डिजिटल हस्ताक्षरित बी-I खतौनी/पी-II खसरा के लिए आवेदन कैसे करें

डिजिटल हस्ताक्षरित बी-I खतौनी/पी-II खसरा के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे। छत्तीसगढ़ के अधिकांश लोगों ने पूछा है कि डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन कैसे करें ? क्योंकि बिना आवेदन किये ऑनलाइन B1 और खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होता है और बिना डिजिटल हस्ताक्षर के इसे मान्य नहीं किया जाता है। इसके लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बी 1 और खसरा नकल में डिजिटल हस्ताक्षर करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के 7 दिन के उपरांत इसमें digital sign हो जायेगा।

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने भूलेख भू नक्शा से सम्बंधित सुविधाएँ ऑनलाइन प्रदान करने के लिए bhuiyan (भुइयां) नाम से आधिकारिक वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपने जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक एवं डाउनलोड कर सकता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है बी 1 और खसरा नकल। इसे भी हम ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, लेकिन इसमें डिजिटल हस्ताक्षर होना आवश्यक है। अगर आपके बी 1 और खसरा नकल में हस्ताक्षर नहीं हुए तब इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। इसमें हमने डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन कैसे करें इसका सरल तरीका बताया है। तो चलिए शुरू करते है।

बी-I खतौनी/पी-II खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन कैसे करें ?

B 1 खतौनी और P 2 खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन करने हेतु सीजी भुइयां वेब पोर्टल में जाना होगा और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को हमने यहाँ स्क्रीनशॉट के साथ सरल तरीके से बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़ें और जैसे हमने बताया है वैसे करते जाइये।

स्टेप-1 भुइयां (bhuiyan) वेब पोर्टल को ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in में जाना है। इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक हम यहाँ भी दे रहे है। इससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – भुइयां (भू-अभिलेख कम्प्यूटरीकरण : छत्तीसगढ़)

स्टेप-2 डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन विकल्प को चुनें

भुइयां वेब पोर्टल खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग अलग सुविधाओं का विकल्प दिखाई देगा। हमें बी 1 और खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन करना है, इसलिए नागरिक सुविधा सेक्शन में डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन विकल्प को सेलेक्ट करें।

digital-signature-B1-khasra

स्टेप-3 विवरण सेलेक्ट करें और नाम खोजें

इसके बाद सबसे पहले अपना जिला का नाम, तहसील एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। अब जमीन खोजने के लिए दो विकल्प मिलेंगे। खसरा वार एवं नाम वार। अगर आपके जमीन का खसरा नंबर आपको पता है तब खसरा वार ऑप्शन के द्वारा आवेदन कर सकते हो। अगर नहीं मालूम तब नाम वार विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर बॉक्स में अपना नाम हिंदी में लिखें और खोजें बटन को सेलेक्ट करें।

digital-signature-B1-khasra

स्टेप-4 बी 1 खतौनी के लिए आवेदन करें

जैसे ही नाम लिखकर खोजेंगे, नीचे उस नाम से सम्बंधित सभी जमीन मालिकों का नाम आएगा। इसमें आपको अपना नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद बी-1 खतौनी रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर नाम लिखें, मोबाइल नंबर लिखें और निर्धारित बॉक्स में ईमेल आईडी भरें। सभी विवरण भरने के बाद नीचे रिपोर्ट बटन को सेलेक्ट कीजिये।

digital-signature-B1-khasra

स्टेप-5 आवेदन क्रमांक नोट करें

जैसे ही सभी विवरण भरकर रिपोर्ट बटन को सेलेक्ट करेंगे, डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन का क्रमांक स्क्रीन पर आएगा। इस आवेदन क्रमांक को नोट करके रखें। क्योंकि इसके स्टेटस से संबंधित जानकारी चेक करने के लिए ये काम आएगा। आवेदन देने के 7 दिन के उपरांत आपके बी 1 खतौनी एवं P 2 खसरा नकल में डिजिटल हस्ताक्षर हो जायेगा।

digital-signature-B1-khasra

स्टेप-6 पी II खसरा के लिए आवेदन करें

जैसे बी 1 खतौनी में डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन किये थे ठीक उसी तरह खसरा के लिए भी कर सकता है। यहाँ P-II खसरा रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर नाम, मोबाइल नंबर लिखें और निर्धारित बॉक्स में ईमेल आईडी भरें। सभी विवरण भरने के बाद नीचे रिपोर्ट बटन को सेलेक्ट कीजिये।

digital-signature-B1-khasra

स्टेप-7 डिजिटल हस्ताक्षर हेतु आवेदन का स्टेटस चेक करें

आप बी-I खतौनी/पी-II खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए किये गए आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है। इसके लिए भी भुइयां वेब पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करें। इसके बाद नागरिक सुविधा सेक्शन में खसरा विवरण ऑप्शन को चुनें। फिर जिला, तहसील और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद खसरा वार या नाम वार के द्वारा अपने जमीन रिकॉर्ड को ओपन करें। यहाँ रिपोर्ट ऑप्शन के नीचे आप देख सकते है। इसके लिए लिखा आएगा कि आवेदन क्रमांक 20210403630100005 हस्ताक्षर हेतु लंबित है।

digital-signature-B1-khasra

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के अनुसार बी-I खतौनी/पी-II खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर होने में 7 दिन का समय लगता है। आप आवेदन करने के सात दिन के उपरांत भुइयां वेब पोर्टल पर खसरा विवरण चेक करें। यहाँ आपको डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 एवं खसरा नकल डाउनलोड करने का विकल्प आ जायेगा।

सारांश : डिजिटल हस्ताक्षरित बी-I खतौनी/पी-II खसरा के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब छत्तीसगढ़ के कोई भी निवासी अपने जमीन का बी 1 एवं खसरा नकल में डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन कर पायेगा। अगर आवेदन करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

B 1 एवं खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी जानकारी हमारे सभी सीजी(CG) वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर अवश्य करें। इस वेबसाइट पर भूलेख, भू नक्शा, लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई नई एवं उपयोगी जानकारी पाना चाहते है तब गूगल सर्च बॉक्स में bhulekhbhunaksha.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

2 thoughts on “डिजिटल हस्ताक्षरित बी-I खतौनी/पी-II खसरा के लिए आवेदन कैसे करें”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें