भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2024 ऑनलाइन निकाले

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2024 Online Bhulekh Uttar Pradesh : पहले जब किसी को खतौनी नकल चाहिए होता था तब उसे निर्धारित आवेदन के साथ राजस्व विभाग में जाना होता था। इससे हमारा काफी समय ख़राब होता था और बहुत परेशानी भी उठानी पड़ती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यूपी राजस्व विभाग ने अपना ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी बिलकुल फ्री में भूलेख खतौनी प्राप्त कर सकता है।

लेकिन अभी तक अधिकांश यूपी वासियों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण अभी भी राजस्व विभाग में जाकर परेशान होते रहते है। इसलिए इस पोस्ट के द्वारा हम आप सबको बताना चाहते है कि इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा बहुत आसानी से ऑनलाइन भूलेख खतौनी निकाल सकते है। तो चलिए इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी आसान तरीके से आपको बताते है।

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2024 ऑनलाइन कैसे निकाले ?

bhulekh khatauni uttar pradesh 1
  1. सबसे पहले यूपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करें।
  2. अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करें।
  3. भूलेख खतौनी निकालने का विकल्प सेलेक्ट करें। जैसे – खातेदार के नाम के द्वारा खोजें।
  4. खातेदार का नाम टाइप करके खोजें।
  5. लिस्ट में खातेदार का नाम सेलेक्ट करें।
  6. कॅप्टचा कोड वेरीफाई करें।
  7. भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश निकाले।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में up bhulekh टाइप करके सर्च और सबसे पहले वेबसाइट को खोलें। या हमने यूपी भूलेख का ऑफिसियल वेबसाइट लिंक यहाँ दे रहे है। आप इसके द्वारा सीधे वेब पोर्टल को ओपन कर सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 उत्तर प्रदेश भू अभिलेख की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले अपना जनपद का नाम चुनें। फिर तहसील का का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद आप जिस गांव का भूलेख खतौनी देखना चाहते है उस गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये।

bhulekh-khatauni-uttar-pradesh

स्टेप-3 इसके बाद स्क्रीन में खाता खतौनी चेक करने का विकल्प आएंगे। आप खसरा / गाटा संख्या द्वारा, खाता संख्या द्वारा, खातेदार का नाम के द्वारा एवं नामांतरण दिनांक से भूलेख नकल निकाल सकते है। चलिए यहाँ एक विकल्प खातेदार के नाम के द्वारा खोजें को सेलेक्ट करें। इसके बाद सर्च बॉक्स में अपने नाम पहला अक्षर टाइप करके खोजें बटन पर क्लिक कीजिये। नाम का पहला अक्षर टाइप करने के लिए नीचे कीबोर्ड दिया गया है।

bhulekh-khatauni-uttar-pradesh

स्टेप-4 जैसे ही अपने नाम का पहला अक्षर टाइप करके खोजेंगे, उस अक्षर से शुरू होने वाले सभी खाताधारकों की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट अपना नाम को सर्च करके सेलेक्ट करें और उद्धरण देखें बटन पर क्लिक करें।

bhulekh-khatauni-uttar-pradesh

स्टेप-5 जैसे ही नाम सेलेक्ट करके उद्धरण देखें ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर कॅप्टचा वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और Continue बटन को सेलेक्ट करें।

captcha-verification

स्टेप-6 जैसे ही कॅप्टचा कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर भूलेख खतौनी विवरण खुल जाएगी। इसमें जमीन मालिक का नाम, निवास, खसरा नंबर के साथ अन्य जमीन सम्बंधित विवरण दिया रहेगा। ये खाता विवरण की अप्रमाणित प्रति है, अगर आपको प्रमाणित या हस्ताक्षर किये हुए प्रति चाहिए तब राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होगा।

भूलेख-खतौनी-उत्तर प्रदेश

यहाँ हमने उत्तर प्रदेश के एक जिले का उदाहरण देकर भूलेख खतौनी कैसे निकाले इसकी जानकारी प्रदान किया है। ठीक इसी प्रक्रिया के द्वारा यूपी के इन सभी जिला का भी खाता विवरण देख पाएंगे। जिलों की लिस्ट नीचे टेबल में दिया गया है –

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

सारांश –

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2024 ऑनलाइन निकालने के लिए हमें यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपने जिले का नाम, तहसील का नाम एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर खाता नंबर, खसरा नंबर, खातेदार के नाम के द्वारा एवं नामांतरण दिनांक में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके आगे की प्रक्रिया करते जाना जाना। आखिर में कॅप्टचा कोड वेरिफिकेशन आएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद खाता विवरण स्क्रीन में खुल जाएगी। इस तरह यूपी के सभी जिलों का भू अभिलेख विवरण ऑनलाइन निकाल सकते है।

इसे पढ़ें – भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

यूपी भूलेख खतौनी से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

खतौनी कैसे निकाले उत्तर प्रदेश ?

खतौनी कैसे देखे up ? खतौनी निकालने के लिए उत्तर प्रदेश भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in में जाना है। इसके बाद अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपना खाता नंबर, खसरा नंबर, खातेदार के नाम के द्वारा एवं नामांतरण दिनांक से खतौनी निकाल सकते है।

जमीन का खसरा कैसे निकाले up ?

जमीन का खसरा निकालने के लिए यूपी राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपना खाता नंबर, खसरा नंबर, खातेदार के नाम के द्वारा एवं नामांतरण दिनांक से खतौनी निकाल सकते है।

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश नाम से कैसे निकाले ?

नाम से भूलेख खतौनी निकालने के लिए यूपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद अपना जनपद, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर खतौनी देखने के विकल्प में से खातेदार के नाम के द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने नाम का पहला अक्षर टाइप करके सर्च करें और लिस्ट में अपने नाम को सेलेक्ट करके आगे बढ़ें। इसके बाद कॅप्टचा कोड वेरिफिकेशन करें। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद भूलेख खतौनी स्क्रीन पर खुल जायेगा। इस तरह अपने नाम से भी चेक कर सकते है।

खसरा नंबर से भूलेख खतौनी कैसे निकाले ?

अगर आपको अपने जमीन का खसरा नंबर मालूम है तब आप इसके द्वारा भी खतौनी निकाल सकते है। खसरा नंबर से खतौनी निकालने के लिए यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना जनपद, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद विकल्प में खसरा / गाटा संख्या द्वारा को सेलेक्ट करके खसरा नंबर से भूलेख खतौनी नकल प्राप्त कर सकते है।

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें