि नक्शा अपडेट वही से किया जाता है।

      Reply
  15. Sir…
    हमारे बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील का इस Link में नाम नहीं है।

    Reply
    • सर इसे तहसील ऑफिस से उपडेट किये जाते है। हो सकता है आने वाले दिनों में इसे भी उपडेट करें।

      Reply
    • सर हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में उपडेट हो जाये।

      Reply
  16. लोहावट जोधपुर का भु नक्शा नहीं मिल रहा है। कृपया मदद कीजिए

    Reply
    • सर अगर लिस्ट में नहीं है तब शायद इसे उपडेट नहीं किया गया होगा ,,,आप सम्बंधित विभाग के कार्यालय से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

      Reply
  17. जिला पाली सोजत सिटी का नक्शा अपलोड करे प्लीज हाथ जोड़ कर निवेदन हैं

    Reply
    • सोहित, कुछ दिन वेट करें। अगर फिर भी शो नहीं हो तब राजस्व विभाग के कार्यालय से नक्शा प्राप्त कर सकते है।

      Reply
  18. Sir
    पुरानी नक्शा कैसे देखें प्लीज सर बताइए मैंने कई बार भू नक्शा पोर्टल पर पुरानी नक्शा देखने की कोशिश की किंतु पुराना नक्शा डूंगरपुर जिले का नहीं बता रहा है

    Reply
    • Rajesh ji , jo naksha online available hai use hi check kar skte hai, agar old naksha online available nahi to iske liye revenue department me contact karen.

      Reply
  19. भीलवाड़ा शहर की डिटेल नहीं है केवल तहसील की डिटेल है सिटी की कैसे निकाले

    Reply
    • सर अगर डिटेल नहीं मिल रहा है तब सम्बंधित विभाग के कार्यालय में संपर्क कीजिये। भू नक्शा डिटेल वही से उपलोड किया जाता है।

      Reply
  20. Barmer ki sabhi tahsil ka bhu naksa nhi aa rha hai
    Pleace rajasthan ke barmer dist. Ke sbhi tahasil ka bhu naksa uplbamdh krawe

    Reply
    • SURENDRA kabhi kabhi site me kuchh error ki vajah se open nahi hota. thik hone ke baad open hone lagega.

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें