रजिस्टर २ कैसे देखें बिहार ऑनलाइन

रजिस्टर २ कैसे देखें बिहार ऑनलाइन register 2 bihar : खाता खसरा, जमाबंदी नकल, रजिस्टर २ रिकॉर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को पाने के लिए पहले हमें राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब डिजिटल हो गया है। जिससे अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा रजिस्टर २ रिकॉर्ड देख सकते है और नकल प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने बिहार भूमि नाम से वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। यहाँ कोई भी जमीन मालिक अपने जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है और नकल डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी सही ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है, कि रजिस्टर २ बिहार कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

रजिस्टर २ बिहार कैसे देखें ?

स्टेप-1 biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन कीजिये

रजिस्टर २ बिहार ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में biharbhumi.bihar.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – biharbhumi

स्टेप-2 जमाबंदी पंजी देखें विकल्प को चुनें

बिहार भूमि की वेबसाइट खुलने के बाद राजस्व विभाग से सम्बंधित अलग – अलग सर्विस की लिस्ट दिखाई देगा। हमें बिहार रजिस्टर २ चेक करना है, इसलिए यहाँ जमाबंदी देखें विकल्प को चुनें।

register-2-bihar

स्टेप-3 अपना जिला और अंचल सेलेक्ट करें

अब सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने अंचल का नाम चुनें। दोनों डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Proceed बटन को सेलेक्ट करें।

register-2-bihar

स्टेप-4 अपना हल्का और मौजा का नाम चुनें

अब सबसे पहले अपने हल्का का नाम सेलेक्ट कर लें। फिर लिस्ट में अपने मौजा का नाम चुनें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

register-2-bihar

स्टेप-5 समस्त पंजी २ विकल्प को चुनें

अब बिहार रजिस्टर २ चेक करने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। इसमें से समस्त पंजी २ को नाम के अनुसार देखें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर सुयक्षा कोड भरकर Search बटन को सेलेक्ट करें।

register-2-bihar

स्टेप-6 रैयत का नाम में खोजें

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी रैयत का नाम लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ लिस्ट में अपना नाम खोजें। लिस्ट अलग – अलग पेज में दिया रहेगा। आप सभी पेज में अपना नाम खोजें।

register-2-bihar

स्टेप-7 रैयत नाम देखें विकल्प को चुनें

रैयत का नाम लिस्ट में आपका नाम मिल जाने के बाद खाता संख्या, भाग संख्या, जमाबंदी संख्या आदि डिटेल्स दिखाई देगा। यहाँ सबसे अंतिम में देखें का आइकॉन मिलेगा। रजिस्टर 2 चेक करने के लिए इसी आइकॉन को चुनें।

register-2-bihar

स्टेप-8 रजिस्टर २ बिहार देखें

जैसे ही रैयत का नाम के आगे दिए गए देखें आइकॉन को सेलेक्ट करेंगे, एक नई विंडो में जमाबंदी पंजी प्रति खुल जाएगी। यहाँ जमीन से सम्बंधित डिटेल्स दिया रहेगा। इसके साथ ही सभी जमीन की जानकारी रहेगा। यहाँ आप बिहार रजिस्टर २ देख सकते हो। इसके साथ ही प्रिंट बटन के द्वारा रजिस्टर 2 डाउनलोड भी कर सकते हो।

register-2-bihar

सारांश :

रजिस्टर २ बिहार ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में जमाबंदी विकल्प को चुनें। अब अपने जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम और मौजा का नाम चुनें। अब विकल्प में समस्त पंजी २ को सेलेक्ट करें। फिर रैयत का नाम अपने नाम को खोजें और नाम के सामने देखें विकल्प को चुनें। इसके बाद रजिस्टर २ स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक या डाउनलोड कर सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

ऑनलाइन रजिस्टर २ कैसे देखें बिहार ?

ऑनलाइन बिहार रजिस्टर २ देखने के लिए बिहार भूमि की वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in ओपन करें। इसके बाद अपने जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम और मौजा का नाम चुनें। फिर रैयत नाम में अपना नाम खोजें। अब नाम के सामने देखें आइकॉन को सेलेक्ट करके रजिस्टर २ चेक कर सकते है।

बिहार में भूमि ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

बिहार में भूमि ऑनलाइन चेक करने के लिए बिहार भूमि की वेबसाइट खोलें। इसके बाद मेनू में अपना खाता, जमाबंदी या रजिस्टर २ को सेलेक्ट करें। अब अपने जिला, अंचल, हल्का और मौजा का नाम सेलेक्ट करें। अपने खाता, खसरा या नाम के अनुसार बिहार भूमि ऑनलाइन चेक कर सकते है।

जमाबंदी देखने के लिए क्या करना होगा ?

जमाबंदी देखने के लिए बिहार भूमि की वेबसाइट में जाना होगा। यहाँ सर्विस लिस्ट में जमाबंदी देखें विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। अब अपने जिला, अंचल, हल्का और मौजा का नाम चुनकर सबमिट करना होगा। फिर अपने नाम या खसरा नंबर के द्वारा अपने जमीन की जमाबंदी देख सकते है।

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

रजिस्टर २ कैसे देखें बिहार, इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। अब बिहार के कोई भी निवासी बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन रजिस्टर २ चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिहार भूमि रिकॉर्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

बिहार रजिस्टर २ ऑनलाइन चेक करने की जानकारी सभी के निवासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम भूमि रिकॉर्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – biharbhumi.bihar.gov.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें