बिहार भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करें 2024

बिहार भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 bhu naksha bihar : राजस्व विभाग ने भू नक्शा बिहार चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी अपने खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा मैप घर बैठे प्राप्त कर पायेगा। पहले अगर हमें अपने जमीन का भू नक्शा चाहिए होता था तो सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते है। अधिकारीयों से मिलकर निवेदन करते है कि हमें भू नक्शा उपलब्ध करा दें। लेकिन काफी मशक्कत और चक्कर लगाने के बाद हमें ये डॉक्यूमेंट मिल पाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से बिहार भूमि नक्शा ऑनलाइन देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकेंगे।

आज बहुत सी सरकारी योजनाएं ऑनलाइन होती जा रही है। सभी राज्य भूलेख और भू नक्शा देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान कर रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी भू नक्शा देखने की वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जहाँ बिहार के निवासी घर बैठे अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त कर पाएंगे। लेकिन बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान होते रहते है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे भू नक्शा निकालना सीख जायेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

भू नक्शा बिहार चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 bhunaksha.bih.nic.in को ओपन करे

bhu naksha bihar ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार की भू नक्शा देखने की वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in में जाना है। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट की लिंक हम यहाँ दे रहे है। जहाँ से आप बिना कोई परेशानी के भू नक्शा वेब पोर्टल को ओपन कर सकेंगे –bhunaksha.bih.nic.in

स्टेप-2 जिला, डिवीज़न और मौजा सेलेक्ट करे

ऑनलाइन भू नक्शा देखने की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद स्क्रीन पर अपना District, Sub Div, Circle और Mauza सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

भू-नक्शा-बिहार
भू नक्शा बिहार

स्टेप-3 मैप में जमीन का खसरा नंबर चुने

अपना District, Sub Div, Circle और Mauza सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर उस मौजा का भू नक्शा मैप दिखाई देगा। इस मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या सर्च बॉक्स में खसरा नंबर सर्च भी कर सकते है।

भू-नक्शा-बिहार

स्टेप-4 प्लाट इनफार्मेशन को वेरीफाई करे

जैसे ही मैप में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में उस खसरे का डिटेल दिखाई देगा। इसे अच्छे से देखकर वेरीफाई करे कि ये आपका ही खसरे का सही डिटेल है या नहीं।

भू-नक्शा-बिहार

स्टेप-5 Map Report ऑप्शन को सेलेक्ट करे

खसरे का डिटेल सही होने पर हम उसका भू नक्शा निकालेंगे। इसके लिए नीचे Map Report का विकल्प मिलेगा। भू नक्शा देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-bihar

स्टेप-6 bhu naksha bihar चेक करें

जैसे ही Map Report ऑप्शन पर जायेंगे, स्क्रीन पर आपके जमीन का भू नक्शा ओपन हो जायेगा। इसमें आप नक़्शे से सम्बन्धित सभी डिटेल देख सकते है।

bhu-naksha-bihar

स्टेप-7 भू नक्शा बिहार डाउनलोड करें

भू नक्शा की ऑनलाइन प्रति  डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते है। जब भी किसी सरकारी काम में इसकी जरुरत पड़े हम इस नक़्शे को पेश कर सकते है। भू नक्शा बिहार डाउनलोड करने के लिए स्टेप-6 में जाने के बाद कीबोर्ड में Ctrl+P प्रेस करना है। या ब्राउज़र के मेनू ऑप्शन से भी Print ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद Save as PDF का ऑप्शन सेलेक्ट करके भू नक्शा Save कर सकते है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu-naksha-bihar

Bhu Naksha Bihar चेक एवं डाउनलोड करने की वीडियो देखें

वैसे ये वीडियो देखना जरुरी नहीं है। हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से भूमि नक्शा प्राप्त करने की जानकारी बताया है। लेकिन आपको किसी स्टेप में कोई परेशानी आये तो इस वीडियो को देख सकते है। इसमें बिहार की भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करके दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद नक्शा मैप निकालने की पूरी प्रक्रिया आपको बेहतर ढंग से समझ आ जायेगा – How to check bhu naksha bihar online

बिहार के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

सारांश –

भू नक्शा बिहार ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in में जाना है। इसके बाद अपना जिला, डिवीजन एवं मौजा सेलेक्ट करना है। फिर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए मौजा का मैप स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसमें सबसे नीचे Map Report के विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद bhu naksha bihar चेक या डाउनलोड कर सकेंगे।

जमीन किसके नाम पर है 2 मिनट में पता करें

अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

पिता की जमीन को अपने नाम कैसे करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

बिहार भूमि नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 भु नक्शा बिहार मैप ऑनलाइन कैसे निकाले ?

इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha में जाकर अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करना है। इसके बाद खसरा नंबर सेलेक्ट करके नक्शा प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 02 खेत का नक्शा बिहार कैसे निकाले ?

इसके लिए आपके पास आपके खेत का खसरा क्रमांक होना चाहिए। खेत का नक्शा निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करें। इसके बाद मैप में खेत का खसरा नंबर सर्च करके नक्शा निकाल सकते है।

प्रश्न 03 बिहार के अन्य जिलों का भू नक्शा कब तक अपडेट होगा ?

बिहार के छूटे हुए जिले का भू नक्शा देखने की सुविधा वर्तमान में नहीं है। ये कब तक वेबसाइट में अपडेट होंगे इसके बारे में आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार ही सही जानकारी बता पायेगा।

प्रश्न 04 भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके खेत, प्लाट या अन्य जमीन का भू नक्शा डिटेल में त्रुटि हो या इससे समबन्धित आपकी कोई समस्या हो तो अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करें। आप नीचे दिए गए ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है –
revenuebihar@gmail.com

भू नक्शा बिहार चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी यहाँ बताया गया है। अब आप बहुत ही आसानी से bhu naksha ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। फिर भी अगर आपको भू नक्शा निकालने में किसी तरह की परेशानी आ रही हो या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

फ्रेंड्स, online बिहार भूमि नक्शा प्राप्त करने की जानकारी हमारे सभी बिहार के भाइयों एवं निवासियों के उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर कर सकते है। जिससे उन्हें भी अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने में आसानी हो। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा भी उपलब्ध है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें