छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 bhu naksha cg : राजस्व विभाग ने भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने खेत या जमीन का नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उपलब्ध कराई गई वेबसाइट पर एक निर्धारित प्रोसेस को करना पड़ेगा। लेकिन हमारे अधिकांश सीजी वासियों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट में भूमि नक्शा प्राप्त करने की पूरी जानकारी पोस्ट में स्टेप by स्टेप आसान तरीका बताएँगे।
खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भुइयां नक्शा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यों में इसे माँगा जाता है। भू नक्शा की प्रति तहसील कार्यालय या पटवारियों के पास मिलती है। लेकिन अब ये ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से इसे घर बैठे ऑनलाइन भी निकाला जा सकता है।
नक्शा प्राप्त करने के लिए आपके जमीन का खसरा क्रमांक की जरुरत पड़ेगी। अगर आप भू नक्शा सीजी घर बैठे ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इसमें स्टेप by स्टेप बताया गया है कि भुइया नक्शा कैसे प्राप्त करना है। तो चलिए शुरू करते है।
भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करें
bhu naksha cg ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in पर जाना है। आप यहाँ से भी वेबसाइट को डायरेक्ट ओपन कर सकते हो – CG Bhunaksha
स्टेप-2 अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करें
CG भू नक्शा की वेबसाइट खुल हो जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील चुने। इसके बाद अपना गांव भी सेलेक्ट कर लें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
स्टेप-3 मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुने
जैसे ही अपना गाँव सेलेक्ट करेंगे, सामने स्क्रीन पर उस गाँव की भू नक्शा दिखाई देने लगेगा। इस नक़्शे में आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या आप सर्च बॉक्स में भी अपने खेत या प्लाट का खसरा नंबर सर्च कर सकते हो।
स्टेप-4 खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये
मैप में जैसे ही अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट info आएगा। यहाँ उस खसरे का डिटेल मिलेगा। इसे अच्छे पढ़कर जाँच लें कि ये सही डिटेल है। उसके बाद Reports विकल्प के नीचे खसरा नक्शा ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-5 bhu naksha cg चेक करें
खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद न्यू विंडो में भू नक्शा खुल जायेगा। इस नक़्शे में जिला, तहसील और गाँव का विवरण रहेगा। इसे आप अच्छे से चेक कर सकते हो।
इस तरह छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है। हम भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।
स्टेप-6 भू नक्शा छत्तीसगढ़ डाउनलोड करें
सरकारी कामों में भू नक्शा की जरुरत हमेशा पड़ती ही रहती है। इसलिए इसका डाउनलोड या प्रिंट अपने पास रखना चाहिए। भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए स्टेप-5 में डाउनलोड और प्रिंट दोनों का विकल्प दिया गया है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते हो –
अगर आपके घर में प्रिंटर की सुविधा है तब इसे प्रिंट कर सकते है। अगर नहीं है तब इसे डाउनलोड कर लें। उसके बाद पेन ड्राइव में रखकर किसी शॉप में जाकर इसे प्रिंट करवा सकते हो।
सीजी भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की वीडियो देखें
cg bhunaksha ऑनलाइन निकालने की जानकारी नीचे वीडियो में भी बताया गया है। वैसे इस वीडियो को देखना जरुरी नहीं है। फिर भी नक्शा निकालने में अगर आपको कोई परेशानी आये तो इस आर्टिकल को पढ़ने के साथ-साथ इस वीडियो को भी जरूर देखें। जिससे नक्शा निकालने की प्रोसेस आपको और अच्छे से पता लग सकें – How to check Bhu Naksha CG online
छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –
Balod (बालोद) | Kanker (कांकेर) |
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) | Kondagaon (कोण्डागांव) |
Balrampur (बलरामपुर) | Korba (कोरबा) |
Bastar (बस्तर) | Koriya (कोरिया) |
Bemetara (बेमेतरा) | Mahasamund (महासमुन्द) |
Bijapur (बीजापुर) | Mungeli (मुंगेली) |
Bilaspur (बिलासपुर) | Narayanpur (नारायणपुर) |
Dantewada (दन्तेवाड़ा) | Raigarh (रायगढ़) |
Dhamtari (धमतरी) | Raipur (रायपुर) |
Durg (दुर्ग) | Rajnandgaon (राजनांदगांव) |
Gariaband (गरियाबंद) | Sukma (सुकमा) |
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) | Surajpur (सूरजपुर) |
Jashpur (जशपुर) | Surguja (सुरगुजा) |
Kabirdham (कबीरधाम) | – |
सारांश –
भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने के लिए bhunaksha.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, तहसील, RI और गांव का नाम चुनें। इसके बाद मैप में उस जमीन का खसरा क्रमांक चुनें, जिसका नक्शा चेक या डाउनलोड करना चाहते है। फिर स्क्रीन में खसरा नक्शा का विकल्प चुनें। अब bhu naksha cg स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक या डाउनलोड कर सकते है।
भू नक्शा CG एप्स के द्वारा खेत या जमीन का नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?
आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर भी बहुत ही आसानी से छत्तीसगढ़ का भू नक्शा निकाल सकते हो। इसके लिए आप अपने मोबाइल में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करके bhunaksha.cg.nic.in पर जाइये। वेबसाइट ओपन होने के बाद सभी प्रोसेस ठीक वैसे ही फॉलो करना है जैसे ऊपर आपको 5 स्टेप में बताया गया है। फिर भी कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते हो, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
एंड्राइड मोबाइल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने Bhunaksha CG भी उपलब्ध कराया है। जिसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके बहुत ही आसानी से छत्तीसगढ़ के सभी जिले का भुइयां नक्शा निकाल सकोगे। आपकी सुविधा के लिए इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक यहाँ दे रहे है –
इस तरह अपने मोबाइल पर ऑनलाइन या भू नक्शा एप्स के द्वारा घर बैठे अपने खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा निकालकर डाउनलोड कर सकते है।
छत्तीसगढ़ भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 01 छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?
आप सीजी के किसी भी जिले का भू नक्शा की प्रति ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको bhunaksha.cg.nic.in पर जाना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हो।
प्रश्न 02 अपने खेत या प्लाट का नक्शा कैसे देखें ?
अपनी छोटी या बड़ी खेत/प्लाट का नक्शा निकालने की सुविधा भी bhunaksha.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेब पोर्टल पर जाकर अपने जमीन का खसरा नंबर के द्वारा नक्शा चेक कर सकते हो।
प्रश्न 03 डिजिटल हस्ताक्षर युक्त नक्शा के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप डिजिटल हस्ताक्षर युक्त भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो bhuiyan.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके जमीन के खसरा नंबर का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा।
प्रश्न 04 भू नक्शा छत्तीसगढ़ से सम्बंधित समस्या के लिए सम्पर्क कहाँ करें ?
आपके जमीन का भू नक्शा से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो या इसमें कोई सुधार करवाना चाहते हो तो अपने तहसील के तहसील कार्यालय या अपने हल्का के पटवारी से संपर्क करें।
भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2024 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी जानकारी यहाँ स्टेप by स्टेप बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने खेत या किसी भी जमीन का भू नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अगर bhu naksha cg download करने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी हमारे सभी छत्तीसगढ़ के किसान भाइयो और निवासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। जिससे उन्हें भी अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने में आसानी हो। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दे दिया गया है। धन्यवाद !
Sir mere pariwar me 8log rate Hai Or jamin 1 hectare jamin Hai Isley My abhadi jamin ka patta My banana Chata U danyawad
आप इसके लिए विभाग में आवेदन करें।