राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे घर बैठे

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे rajasthan jameen ka naksha : किसी भी जमीन का नक्शा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसी के द्वारा हमें पता लग पाता है कि सरकारी रिकॉर्ड में हमारी जमीन कहाँ से कहाँ तक है। पहले जब हमें ये नक्शा चाहिए होता था, तो राजस्व विभाग में जाना पड़ता था। लेकिन अब डिजिटल इंडिया के तहत ये ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का नक्शा देख सकते है।

राजस्थान जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए राजस्व विभाग ने ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर आप अपने किसी भी जमीन का नक्शा निकाल सकते हो। इसके लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो चलिए आपको स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बताते है कि ऑनलाइन राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे ?

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन

स्टेप-1 नक्शा देखने की वेबसाइट में जाइये

राजस्थान जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले हमें नक्शा देखने की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें और bhunaksha.raj.nic.in टाइप करके एंटर करें। या आपकी सुविधा के लिए हमने इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे दिया है। इसके द्वारा भी आप सीधे वेब पोर्टल में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अपना जिला, तहसील और गांव चुनें

जैसे ही राजस्थान की भू नक्शा वेबसाइट खुल जाए, सबसे पहले आपको अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने तहसील का नाम चुनें। इसी तरह RI एवं हल्का का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने गांव का नाम चुनें। अंत में sheet No सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

rajasthan-jameen-ka-naksha

स्टेप-3 नक्शा में खसरा क्रमांक चुनें

जैसे ही आप सभी डिटेल्स सेलेक्ट करेंगे, आपके गांव का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपको ढेर सारे खसरा नंबर मिलेगा। इसमें आपको अपने जमीन का खसरा क्रमांक को सेलेक्ट करना है। ये नंबर आपको जमीन के कागजात में मिलेगा।

rajasthan-jameen-ka-naksha

स्टेप-4 Nakal विकल्प को चुनें

जैसे ही अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर Plot Info दिखाई देगा। इसमें जमीन मालिक का नाम और जमीन से सम्बंधित अन्य विवरण दिखाई देगा। अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए यहाँ Nakal विकल्प को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

rajasthan-jameen-ka-naksha

स्टेप-5 राजस्थान जमीन का नक्शा देखे

जैसे ही Nakal विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर जमीन का नक्शा खुल जायेगा। यहाँ जिला, तहसील, RI एवं गांव का नाम रहेगा। इसके साथ ही आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए खसरा नंबर का नक्शा भी रहेगा। जैसे – स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।

rajasthan-jameen-ka-naksha

सारांश -:

राजस्थान जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले bhunaksha.raj.nic.in वेब पोर्टल में जाना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील, RI एवं गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर दिए गए नक्शा में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद plot info खुलेगा। यहाँ Nakal विकल्प को सेलेक्ट करके अपने जमीन का नक्शा देख सकते है।

इसे पढ़ें – भूलेख राजस्थान जमाबंदी चेक और डाउनलोड कैसे करें

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का नक्शा देख पायेगा। अगर नक्शा देखने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राजस्थान जमीन का नक्शा देखने की जानकारी सभी राजस्थान के निवासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भू अभिलेख से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

1 thought on “राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे घर बैठे”

  1. चुतरपुरा शेरगढ नक्शा नहीं आ रहा है

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें