मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं 2024

मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। आज हर कोई चाहता है कि उनके सपनों का एक घर हो। लेकिन हर किसी का सपना पूरा नहीं होता। क्योंकि घर बनाने में आज बहुत पैसा लगता है। जैसे – घर का नक्शा डिज़ाइन करने के लिए ही हजारों खर्च आ जाते है। लेकिन अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो अब आप अपने मोबाइल से घर का नक्शा बना सकते है और वो भी मनचाहे डिज़ाइन में।

अगर आप अपने घर का नक्शा बनाने के लिए इंजीनियर को पैसा नहीं देना चाहते है तो खुद से भी मनचाहे घर का नक्शा डिज़ाइन कर सकते है। आप अपने मोबाइल से ही रूम का इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन बना सकते है। एक मंजिल, दो मंजिल और कई मंजिल घर का नक्शा बना सकते है। तो चलिए अब बिना देर किये आपको स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बताते है कि मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं ?

mobile-par-ghar-ka-naksha-kaise-banaye

मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले मोबाइल पर Floor Plan Creator App को download करें और Install करें।
  • एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और सभी परमिशन Allow कर दें।
  • इसके बाद यदि आपने कभी पहले कोई घर का नक्शा नही बनाया है, तो Demo plan विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • Demo plan में आपको घर का नक्शा कैसे बनाते है ये बताते है और एप्प के टूल्स का यूज करना बताते है।
  • अगर आप डेमो नहीं देखना चाहते है और सीधे नक्शा बनाना चाहते है तो आप plus के बटन को चुनें।
  • प्लस आइकॉन को सेलेक्ट करने के बाद यहाँ आपको वह सभी tools देखने को मिल जाते है जो एक घर का नक्शा बनाने के लिए काम में आते है।
  • यहाँ पर आपको एक ऑप्शन भी मिलता है, जिसमे आप नक्शे का 3D view भी देख सकते है।
  • एप्प में दिए गए टूल्स के द्वारा आप एक प्रोफेशनल घर का नक्शा बना सकते है।
  • नक्शा रेडी होने के बाद इसे एक्सपोर्ट करके पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते है।
  • Floor Plan Creator एप्प के द्वारा आप घर का नक्शा बनाने का अपना एक छोटा सा बिज़नेस भी शुरू कर सकते है।

सारांश :

मोबाइल पर घर का नक्शा बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Floor Plan Creator एप्प इनस्टॉल करना होगा। फिर एप्प को ओपन करके सभी परमिशन देना है। अब घर का नक्शा बनाना सीखने के लिए एप्प में Demo Plan को चुनें। अगर नक्शा बनाना सीख गए है, तब एप्प में प्लस आइकॉन को सेलेक्ट करें। अब एप्प में दिए गए नक्शा बनाने के टूल्स का उपयोग करके घर का नक्शा डिज़ाइन कर सकते है। फिर इसे एक्सपोर्ट करके मोबाइल में सेव कर सकते है।

जमीन नापने का फार्मूला मात्रक एवं सूत्र

अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

मेरे नाम कितनी जमीन है कैसे देखें ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मोबाईल से घर का नक्शा कैसे बनाए ?

मोबाईल से घर का नक्शा बहुत आसानी से बना सकते है। इसके लिए अपने मोबाइल में आपको नक्शा बनाने का ऐप Floor Plan Creator डाउनलोड करना होगा। फिर एप्प में दिए गए टूल्स के द्वारा आप बेहतरीन प्रोफेशनल नक्शा बना सकते है।

क्या कोई ऐसा ऐप है जहां आप घर डिजाइन कर सकते हैं?

हाँ, गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से एप्प है जिसके द्वारा आप घर का नक्शा बना सकते है। इसी में एक एप्प का नाम है Floor Plan Creator इसके द्वारा आप प्रोफेशनल घर का डिज़ाइन कर सकते है। इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन शामिल है।

घर की योजना बनाने के लिए कोई फ्री ऐप है?

हाँ, घर की योजना बनाने के लिए बहुत से फ्री ऐप है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। फ्री एप्प में Floor Plan Creator एप्प सबसे अच्छा है। जिसके द्वारा आप अपने घर का योजना, डिज़ाइन, नक्शा बना सकेंगे।

मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी अपने सपनों का घर डिज़ाइन कर पायेगा। अगर नक्शा बनाने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

मोबाइल से घर का नक्शा डिज़ाइन करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम भू अभिलेख एवं भू नक्शा की पूरी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप भूअभिलेख से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें