जमीन का सरकारी रेट क्या है ऐसे जाने 2024

जमीन का सरकारी रेट क्या है jamin ka sarkari rate kya hai : यहाँ हम जानेंगे कि किसी भी खेत, जमीन, प्लाट या घर का सरकारी रेट कितना है ये कैसे पता करते है। किसी भी जमीन को खरीदने या बेचने के लिए उस जमीन का सरकारी रेट पता होना बहुत जरुरी है। क्योंकि रजिस्ट्री करवाने में कितना स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज लगेगा, ये उस जमीन की सरकारी कीमत से ही तय होता है। पहले ये पता करने के लिए हमें राजस्व विभाग में जाना होता था। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन हो चुका है। अब आप घर बैठे किसी भी जमीन का सरकारी रेट क्या है ये पता सकते है।

सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने जमीन का सरकारी रेट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर आप जमीन के प्रकार अनुसार उसकी वर्तमान कीमत देख सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप और बहुत ही सरल तरीके से बताया है कि जमीन का सरकारी रेट क्या है ये कैसे जाने। तो चलिए शुरू करते है।

jamin-ka-sarkari-rate

जमीन का सरकारी रेट क्या है कैसे पता करें ?

  • जमीन का सरकारी रेट पता करने की वेबसाइट को ओपन करें।
  • अपने जिला या जनपद एवं तहसील का नाम चुनें।
  • मूल्यांकन सूची देखें विकल्प को चुनें।
  • मूल्यांकन लिस्ट डाउनलोड करें।
  • जमीन का सरकारी रेट क्या है देखें।

ऊपर हमने प्रक्रिया बताया है कि कैसे हम जमीन का सरकारी कीमत पता कर सकते है। आपको बता दें कि अलग अलग राज्यों ने सरकारी रेट चेक करने के लिए अलग अलग वेबसाइट बनाया है। चलिए एक राज्य उत्तर प्रदेश का उदाहरण से आपको विस्तार से समझाते है। उसके बाद नीचे अन्य राज्यों का भी बताएँगे।

स्टेप-1 igrsup.gov.in को ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलना है। इसके बाद मूल्यांकन सूची वेबसाइट में जाना है। इसके लिए हमने उस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – मूल्यांकन सूची – IGRSUP

स्टेप-2 मूल्यांकन सूची देखें को चुनें

वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको सबसे पहले अपना जनपद का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद उप निबंधक कार्यालय को सेलेक्ट करना है। फिर कैप्चा कोड को दिए गए खाली बॉक्स में भरकर मूल्यांकन सूची देखें बटन पर क्लिक करना है।

jamin-ka-sarkari-rate

स्टेप-3 प्रति देखें विकल्प को चुनें

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जनपद एवं उप निबंधक कार्यालय का मूल्यांकन सूची की प्रति खुल जाएगी। इसे देखने के लिए प्रति देखें विकल्प को चुनें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

jamin-ka-sarkari-rate

स्टेप-4 जमीन का सरकारी रेट देखें

जैसे ही प्रति देखें विकल्प को चुनेंगे, मूल्यांकन सूची की प्रति डाउनलोड हो जायेगा। डाउनलोड कम्पलीट होने के बाद इसे ओपन करें। इसमें आपको मोहल्ले या राजस्व ग्राम के अनुसार जमीन का सरकारी रेट क्या है ये दिया गया है।

jamin-ka-sarkari-rate

स्टेप-5 पुराना रेट चेक कीजिये

अगर आप चाहे तो पूर्व की मूल्यांकन सूची भी देख सकते है। उसमें आपको कब से कब तक मूल्यांकन किया है उसका विवरण मिल जायेगा। इसके लिए पूर्व की मूल्यांकन सूची देखें विकल्प को चुनें। फिर मनचाहे वर्ष का जमीन की सरकारी कीमत पता कर सकते है।

jamin-ka-sarkari-rate

जमीन का सरकारी रेट चेक करने का राज्यवार लिंक

ऊपर हमने आपको एक राज्य उत्तर प्रदेश में जमीन का सरकारी रेट क्या है ये ऑनलाइन पता करने के बारे में बताया है। ठीक इसी प्रक्रिया के अनुसार अन्य राज्यों का भी रेट लिस्ट चेक किया जा सकता है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं उसके सामने जमीन कर सरकारी रेट चेक करने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य के नाम को खोजकर उसके सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

राज्य का नामजमीन का सरकारी रेट जानें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

जमीन की रजिस्ट्री का सरकारी रेट कितना है ?

जमीन की रजिस्ट्री का सरकारी रेट कितना है ये पता करने के लिए अपने राज्य की रजिस्ट्रार वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक एवं एरिया सेलेक्ट रजिस्ट्री के लिए जमीन का सरकारी रेट चेक कर सकते है।

1 एकड़ जमीन का रेट क्या है ?

1 एकड़ जमीन का रेट अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग क्षेत्र के अनुसार अलग – अलग होता है। इसे जानने के लिए अपने राज्य की रजिस्ट्री वेबसाइट में जाइये। फिर एरिया सेलेक्ट करके प्रति एकड़ जमीन का रेट देख सकते है।

जमीन का रेट कैसे निकालते हैं ?

जमीन का सरकारी रेट सरकार द्वारा निर्धारित होती है। क्षेत्र, जमीन का प्रकार यानि कृषि, व्यवसाय योग्य, आवास आदि के अनुसार जमीन का रेट निकाला जाता है।

जमीन का सरकारी रेट क्या है, ये ऑनलाइन पता करने की जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदने या बेचने से पहले किसी भी जमीन का सरकारी कीमत जान सकेंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे समबन्धित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Jamin ka sarkari rate kya hai, ये पता करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करेंगे, तब अन्य लोगों को भी मदद मिल सकेगा। इस वेबसाइट पर हम भूलेख, भू-नक्शा, जमीन पट्टा आदि से सम्बंधित जानकरी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई-नई एवं उपयोगी जानकारी पाना चाहते हो तब गूगल सर्च बॉक्स में bhulekhbhunaksha.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

12 thoughts on “जमीन का सरकारी रेट क्या है ऐसे जाने 2024”

  1. Humari samasya h ki hume janpad -ambedkarnagar, upnibandhak-akbarpur ke jamin ka sarkari rate janna h parantu isme mai asamarth rha kripya krke aap humari madat kre

    Reply
  2. वन विभाग की जमीन तहसील की जमीन के लिए कोई पट्टा नहीं मिल रहा है इसलिए ऑनलाइन नहीं रहे हैं हम

    Reply
  3. मेने हरियाणा के सामने क्लिक किया पर कुछ नहीं हुआ

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें