खेत नापने वाला Apps 5 बेस्ट एप्स डाउनलोड

Khet napne wala apps : गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे एप्लीकेशन है। इनमें खेत नापने वाला एप्स भी शामिल है। अगर आप अपने जमीन खेत या प्लाट को नापना चाहते है तो ये ऐप्स आपके काफी काम आ सकते है। सरकारी रिकॉर्ड में जो जमीन का नाम होता है वह हेक्टेयर में होता है। इससे किसान भाई अपने जमीन का आंकलन ठीक तरह से कर नहीं पाते है। जैसे – जमीन में फसल हेतु कितनी बीज लगेगा और कितना खर्च आएगा।

इस समस्या का समाधान है ये जमीन नापने वाला ऐप्स। इसके द्वारा आप आसानी से अपने जमीन को एकड़ या डिसमिल में नाप सकते है। बस आपको अपने खेत के चरों तरफ चलना होगा। इसके बाद ये एप्प आपको बता देगा कि आपका खेत का कुल एरिया कितना है। तो चलिए जानते है इन बेस्ट एप्प के बारे में।

5 बेस्ट खेत नापने वाला एप्स

1. GPS Fields Area Measure

इस एप्प के द्वारा एक क्षेत्र, दूरी और परिधि को नापना बेहद आसान है। यह फ्री एप्प लोगों को अपने क्षेत्रों को मापने, उनके आवश्यक बिंदुओं को मार्किंग करने और उनके अन्य के साथ अपने नापे गए नक्शे को शेयर करने में मदद करता है। क्षेत्र, दूरी और परिधि नापने के लिए यह सबसे अच्छा और फ्री एप्प है।

इस एप्प की विशेषताएं –

  • फास्ट क्षेत्र / दूरी मापन।
  • एकदम सटीक पिन प्लेसमेंट के लिए स्मार्ट मार्कर मोड की सुविधा।
  • नाम लिखें, सहेजें, समूह और माप को संपादित कर सकेंगे।
  • सभी मापन कार्यों के लिए “प्रीवियस” बटन की सुविधा।
  • सीमाओं के आसपास चलने / ड्राइविंग के लिए specific जीपीएस ट्रैकिंग / ऑटो माप की सुविधा मिलेगा।
  • इस एप्प पर अपने पिन किए गए क्षेत्र, दिशा या मार्ग को अपने दोस्तों के साथ ऑटो-जेनरेट लिंक भेजने की सुविधा मिलेगा।
GPS-Fields-Area-Measure

2. Area Calculator for Land

खेत का नक्शा पर क्षेत्र, परिधि या क्षेत्र मीटर नापने का काफी अच्छा एप्प है। इसके द्वारा भी जमीन मापन को काफी आसान बनाया जा सकता है।

इस एप्प की विशेषताएं –

  • बेहतर मापन के लिए लेटेस्ट जीपीएस और प्लेस सर्विस सुविधा मिलता है।
  • क्षेत्रफल की गणना करने के लिए परिधि का अनुमान लगा सकते है।
  • स्क्रीन पर सेलेक्ट किये गए मार्किंग के बीच बाहरी किनारे का विवरण मिलता है।
  • पास की दूरी और दूर की दूरी का सटीकता के साथ अनुमान लगा सकता है।
  • भूमि की पैदावार, किसान के लिए क्षेत्र को मापें, नक्शे पर एकरेज की गणना करें
  • खेत नापने के लिए चारो तरफ घूमते समय रियलटाइम ट्रैकिंग और मापन की सुविधा मिलेगा।
  • इसमें फ़ास्ट और बेहतर सटीकता के साथ नक्शे पर मापन रिजल्ट मिलेगा।
Area-Calculator-for-Land


3. Land Calculator

Land Calculator app जमीन खेत नापने के लिए और सर्वेक्षण हेतु सबसे बेहतरीन एप्प में से एक है। ये एप्प फील्ड वर्कर्स, किसानों, इंजीनियरों, जीआईएस छात्रों के लिए काफी उपयोगी है। इसका उपयोग सभी प्रकार के मैप और भूमि मापन के लिए उपयोग कर सकते है।

इस एप्प की विशेषताएं –

  • किसी भी आकार के जमीन की भूमि क्षेत्र और परिधि प्राप्त कर सकेंगे।
  • क्षेत्र और परिधि को प्राप्त करने के लिए मानचित्र पर कोई भी आकृति बनाकर एक क्षेत्र बना सकेंगे।
  • इस एप्प के द्वारा किसी भी आकार के जमीन का नाप लिया जा सकता है।
  • विभिन्न मैप के साथ पॉइंट टू पॉइंट दूरी को दर्शाता है।
Land-Calculator

4. Mobile se jamin napna | Map Area Calculator

इस एप्प के द्वारा अब आप एक सेकंड के भीतर अपने फोन पर अपनी जमीन की गणना कर सकते हैं। Map Area Calculator ऐप आपको अपने मोबाइल पर अपनी जमीन को नापने में मदद कर सकता है। तो इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, बस इस एप्प को डाउनलोड करें और अपने जमीन की एरिया के बारे में जानें।

एप्प का इस्तेमाल कैसे करें ?

  • एप्प को ओपन करके मैप के आसपास क्लिक करें।
  • दिए गए मार्कर के द्वारा जमीन के बीच की रेखाएं खींचें।
  • इस तरह नापे गए क्षेत्र को फिर नक्शे पर दिखाया जायेगा।
Mobile-se-jamin-napna

5. Area Calculator

Area Calculator एप्प के द्वारा भी सरल तरीके से किसी भी जमीन को नापा जा सकता है। इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कीजिये और दिए गए टूल के द्वारा जमीन को नापना शुरू कीजिये। इस एप्प में अन्य ढेर सारी सुविधाएँ मिलती है।

इस एप्प की विशेषताएं –

  • मैप पर टैप करें और एरिया को सेलेक्ट करें।
  • मैप में एक बिंदु जोड़ने और हटाने की सुविधा।
  • गणना क्षेत्र और परिधि की माप।
  • सेव किये गए नाप को किसी भी समय दोबारा चेक करने की सुविधा।
Area-Calculator

तो ये था 5 बेस्ट जमीन या खेत नापने वाला एप्स जिसका उपयोग आप कर सकते है। ध्यान रहें कि इन एप्स द्वारा नापे गए जमीन की एरिया सरकारी रिकॉर्ड से मिलान के लिए उपयोग नहीं कर सकते है।

सारांश – अपने जमीन को नापने के लिए यहाँ Khet napne wala apps डाउनलोड करने की जानकारी दिया गया है। अब आप अपने जमीन की माप को एकड़ या डिसमिल में नाप सकेंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे। भूलेख एवं भू नक्शा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस वेबसाइट में विजिट करते रहे। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

7 thoughts on “खेत नापने वाला Apps 5 बेस्ट एप्स डाउनलोड”

  1. चलकर जमीन नपने वाला ऐप कैसे down load करें. कैसे operate करें

    Reply
  2. हम भिण्ड के रहने बाले है हम जानना चाहते कि एक हैक्टेयर में कितने बीघा होते हैं कृपया मुझे बताने की कृपा करें

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें