Bhulekh BhuNaksha » भूलेख » बिहार भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2023

बिहार भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2023

बिहार भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2023 bhulekh bihar : राजस्व विभाग ने कि बिहार भूलेख जमाबंदी देखने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। इसके साथ ही रजिस्टर 2 ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब हर व्यक्ति अपने खेत या जमीन का भूलेख जमाबंदी खतियान नकल घर बैठे प्राप्त कर सकते है। पहले जब हमें कभी अपने या किसी अन्य की जमीन की भूलेख विवरण जैसे रजिस्टर २, जमीन का खतियान या जमाबंदी की नक़ल चाहिए हो तो ऑफिस के चक्कर काटते थे। इससे ना सिर्फ पैसे खर्च होते है बल्कि कीमती समय भी बर्बाद हो जाता है।

लेकिन अब हमें भूलेख जमाबंदी खतियान नकल के लिए बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन भूलेख चेक एवं डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया की जनकारी होना आवश्यक है। तो इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िए।

Bhulekh Bihar Jamabandi Online

जानकारीबिहार भूलेख जमाबंदी (bihar bhulekh jamabandi)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यबिहार (bihar)
विभागराजस्व विभाग बिहार
लाभफ्री भूलेख जमाबंदी चेक
आधिकारिक वेबसाइटland.bihar.gov.in

बिहार भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 land.bihar.gov.in को ओपन करे

bhulekh bihar जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले बिहारभूमि वेब पोर्टल में जाना है। आपकी सुविधा के लिए इसका डायरेक्ट लिंक दे रहे है। जिससे आप बिना परेशानी के इस वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – land.bihar.gov.in

स्टेप-2 अपना जिला (District) सेलेक्ट करे

जैसे ही बिहाभूमि की वेबसाइट ओपन होगा स्क्रीन पर पुरे बिहार का नक्शा दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है। जैसे – मै मधुबनी जिले से हूँ तो मैप में इसे सेलेक्ट करूँगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

जमाबंदी-कैसे-देखे-Bihar

स्टेप-3 अपना अंचल (Block) सेलेक्ट करे

मैप में जिला सेलेक्ट करने पर उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी अंचल की लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपना अंचल सेलेक्ट कीजिये। जैसे – मैं लदनियाँ अंचल से हूँ तो मैप में इसे सेलेक्ट किया –

जमाबंदी-कैसे-देखे-Bihar

स्टेप-4 मौजा का नाम चुने

अपना अंचल सेलेक्ट करने के बाद आपको लिस्ट में अपना मौजा सेलेक्ट करना है। अपना मौजा खोजने के लिए मौजा सूची को फ़िल्टर भी कर सकते है। इसके बाद खाता खोजें के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

जमाबंदी-कैसे-देखे-Bihar

स्टेप-5 लिस्ट में से अपना नाम चुने

मौजा सेलेक्ट करने के बाद उस मौजा में जितने भी नाम है उसकी लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। इस लिस्ट में अपना नाम खोजें। नाम मिल जाने पर नाम के सामने देखें ऑप्शन में जाइये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

जमाबंदी-कैसे-देखे-Bihar

स्टेप-6 bhulekh bihar जमाबंदी देखें

जैसे ही अपने नाम के सामने देखें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, अगले स्क्रीन पर कम्पलीट बिहार भूलेख डिटेल आ जायेगा। यहाँ सबसे पहले अपना नाम चेक करें। इसके बाद जमीन से सम्बंधित आपको जो भी जानकारी चाहिए उसे इस अधिकार अभिलेख में देख सकते हो –

जमाबंदी-कैसे-देखे-Bihar

इस तरह बिहार के सभी किसान और जमीन के मालिकाना हक़ रखने वाले सभी व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे बिहार भूलेख जमाबंदी खतियान देख सकते है। चलिए अब इसे डाउनलोड या प्रिंट कैसे करना है इसके बारे में भी आपको बताते है।

स्टेप-7 बिहार भूलेख नकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने भूलेख डिटेल को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते है तब ये भी बहुत आसानी से कर सकते है। इसके लिए स्टेप-6 में जब अधिकार अभिलेख निकल जाए तब राइट साइड में प्रिंट आइकॉन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

जमाबंदी-कैसे-देखे-Bihar

जैसे ही प्रिंट करेंगे भूलेख डिटेल आपके कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा। इसे आप घर पर या किसी प्रिंटर की सुविधा वाले शॉप में जाकर प्रिंट करवा सकते है।

बिहार के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

सारांश –

बिहार भूलेख जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने के लिए Biharbhumi की ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद क्रमशः मैप में अपना जिला, ब्लॉक एवं मौजा सेलेक्ट करके खाता खोजें विकल्प को चुनें। अब आपके मौजा के सभी रैयतधारी का नाम दिखाई देगा। इसमें अपना नाम सर्च करें। नाम मिल जाने पर नाम के सामने देखें विकल्प को चुनें। इसके बाद आपके जमीन का भूलेख जमाबंदी नकल स्क्रीन पर खुल जायेगा। इसे आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

भू नक्शा बिहार 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

बिहार भूलेख जमाबंदी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 बिहार की खतियान जमाबंदी कैसे देखे ऑनलाइन ?

अपने जमीन का भूलेख विवरण प्राप्त करने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in में जाना है। यहाँ सभी जिलों का भूलेख उपलब्ध है।

प्रश्न 02 जमीन किसके नाम है कैसे पता लगा सकते है ?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट में जाकर डिटेल एंटर करना है। यानि जिस जमीन के मालिक का नाम जानना चाहते है उसका खसरा नंबर सेलेक्ट करके सबमिट करना है। उस जमीन के मालिक का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

प्रश्न 03 जमीन का खतियान जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

इसके लिए lrc.bih.nic.in वेबसाइट को ओपन करके अपना जिला तहसील एवं मौजा सेलेक्ट करें। इसके बाद जिस जमीन का खतियान जमाबंदी डाउनलोड करना चाहते है उसका खसरा क्रमांक सेलेक्ट करें। जमाबंदी खतियान स्क्रीन पर खुल जाने के बाद उसे बहुत आसानी से आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।

प्रश्न 04 मेरे जमीन का जमाबंदी खतियान ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

अगर आपके जमीन का भूलेख विवरण ऑनलाइन नहीं मिल रहा है इसका मतलब उस जमीन की डिटेल अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हुआ होगा। इसके लिए आप अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करें।

प्रश्न 05 भूलेख से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके जमीन का भूलेख विवरण में कोई त्रुटि है या जमाबंदी खतियान से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने तहसील कार्यालय या हल्का के पटवारी से संपर्क करें।

बिहार भूलेख जमाबंदी चेक और डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। आप बहुत आसानी से घर बिहार भूलेख विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। फिर भी bihar bhulekh देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही हो तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमें बता सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

बिहारभूमि वेब पोर्टल पर अपने खेत या जमीन की जमाबंदी रजिस्टर 2 नकल चेक एवं डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी सभी हमारे बिहार के निवासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए ये जानकारी को आप उन्हें शेयर जरूर करें जिससे उन्हें भी लैंड रिकॉर्ड प्राप्त करने में मदद मिल सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

29 thoughts on “बिहार भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2023”

    • सर आपको बिहार भूलेख की वेबसाइट में जाकर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने इसी की जानकारी दिया है। प्लीज आप पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ें।

      Reply
  1. Jamabandi online hai mere pas koi pepper nahi hai jamabandi me khata khrsra no nahi hai Kaiser khata khesra pata chalega karmchari kahte hai pepper laiyia mere pas pepper nahi hai .kya kare

    Reply
    • सर आप राजस्व विभाग में जाकर अपना पेपर अपडेट कराइये। क्योंकि ऑनलाइन दस्तावेज वही से अपलोड किया जाता है।

      Reply
  2. सर जमीन रजिस्ट्री 2015 में किया गया है।अभी तक कोई रसीद नही कटा है।जमाबंदी कायम कैसे होगा ।कृपया सुझाव दिया जाय।

    Reply
    • सुनील सर आप रजिस्ट्री ऑफिस से आगे की प्रक्रिया पूरा करवाएं। अधूरे कागजात से जमाबंदी की प्रक्रिया में परेशानी आएगी।

      Reply
  3. सर मैं सीवान से हूं मेरे हल्का का डाटा नहीं खुल रहा है ,कृपया चेक करें
    जिला सीवान, अनुमंडल सीवान, अंचल सीवान सदर, मौजा ओरमा मुकुंद, हल्का बिन्दुसार हमीद ( खाता संख्या 258 ) नहीं खुल रहा है।

    Reply
    • सरम अब साइट ठीक हो चुका है, आप भूलेख चेक कर सकते है।

      Reply
        • आप उच्च अधिकारी से शिकायत कीजिये। क्योंकि इतना महत्वपूर्ण रिकॉर्ड गुम कैसे हो सकता है।

          Reply
    • सर, इस सम्बन्ध में आप कृपया आप अपने राजस्व विभाग के सम्बंधित अधिकारी से बात कीजिये। क्योंकि दाखिल ख़ारिज से सम्बंधित सही जानकारी वे लोग ही बता सकेंगे।

      Reply
  4. mere paas khatiyan hai and raseed bhi kuch ka kata hua hai. online me wo nhi mil rha hai ?? Karamchari bol rha kal aaiye parso aaiye…please process bta dijiye ya khud online kab tak update ho jaega.

    Reply
    • राकेश जी, आप राजस्व विभाग के कर्मचारी से मिलिए। उन्ही के पास लॉगिन होता है। ऑनलाइन भूलेख डाटा वही लोग अपडेट करते है।

      Reply
  5. सर गैर मजरूआ जमीन कोई कब्जा किए हुए हैं और वो उसे बेचना चाहते हैं तो लेने वाले को बाद में किसी तरह कोई परेशानी भी होगी

    Reply
    • Sujeet जी इसके बारे में आप किसी राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी से सलाह लीजिये क्योंकि इसके बारे में वही आपको सही जानकारी दे पाएंगे।

      Reply
  6. हमारा जमिन का रेभनु एण्ड लैंड रिकॉर्ड में दिखा रहा है। लेकिन रजिस्टर 2 पर नहीं दिखा रहा है।किया करे

    Reply
    • Rajan Rao, इस tutorial में जमाबंदी निकालने की जानकारी ही बताया गया है। आप शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। आपको आसान लगने लगेगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें