नामांतरण पंजी कैसे निकाले ऑनलाइन 2024

नामांतरण पंजी कैसे निकाले 2024 namantaran panji kaise nikale : भूअभिलेख रिकॉर्ड में खसरा, खतौनी , अधिकार अभिलेख के साथ – साथ नामांतरण पंजी भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। जिनके जमीन का नामांतरण 2018 के पहले हुआ है, उनको बैंक से लोन लेने या किसी अन्य राजस्व सम्बन्धी कार्यों में नामांतरण / संशोधन पंजी की जरुरत पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ने नामांतरण पंजी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है।

नामांतरण / संशोधन पंजी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने के बाद लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। अब वे घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा जमीन का नामांतरण पंजी चेक एवं डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को नामांतरण पंजी निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि नामांतरण पंजी कैसे निकाले ? तो चलिए शुरू करते है।

नामांतरण पंजी क्या है ?

नामांतरण पंजी एक प्रकार का सरकारी रजिस्टर है। 2018 तक किसी जमीन का नामांतरण, नामांतरण पंजी के आधार पर किया जाता था। जब कोई एक व्यक्ति किसी जमीन को खरीदता है, तब तहसील के द्वारा पुराने जमीन मालिक के नाम को हटाकर नए जमीन मालिक का नाम लिखा जाता था। इसके लिए तहसीलदार द्वारा नामांतरण पंजी में हस्ताक्षर किया जाता था। इसी नामांतरण पंजी के आधार पर जमीन का नामांतरण किया जाता था।

नामांतरण पंजी के क्या उपयोग है ?

नामांतरण पंजी का उपयोग उसी तरह है, जिस प्रकार एक नामांतरण आदेश का है। अविवादित जमीन का नामांतरण इसी नामांतरण पंजी के आधार के अनुसार मान्य किया जाता है। कोई भी व्यक्ति जब किसी बैंक में लोन लेने जाता है तब उनसे पूछा जाता है कि इस जमीन का नामांतरण कैसे हुआ है। यदि उस जमीन का नामांतरण पूर्व में हुआ है तब पहले नामांतरण नामांतरण पंजी के आधार पर किया था। इसलिए बैंकों में लोन लेने के लिए नामांतरण पंजी मांगी जाती है।

आज बहुत लोग ऐसे है जो अपने जमीन का नामांतरण पंजी के लिए इधर उधर भटकते रहते है। सरकारी कार्यालय में जाकर परेशान होते रहते है। लेकिन आप घर बैठे ऑनलाइन नामांतरण पंजी निकाल सकते है। चलिए आपको इसकी पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से बताते है।

नामांतरण पंजी कैसे निकाले ?

स्टेप-1 mpbhulekh.gov.in को ओपन करें

नामांतरण पंजी ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले mp bhuabhilekh की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mpbhulekh.gov.in आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का लिंक यहाँ हमने दे दिया है। आप सीधे एमपी भूअभिलेख की वेबसाइट में जा सकेंगे – mpbhulekh.gov.in

स्टेप-2 अभिलेखागार दस्तावेज को चुनें

मध्य प्रदेश भूलेख की वेबसाइट खुलने के बाद राजस्व सम्बंधित अलग – अलग जानकारी चेक करने का विकल्प आएगा। हमें नामांतरण पंजी चेक करना है, इसलिए यहाँ अभिलेखागार दस्तावेज विकल्प को सेलेक्ट करना है।

namantaran-panji

स्टेप-3 अभिलेख खोजें विकल्प को चुनें

अब स्क्रीन पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला अभिलेखों की स्कैन प्रति खोजना और अभिलेखों की प्रामाणिक प्रति प्राप्त करना। इसमें से अभिलेखों की स्कैन प्रति खोजना को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

namantaran-panji

स्टेप-4 जिला, तहसील एवं गांव चुनें

इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे पहले अपने जिला का नाम जहाँ आपकी जमीन है चुनें। फिर अपने तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये।

namantaran-panji

स्टेप-5 नामांतरण पंजी/संशोधन पंजी को चुनें

अब अभिलेख विकल्प में नामांतरण पंजी/संशोधन पंजी को चुनें जिस वर्ष जमीन का नामांतरण हुआ है। फिर जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद पृष्ट क्रमांक को चुनें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद कॅप्टचा कोड भरें और विवरण देखें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

namantaran-panji

स्टेप-6 नामांतरण पंजी/संशोधन निकाले

जैसे ही आप डिटेल्स सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर जमीन का नामांतरण पंजी / संशोधन पंजी खुल जायेगा। यहाँ नामांतरण से सम्बंधित सभी डिटेल्स दिखाई देगा। यहाँ आप प्रिंट या डाउनलोड बटन के द्वारा जमीन का नामांतरण पंजी निकाल सकते हो।

namantaran-panji

सारांश :

नामांतरण पंजी या संशोधन पंजी ऑनलाइन निकालने के लिए mpbhulekh.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर सर्विस लिस्ट में अभिलेखागार दस्तावेज विकल्प को चुनें। अब अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अभिलेख विकल्प में नामांतरण / संशोधन पंजी और वर्ष सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर और पृष्ट क्रमांक सेलेक्ट करके सबमिट करें। अब स्क्रीन पर आपको जमीन का नामांतरण पंजी या संशोधन पंजी दिखाई देगा।

खतियान कैसे चेक करें ऑनलाइन

जमीन का खाता नंबर कैसे निकाले

जमीन पर लोन है या नहीं कैसे पता करें

जमीन किसके नाम पर है 2 मिनट में पता करें

नामांतरण पंजी सामान्य प्रश्न (FAQ)

नामांतरण पंजी कैसे निकाली जाती है ?

नामांतरण पंजी mp bhuabhilekh की वेबसाइट से निकाली जाती है। अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एमपी भूअभिलेख की वेबसाइट ओपन करें। फिर अपने जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनें। अब नामांतरण पंजी का वर्ष और जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करके नामांतरण पंजी निकाल सकते है।

संशोधन पंजी कैसे निकाले ?

संशोधन पंजी ऑनलाइन निकालने के लिए mpbhulekh.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनें। फिर अभिलेख में संशोधन पंजी को सेलेक्ट करके घर बैठे ऑनलाइन किसी भी जमीन का संशोधन पंजी निकाल सकेंगे।

नामांतरण पंजी चेक करने की वेबसाइट क्या है ?

नामांतरण पंजी चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट है – https://mpbhulekh.gov.in आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन करें। फिर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके भूमि / जमीन का नामांतरण पंजी चेक कर सकते है।

नामांतरण पंजी कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का नामांतरण / संशोधन पंजी निकाल पायेगा। अगर नामांतरण पंजी निकालने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

नामांतरण / संशोधन पंजी ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम भूअभिलेख से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। आप गूगल पर bhulekhbhunaksha.in सर्च करके इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें