भू नक्शा देखें 2024 घर बैठे ऑनलाइन

भू नक्शा देखें 2024 : यहाँ हम जानेंगे कि अपने खेत जमीन प्लाट घर का भूमि नक्शा या भी नक्शा कैसे देखें ? भू-नक्शा की जरुरत हमेशा पड़ती रहती है। इसके बिना जमीन की खरीदी या या बिक्री नहीं हो सकती है। इसके साथ ही भूमि सम्बंधित कार्यों में नक्शा माँगा जाता है। पहले Bhu naksha के लिए हमें राजस्व विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन देने के पश्चात् मिल पाता था। लेकिन अब ऑनलाइन हो चुका है। आप घर बैठे भू नक्शा देख सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर आप अपने जमीन का खसरा नंबर के द्वारा भू-नक्शा देख सकते है और इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट में हमने स्टेप by स्टेप और सरल तरीके से बताया है कि ऑनलाइन भू नक्शा कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

भू नक्शा कैसे देखें 2024 ऑनलाइन

bhu-naksha-dekhe
  • अपने राज्य का भू नक्शा देखने की वेबसाइट को ओपन करें।
  • अपना जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनें।
  • मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें।
  • Map Report विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • भू नक्शा देखें
  • भू-नक्शा डाउनलोड एवं प्रिंट करें।

ऊपर हमने आपको भू नक्शा देखने की प्रक्रिया बताया है। चलिए अब आपको किसी एक राज्य के उदाहरण से आपको विस्तार से बताते है। आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों का भू नक्शा वेब पोर्टल अलग-अलग है। लेकिन नक्शा देखने की प्रक्रिया सभी में लगभग समान है। इसलिए पहले आपको एक राज्य उत्तर प्रदेश का भू-नक्शा देखने की प्रक्रिया यहाँ बताते है। उसके बाद नीचे अन्य सभी राज्यों का भी बताएँगे।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलना होगा। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में भू नक्शा देखें up टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए हमने भू नक्शा वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें या यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 भू नक्शा वेब पोर्टल खुल जाने के बाद बाएं साइड आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा। इसमें सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। इसके बाद अपने तहसील एवं गाँव का नाम भी सेलेक्ट करें।

bhu-naksha-dekhe

स्टेप-3 जैसे ही आप अपना जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनेंगे, स्क्रीन पर उस गांव का पूरा नक्शा खुल जायेगा। इस मैप में आपको अपने उस जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है, जिसका नक्शा आप देखना चाहते है। ऊपर सर्च बॉक्स में खसरा नंबर टाइप करके भी सर्च कर सकते है।

bhu-naksha-dekhe

स्टेप-4 जैसे ही नक़्शे में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, उस खसरा नंबर का प्लाट इनफार्मेशन खुल जायेगा। यानि खातेदार का नाम, खसरा संख्या, क्षेत्रफल आदि। भू नक्शा देखने के लिए यहाँ सबसे नीचे Map Report ऑप्शन को चुनें।

bhu-naksha-dekhe

स्टेप-5 जैसे ही आप Map Report ऑप्शन को चुनेंगे, उस जमीन का भू नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। इसमें दिए गए विवरण को आप देख सकते है। इसके साथ ही ऊपर दिए गए download एवं print बटन के द्वारा इस भू-नक्शा को आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

भू-नक्शा-देखें

राज्यवार भू नक्शा कैसे देखें ?

इस तरह आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन भू नक्शा देख सकते है। इसी प्रक्रिया के अनुसार अन्य राज्यों के निवासी भी भू-नक्शा चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं भू नक्शा देखने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य के नाम के सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करके भू नक्शा देख सकते हो।

राज्य का नामभू नक्शा देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

जमीन का भू नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन ?

जमीन का भू नक्शा देखने के लिए bhunaksha वेबसाइट में जाना होना होगा। इसके बाद अपने जिला, तहसील, राजस्व एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। फिर दिए गए नक़्शे में खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद मैप रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करके जमीन का नक्शा देख सकते हो।

भू नक्शा डाउनलोड कैसे करते है ?

भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करके नक्शा को ओपन करें। इसके बाद डाउनलोड या प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

ऑनलाइन भू नक्शा देखने के लिए क्या चाहिए ?

ऑनलाइन भू नक्शा देखने के लिए उस जमीन का खसरा नंबर की जरुरत पड़ेगी, जिस जमीन का आपको नक्शा चेक या डाउनलोड करना है।

भू नक्शा कैसे देखें 2024 इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे भू-नक्शा डाउनलोड कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या bhu naksha से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

भू-नक्शा ऑनलाइन देखने की जानकारी सभी लोगों के बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करने से काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम भूलेख लैंड रिकॉर्ड एवं भू नक्शा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई-नई जानकारी पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में bhulekhbhunaksha.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

17 thoughts on “भू नक्शा देखें 2024 घर बैठे ऑनलाइन”

  1. Dist: jounpur(194),Tahsil : badlapur(00982),Village:Bhagwanpur(200880)
    Given NAKSA (Map of farm) is wrong plz correct the same

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें