भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करें (आल इंडिया)

Bhu naksha apps : यहाँ हम जानेंगे कि भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करें ? सभी राज्यों ने खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए खुद का आधिकारिक वेब पोर्टल बनाया गया है जहाँ आम नागरिक अपने जमीन से सम्बंधित कागजात चेक और डाउनलोड कर सकें। कई राज्यों ने ऑनलाइन वेबसाइट के अलावा भू नक्शा निकालने के लिए एंड्राइड एप्स भी उपलब्ध कराया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से बिलकुल फ्री में प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे ही भू नक्शा एंड्राइड ऐप्स की जानकारी यहाँ हम देने जा रहे है। जिसका उपयोग करके आप अपने जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकेंगे।

राजस्व विभाग ने भूलेख एवं भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। और जो जानते है उसे ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होने से रिकॉर्ड चेक नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए ये नक्शा ऐप्स काफी मददगार साबित हो सकता है। बस आपको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में इस एप्प को इनस्टॉल करना है। उसके बाद बहुत आसानी से नक्शा कॉपी प्राप्त कर सकेंगे। तो चलिए स्टेप by स्टेप जानकारी शुरू करते है।

भू नक्शा एप्स छत्तीसगढ़

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल मौजूद है। इसके अलावा Bhunaksha CG नाम से एंड्राइड एप्प भी गूगल प्ले स्टोर पर दिया गया है। इसे डाउनलोड करने के बाद आप अपने जमीन का नक्शा बहुत आसानी से पप्राप्त कर सकेंगे। आपको सबसे पहले इस भू नक्शा एप्प को इनस्टॉल करके इसे ओपन करना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट करें। फिर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करके आगे बढ़ें। इस तरह आप इस एप्प से भू नक्शा निकाल सकते है।

bhu-naksha-apps

छत्तीसगढ़ भू नक्शा एप्प के अलावा और कौन कौन से राज्यों का एप्प उपलब्ध है और उसे डाउनलोड कैसे करना है , चलिए इसके बारे में भी हम जानते है।

आल इंडिया भू नक्शा एप्स

आपको बता दें कि अधिकतर राज्यों ने भू नक्शा मैप के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल तो बनाया है, लेकिन एप्स सुविधा उपलब्ध नहीं कराया है। इसलिए गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक उन राज्यों का ऑफिसियल भू नक्शा एप उपलब्ध नहीं हुआ है। लेकिन हम थर्ड पार्टी एप्प का उपयोग कर सकते है। प्ले स्टोर पर अलग अलग भू नक्शा एप्प है। लेकिन इनमे से एक अच्छा ऐप का नाम है – Bhu Naksha Online : भू – नक्शा

ध्यान रहें कि ये सरकारी भू नक्शा एप्प नहीं है। हो सकता है कि कुछ राज्यों का नक्शा निकालने में परेशानी आये या कुछ राज्य का नक्शा अच्छे निकल जाए। अगर आप एप्प के माध्यम से नक्शा निकालना चाहते है तो इस एप्प में इन सभी राज्यों का भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने की सुविधा दिया गया है –

  • Bhu Naksha UP (भू नक्शा यूपी, भू – नक्शा उत्तर प्रदेश)
  • MP Bhu Naksha
  • Bhu Naksha Jharkhand
  • Chhattisgarh Bhu Naksha
  • Bhu Naksha Odisha
  • Bhu Naksha orisa
  • BhuNaksha Andhra Pradesh
  • BhuNaksha Telangana
  • Bhu Naksha Bihar
  • Bhu Naksha Uttarakhand
  • Himachal Bhu Naksha
  • BhuNaksha Lakshyadeep
  • Bhu Naksha Maharashtra
  • BhuNaksha Rajsthan

सबसे पहले इस भू नक्शा एप्स को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये। उसके बाद इसे ओपन करें। ओपन करने पर राज्यों की लिस्ट आएगा। इसमें अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर आपको स्क्रीन पर दिए गए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसे बाद आप इस के द्वारा जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकेंगे।

bhu-naksha-apps

ध्यान दें – ये गवर्नमेंट की भू नक्शा एप्स नहीं है। ये किसी थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया एप्प है। अगर इस एप्प के माध्यम से आपको नक्शा निकालने में परेशानी आये तो डेवलपर से कांटेक्ट करके पूछ सकते है।

सभी राज्यों का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

दोस्तों, सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने खेत जमीन का भू नक्शा निकालने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। उस पोर्टल में जाकर आप बहुत आसानी से किसी भी जमीन का मैप निकाल सकते है। ज्यादातर राज्यों ने आधिकारिक Bhu naksha apps उपलब्ध नहीं कराया है, इसलिए वेब पोर्टल पर जाकर नक्शा निकालना ही बेहतर विकल्प रहेगा।

सारांश – भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। अब आप वेबसाइट के साथ साथ एप्प के माध्यम से जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकेंगे। अगर इस जानकारी से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

11 thoughts on “भू नक्शा एप्स डाउनलोड कैसे करें (आल इंडिया)”

  1. सर, मै भू नक्षा मध्य प्रदेश एप डाउनलोड करना चाहता हूँ, कृपया मार्ग दर्शन देवें।

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें