Stamp Duty and Registration Charges in Chhattisgarh Check Online

Stamp Duty and Registration Charges in Chhattisgarh Check Online : जब किसी जमीन का रजिस्ट्री होता है, तब जमीन का सरकारी रेट के अलावा स्टाम्प ड्यूटी और पंजियन शुल्क भी अलग से देना होता है। ये charges अलग अलग जमीन, स्थान एवं प्रकार के अनुसार अलग अलग होती है। अगर आप छत्तीसगढ़ में किसी जमीन को खरीदने जा रहे है, तब सबसे पहले आपको CG govt rate of land check करना चाहिए। इसके बाद स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज पता कर सकते है। ये सभी सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने Stamp Duty and Registration Charges चेक करने के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति किसी भी किसी भी जमीन का रजिस्ट्री चार्ज पता कर सकते है। लेकिन इस महत्वपूर्ण सुविधा की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पाते। इसलिए यहाँ हमने आसान तरीके से बता रहे है कि कैसे हम किसी भी जमीन का ऑनलाइन स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जहाँ स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्जेज ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

Stamp Duty and Registration Charges Chhattisgarh Online Check कैसे करें ?

किसी भी जमीन की रजिस्ट्री हेतु स्टाम्प ड्यूटी चार्ज और रजिस्ट्रेशन चार्ज कितना लगेगा इसके चेक करने के लिए उपलब्ध कराये गए registry charges calculator वेब पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने सभी स्टेप को स्क्रीनशॉट के माध्यम से बता रहे है। आप इन्हे ध्यान से पढ़कर जैसे बताया गया है वैसा ही पालन करें।

स्टेप-1 epanjeeyan cg वेब पोर्टल में जाइये

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट epanjeeyan.cg.gov.in में जाइये। आप यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके सीधे इस वेबसाइट को खोल सकते है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 बाज़ार मूल्य संगणक विकल्प को चुनें

ई पंजीयन वेब पोर्टल खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज चेक करने के लिए बाज़ार मूल्य संगणक विकल्प को सेलेक्ट करें।

heck-stamp-duty-registry-charge

स्टेप-3 स्टाम्प एवं पंजियन शुल्क विकल्प को चुनें

अगले स्टेप में स्क्रीन पर फिर आपको अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से आपको स्टाम्प एवं पंजियन शुल्क ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

heck-stamp-duty-registry-charge

स्टेप-4 Stamp Duty and Registration Charges Check करें

अब आपको स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज चेक करने के लिए दस्तावेज का न्यूनतम बाजार मूल्य, संपत्ति प्रकार और विलेख प्रकार सेलेक्ट करना है। इसके बाद नीचे उस जमीन का मुद्रांक शुल्क, जनपद / न.मि. / न. पा. / न. प. शुल्क, उपकर के साथ पंजीयन शुल्क दिखाई देगा।

heck-stamp-duty-registry-charge

स्टेप-5 स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज विवरण डाउनलोड करें

epanjeeyan cg वेब पोर्टल पर स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज विवरण पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए वेब पोर्टल को ओपन करके डाउनलोड>विलेखवार मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क विवरणी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। आप यहाँ क्लिक करने भी इसकी पीडीऍफ़ फाइल प्राप्त कर सकते है।

इस तरह हम बहुत आसानी से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन चार्जेज घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। अब जब भी आप अचल संपत्ति जैसे खेत, प्लाट या घर की खरीदी करें तब उसके रजिस्ट्री में लगने वाले चार्ज का पता पहले ही लग सकेंगे।

सारांश – Stamp Duty and Registration Charges in Chhattisgarh Check Online कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब आप घर बैठे किसी भी जमीन का रजिस्ट्री चार्ज ऑनलाइन पता कर सकेंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में पूछिए। हम बहुतजल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

14 thoughts on “Stamp Duty and Registration Charges in Chhattisgarh Check Online”

  1. मैंने एक 1500 sq फ़ीट जमीन की रजिस्ट्री करवाई , किंतु रजिस्ट्री हो जाने के 2 दिन बाद मुझे ज्ञात हुआ कि खसरा नंबर गलत है अतः विक्रेता ने उसका संसोधन रजिस्ट्रार आफिस में जा कर करवा लिए किंतु अब नामांतरण के लिए पटवारी के पास पेपर दिए है तो उनका कहना है कि ऑनलाइन नही दिख रहा है ये , एसलिये नही हो रहा नामान्तरण इसका , तो कृपया करके बताये की उस जमीन का नामान्तरण कैसे होगा ।।

    Reply
    • सर, जब तक कोई जमीन रिकॉर्ड में शो नहीं करेगा उसका नामांतरण नहीं होगा। आप तहसीलदार या RI से मिलकर इस सम्बन्ध में बात कीजिये।

      Reply
  2. sir mera name maheshkumar hai mujhe apne jamin ka batwara chahiye jo ki mere dada ka hai uasme mere caca ne pura jamin ko apne name me kar liya hai ricard me aab caca ka name aa raha hai mere papa aur mere dada ka name nahi aa raha hai sir mujhe caca se jamin kaise batvara lena hai

    Reply
    • महेश जी, आप कोर्ट में अपना हक़ मांग सकते है। इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

      Reply
    • नहीं सर, स्टाम्प ड्यूटी ग्रामीण, नगरीय एवं नगरपालिका के अनुसार और जमीन के प्रकार से निर्धारित होती है।

      Reply
  3. सर मैं अभी नया दस्तावेज लेखक हु रजिस्ट्री की पूरी क्या प्रक्रिया है क्या क्या करना पड़ेगा बताइये सर

    Reply
  4. महासमुंद में डायवर्ट प्लांट का पंजीयन शुल्क क्या है इमली भाटा का

    Reply
  5. कृपया कर बताये की स्टाम्प शुल्क भूमि के बाजार मूल्य से निालते है या भूमि के सरकारी मूल्य से और कितना प्रतिशत मतलब स्टाम्प कितने का लेना है

    Reply
    • भूमि की सरकारी रेट से। सर आप स्टाम्प शुल्क ऑनलाइन चेक कर सकते है।

      Reply
      • सर जी कृपया मुझे यह बताये कि पाटेशन के लिए भी राजस्व वाले चाजृ करते है जब की भूमि सयुकत परिवार में ह़ो

        Reply
        • कोमल सर आपका सवाल हम समझ नहीं पाए , कृपया थोड़ा क्लियर करें।

          Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें