ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं 2023 online patta kaise banaye : मकान, प्लाट या खाली पड़े सरकारी जमीन का विभिन्न कार्यों के लिए पट्टा प्रदान किया जाता है। जैसे – बेघर लोगों को आवासीय पट्टे। भूमिहीन लोगों को कृषि हेतु पट्टे। इसी तरह मछली पालन हेतु बांधों या तालाबों का पट्टे। अगर आप भी किसी जमीन का पट्टा बनवाना चाहते है, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।
ऑनलाइन पट्टा बनाने के लिए आवेदन करने की सुविधा राजस्व विभाग की वेबसाइट में उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा पट्टा के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने की सही प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है, कि जमीन/प्लाट का ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं ? तो चलिए शुरू करते है।
संक्षिप्त जानकारी –
ऑनलाइन पट्टा बनाने के लिए सबसे पहले rcms.mp.gov.in वेबसाइट में जाइये। इसके बाद दिए गए विकल्प में से आवसीय पट्टे विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर जिस जमीन के लिए पट्टा हेतु आवेदन करना चाहते है उसका विवरण भरें। इसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन सबमिट कर दें। आवेदन जमा होने के बाद पट्टा हेतु ऑनलाइन आवेदन की पावती डाउनलोड कर लें।
जमीन का पट्टा ऑनलाइन बनवाने की स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी स्क्रीनशॉट के माध्यम से हमने नीचे बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए –
ऑनलाइन जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?
स्टेप-1 rcms.mp.gov.in को ओपन करें
ऑनलाइन पट्टा बनाने के लिए सबसे पहले हमें RCMS की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में rcms.mp.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक
स्टेप-2 आवासीय पट्टे विकल्प को सेलेक्ट करें
RCMS की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग सुविधाओं का विकल्प दिखाई देगा। हमें ऑनलाइन पट्टा बनाना है, इसलिए यहाँ मेनू में आवेदन विकल्प को चुनें। इसके बाद आवासीय पट्टे विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 भूमि / जमीन का विवरण भरें
अब जिस जमीन का पट्टा बनवाना है, उसका विवरण भरना है। यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम भरें। इसके बाद तहसील, आरआई सर्किल, पटवारी हल्का, ग्राम आदि विवरण सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-4 आवेदक एवं सीमाओं की जानकारी भरें
अब जिसके नाम पर ऑनलाइन पट्टा बनवाने के लिए आवेदन करना है, उसका नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरें। इसके बाद जमीन की लम्बाई चौड़ाई भरकर चारों दिशाओं में किसका जमीन है, उसका नाम लिखें।
स्टेप-5 पट्टा के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करें
ऑनलाइन जमीन का पट्टा बनाने के लिए आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने पड़ेंगे। दस्तावेज में पंचायत प्रमाण पत्र, स्थल का फोटो, एवं नजरीय नक्शा लगेंगे। इन सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन किये हुए कॉपी अपलोड करें। फिर घोषणा में चेक मार्क लगाकर सेव करें बटन को चुनें।
स्टेप-6 ऑनलाइन पट्टा का पावती प्रिंट करें
जैसे ही ऑनलाइन जमीन का पट्टा बनवाने हेतु आवेदन सबमिट होगा, स्क्रीन पर उसका नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके बाद नीचे प्रिंट पावती का विकल्प मिलेगा। हमें ऑनलाइन आवेदन की पावती की जरुरत पड़ेगी। इसे प्रिंट करने के लिए यहाँ प्रिंट पावती विकल्प को चुनें।
स्टेप-7 पट्टा हेतु आवेदन की पावती निकाले
अगले स्टेप में स्क्रीन पर ऑनलाइन जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन की पावती दिखाई देगा। इसमें आवेदन दिनांक, आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, आवेदन क्रमांक आदि विवरण दिया रहेगा। इसे आप प्रिंट करके अपने पास रख लें। जरुरत पड़ने पर राजस्व विभाग में इसे जमा करना पड़ेगा।
ऑनलाइन पट्टा हेतु आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट
- पंचायत प्रमाण पत्र।
- स्थल का फोटो।
- नजरीय नक्शा।
- अन्य डॉक्यूमेंट।
ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से पट्टे हेतु आवेदन कर पायेगा। अगर आवेदन करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करें। पट्टा से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !
Mujhe Mera Pata alag karvana Hai Char bhaiyon ka ek Jagah Hai Aur isase अलग-अलग Ho chuke hain to usko alag Kaise karvaunga
Parts and ke Nigam bataye