झारखण्ड में जमीन का सरकारी रेट कितना है चेक करें

Jamin ka sarkari rate jharkhand : यहाँ हम झारखण्ड में जमीन का सरकारी रेट कितना है ये चेक कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे। अगर आपको झारखंड में जमीन खरीदना है या किसी जमीन पर लोन लेना है तब आपको उस जमीन का सरकारी रेट पता होना जरुरी है। क्योंकि स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज जमीन की सरकारी रेट के आधार पर ही तय किया जाता है। आज सभी राज्यों ने govt land rates check करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। जिससे अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे किसी जमीन का मिनिमम वैल्यूएशन चेक कर सकता है।

अन्य राज्यों की तरह राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखण्ड सरकार ने किसी भी जमीन का सरकारी कीमत चेक करने के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल, रेसिडेंसियल, कमर्सिअल जमीन का सरकारी रेट पता किया जा सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से झारखण्ड में जमीन का सरकारी रेट कितना है ये ऑनलाइन चेक कर कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

झारखण्ड के जिलों का नाम जिनका जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन उपलब्ध है –

नीचे हमने झारखण्ड के उन सभी जिलों का नाम दिया है, जहाँ जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन उपलब्ध किया है। इन सभी जिलों के निवासी घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

गढवा – Garhwaसिमडेगा – Simdega
पलामू – Palamuराँची – Ranchi
लातेहार – Lateharखुटी – Khunti
चतरा – Chatraपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
हजारीबाग – Hazaribaghसराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
कोडरमा – Kodermaपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
गिरीडीह – Giridihजामताड़ा – Jamtara
रामगढ़ – Ramgarhदेवघर – Deoghar
बोकारो – Bokaroदुमका – Dumka
धनबाद – Dhanbadपाकुड़ – Pakur
गुमला – Gumlaगोड्डा – Godda
लोहरदग्गा – Lohardagaसाहिबगंज – Sahebganj

ऑनलाइन जमीन का सरकारी रेट झारखण्ड चेक कैसे करें ?

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने govt land rates चेक करने के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। उसके बाद आप सभी जिलों में सरकारी रेट चेक कर पाएंगे। नीचे हमने स्टेप by स्टेप जानकारी दिया है। इसे ध्यान से पढ़ें।

स्टेप -1 Minimum Valuation वेब पोर्टल में जाइये

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ओपन करें। इसके बाद हमें झारखण्ड राजस्व विभाग की मिनिमम वैल्यूएशन वेबसाइट में जाना है। इस वेबसाइट का लिंक यहाँ हमने दे दिया है। इससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – Minimum Valuation

स्टेप-2 District, Aanchal और Mauja सेलेक्ट करें

मिनिमम वैल्यूएशन की वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले उस जिला को सेलेक्ट करें, जहाँ का आपको सरकारी रेट जानना है। फिर अंचल और मौजा सेलेक्ट करें। इसके बाद Category में Valuation या Valuation Other सेलेक्ट करने सबमिट करें।

select-district-anchal-mauja

स्टेप-3 जमीन का सरकारी रेट देखें

जैसे ही आप जिला, अंचल, मौजा और केटेगरी सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट कीजिये गए मौजा में जमीन का सरकारी रेट ओपन हो जायेगा। यहाँ आप एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल, रेसिडेंसियल, कमर्सिअल जमीन का सरकारी कीमत चेक कर सकते है।

check-jamin-ka-sarkari-rate

इस तरह हम बहुत ही आसानी से झारखण्ड राज्य के अन्य सभी जिलों में जमीन का सरकारी रेट पता कर सकते है। अगर आपको जानना है कि रजिस्ट्री कैसे होती है तो इसे पढ़ें – जमीन की रजिस्ट्री कैसे कराएं ? खेत, प्लाट या घर की रजिस्ट्री कैसे होती है

सारांश : झारखण्ड में जमीन का सरकारी रेट कितना है ये चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन govt land rates check कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या रजिस्ट्री से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

जमीन का सरकारी रेट चेक करने की जानकारी हमारे झारखण्ड के सभी वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भूलेख, भू नक्शा, लैंड रिकार्ड्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हो तो गूगल पर bhulekhbhunaksha.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

2 thoughts on “झारखण्ड में जमीन का सरकारी रेट कितना है चेक करें”

    • सर, आपके कहने का मतलब किसके किसके नाम से रजिस्ट्री से हुआ है ??

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें