cg bhuiya nic.in 2024 Naksha Khasra

cg bhuiya nic.in 2024 naksha khasra : छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने भुइया नक्शा खसरा ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जिसका नाम है सीजी भुइयां। पहले जब हमें अपने जमीन की भू नक्शा या बी1 या खसरा नकल की जरुरत पड़ती थी तब राजस्व विभाग में जाकर पटवारियों के चक्कर लगाते थे। तब कही जाकर हमें अपनी जमीन का रिकॉर्ड मिल पाता था। लेकिन अब ये ऑनलाइन हो चूका है।

अब छत्तीसगढ़ के कोई भी निवासी अपने जमीन का नकल घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसके लिए cg bhuiya पोर्टल पर रिकॉर्ड निकालने की प्रक्रिया आपको पता होनी चाहिए। हम जानते है कि ये ऑनलाइन सुविधा होने के कारण बहुत लोगों को जमीन रिकॉर्ड डाउनलोड करने की सही प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि cg bhuiya nic.in पोर्टल पर नक्शा खसरा रिकॉर्ड कैसे चेक एवं डाउनलोड करते है। तो चलिए शुरू करते है।

cg bhuiya nic.in Online

State NameChhattisgarh
DepartmentRevenue Department
Portal Namecg bhuiya
Portal Addressbhuiyan.cg.nic.in
ServicesOnline Naksha Khasra
Bhulekh RecordB1, P11

cg bhuiya nic.in Naksha Khasra 2024

स्टेप-1 cg bhuiya nic.in को ओपन करें

CG bhuiya naksha khasra online चेक और डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भुइयां वेब पोर्टल को ओपन कीजिये। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में bhuiyan.cg.nic.in टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे भुइयाँ वेबसाइट में जा सकेंगे – सीजी भुइयां

स्टेप-2 B1/PII प्राप्त करें को चुनें

सीजी भुइयां की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। अपना जमीन का रिकॉर्ड यानि बी1 खसरा चेक और डाउनलोड करने के लिए नागरिक सेवाएँ सेक्शन में जाइये। इसके बाद B1/PII प्राप्त करें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

cg-bhuiya-nic-in-online

स्टेप-3 जिला, तहसील एवं ग्राम चुनें

अब सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। फिर तहसील का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसी तरह रा.नि. और ग्राम का नाम सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

cg-bhuiya-nic-in-online

स्टेप-4 खसरा क्रमांक एंटर करें

अब भूलेख रिकॉर्ड चेक करने के विकल्प में से खसरा वार को सेलेक्ट कीजिये। फिर सिक्योरिटी कोड चुनें। इसके बाद अपने जमीन का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करके खोजें बटन को चुनें।

cg-bhuiya-nic-in-online

स्टेप-5 नक्शा खसरा रिपोर्ट देखें

इसके बाद जमीन से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ रिपोर्ट सेक्शन में आप जमीन का बी1 और खसरा रिपोर्ट चेक कर सकते है। इसे डाउनलोड करने के लिए रिपोर्ट आईडी को सेलेक्ट कीजिये।

cg-bhuiya-nic-in-online

स्टेप-6 Naksha Khasra चेक करें

जैसे ही आईडी को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उसकी पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। यहाँ आप जमीन से सम्बंधित रिपोर्ट चेक कर सकते है। इसी तरह आप खसरा विवरण की जानकारी भी ऑनलाइन चेक कर सकते है।

cg-bhuiya-nic-in-online

cg bhuiya naksha ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

  • cg bhuiya naksha चेक करने के लिए bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करें।
  • अब ऑनलाइन सेवाएँ सेक्शन में जाइये।
  • यहाँ भू-नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब अपना जिला, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें।
  • फिर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद खसरा नक्शा विकल्प को चुनें।
  • अब आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए प्रिंट या डाउनलोड बटन को चुनें।

District Wise cg bhuiya Naksha Khasra

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

cg bhuiya nic.in Naksha Khasra Check Video

सीजी भुइया नक्शा खसरा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहाँ वीडियो के माध्यम से भी बताया गया है। जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया को और अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को भी एक बार जरूर देखें।

जमीन का सीमांकन कैसे करें

नामांतरण कैसे चेक करे ऑनलाइन

बाप दादा की प्रॉपर्टी में किसका कितना अधिकार

पिता की जमीन को अपने नाम कैसे करें

जमीन खरीदने से पहले क्या करना चाहिए

cg bhuiya nic.in से सम्बंधित प्रश्न

बी 1 खसरा ऑनलाइन cg कैसे निकाले ?

बी 1 खसरा ऑनलाइन cg निकालने के लिए cg bhuiya nic.in वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके बाद नागरिक सेवाएं में B1/PII प्राप्त करें विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जिला, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें। इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर सबमिट करके बी 1 खसरा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

cg bhuiya की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

cg bhuiya की ऑफिसियल वेबसाइट है – bhuiyan.cg.nic.in आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलकर अपने जमीन का नक्शा खसरा रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकते हो। इसके साथ ही राजस्व संबंधी अन्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हो।

भुइया नक्शा खसरा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

भुइया नक्शा खसरा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सीजी भुइया वेब पोर्टल में जाना है। इसके बाद अपने जिला, तहसील एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करके नक्शा खसरा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो।

cg bhuiya nic.in Naksha Khasra ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के भुइया नक्शा खसरा प्राप्त कर पायेगा। अगर सीजी भुइयां वेब पोर्टल पर नक्शा खसरा देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Cg bhuiya naksha khasra चेक करने की जानकारी सभी छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम भूलेख नक्शा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई एवं उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें