Andhra Pradesh Bhulekh Meebhoomi AP Adangal

Bhulekh Andhra Pradesh meebhoomi fmb : In this article you will get information about all these topics – meebhoomi ap, meebhoomi adangal ap pahani, meebhoomi ap 1b adangal online download. So let’s start.

मीभूमि आंध्र प्रदेश की आधिकारिक वेब पोर्टल पर land records, adangal, 1b report, fmb detail बहुत आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए आंध्र प्रदेश गवर्नमेंट ने ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। www meebhoomi ap gov वेब पोर्टल पर ऑनलाइन land record check कैसे करते है, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। इसलिए सभी स्टेप को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें।

Bhulekh Andhra Pradesh Online

जानकारीआंध्र प्रदेश भूलेख खतौनी (ap bhulekh)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यआंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
विभागराजस्व विभाग आंध्र प्रदेश
लाभफ्री भूलेख खतौनी चेक
आधिकारिक वेबसाइटmeebhoomi.ap.gov.in

Bhulekh Andhra Pradesh Meebhoomi AP Adangal Check Online

Meebhoomi adangal ap online check करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। यहाँ आप your adangal & village adangal check कर सकेंगे।

1. meebhoomi.ap.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें

Adangal record online check करने की सुविधा आंध्र प्रदेश गवर्नमेंट की आधिकारिक वेब पोर्टल में उपलब्ध है। उस वेब पोर्टल को ओपन करने के लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – meebhoomi.ap.gov.in

2. Adangal ऑप्शन को चुनें

Meebhoomi वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद होमपेज पर ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे। adangal चेक करने के लिए मेनू में the village adangal ऑप्शन को चुनें।

meebhoomi-adangal-ap

3. Detail सबमिट करें

अब अपना district name, zone name, village name एवं code एंटर करके सबमिट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

meebhoomi-adangal-ap

4. पॉपअप विंडो Allow करें

जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, आपके ब्राउज़र में पॉपअप विंडो allow करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ स्क्रीनशॉट में बताये अनुसार पॉपअप विंडो को allow कर दें।

meebhoomi-adangal-ap

5. Land Records Check करें

ब्राउज़र में पॉपअप विंडो allow करने के बाद land records detail स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। यहाँ अपने जमीन से सम्बंधित सभी जानकरी चेक कर सकते है।

meebhoomi-adangal-ap

6. Adangal Print करें

Land records detail check करने के बाद इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए दिए गए Print ऑप्शन पर क्लिक करें।

meebhoomi-adangal-ap

7. Your Adangal Check करें

Village adangal के साथ साथ your adangal भी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके लिए मीभूमि वेब पोर्टल पर जाकर your adangal ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

meebhoomi-adangal-ap

इस तरह ऑनलाइन meebhoomi वेब पोर्टल पर adangal ap check & download कर सकते है। इसी तरह 1b adangal भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

आंध्र प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

Andhra pradesh land record adangal, 1b, fmb report किन-किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट यहाँ चेक कर सकते है। इन सभी जिलों का लैंड रिकॉर्ड मीभूमि वेब पोर्टल पर अवेलेबल है।

1Anantapur
2Chittoor
3East Godavari
4Guntur
5YSR Kadapa
6Krishna
7Kurnool
8Nellore
9Prakasam
10Srikakulam
11Visakhapatnam
12Vizianagaram
13West Godavari

मीभूमि Meebhoomi AP 1b Adangal Online 2023

Meebhoomi ap 1b online check करने की पूरी स्टेप यहाँ बताया जा रहा है। इसके द्वारा आप your 1b & village 1b download कर सकेंगे।

  • 1. Your 1b ऑप्शन को चुनें – Meebhoomi ap 1b online check करने के लिए meebhoomi.ap.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद Your 1b ऑप्शन को चुनें।
meebhoomi-ap-1b-adangal
  • 2. Details Submit करें – इसके बाद आपको 1b record check करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। यहाँ कोई भी ऑप्शन चुनें। फिर district, block, village के साथ अन्य डिटेल भरकर सबमिट करें।
meebhoomi-ap-1b-adangal
  • 3. 1B Record Check करें – जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, meebhoomi 1b record स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। यहाँ आप 1b रिकॉर्ड से सम्बंधित सभी जानकारी चेक कर सकेंगे। इसके साथ इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।
meebhoomi-ap-1b-adangal
  • 4. Village 1b Record Check करें – Village 1b record चेक करने की सुविधा भी मीभूमि वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके लिए Village 1-b ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
meebhoomi-ap-1b-adangal

इस तरह ऑनलाइन adangal 1b ap चेक कर सकते है। इसके साथ ही इसे download & print कर सकेंगे। चलिए अब FMB record check करने की जानकारी प्रदान करते है।

AP Adangal Field Measurement Book (FMB)

AP adangal field measurement book online check करने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें। इसके द्वारा आप fmb report download कर सकेंगे।

  • 1. FMB ऑप्शन को चुनें – Meebhoomi ap adangal fmb online check करने के लिए meebhoomi.ap.gov.in वेब पोर्टल में जाइये। इसके बाद F.M.B. ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
ap-meebhoomi-fmb-report
  • 2. FMB AP Check करे – इसके बाद एक सर्च बॉक्स ओपन होगा। इसमें अपना district, block, village के साथ अन्य सभी डिटेल सेलेक्ट करके सबमिट कर दें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
ap-meebhoomi-fmb-report

डिटेल सबमिट करने के बाद Field Measurement Book (FMB) आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। इसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।

Bhunaksha AP 2023 online check करने के लिए इसे पढ़ें – Bhunaksha AP 2023 – आंध्र प्रदेश भू नक्शा मैप ऑनलाइन

  • Meebhoomi AP Important Web Links
Meebhoomi Web PortalClick Here
Meebhoomi Adangal AP PahaaniClick Here
Meebhoomi AP 1BClick Here
Meebhoomi AP FMB ReportClick Here
Land Conversion DeailsClick Here

Bhulekh Andhra Pradesh Meebhoomi AP Adangal 2023 online check करने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। अब आप घर बैठे 1b, FMB record download & print कर सकेंगे। Meebhoomi andhra pradesh online check करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

मीभूमि वेब पोर्टल पर ऑनलाइन adangal, 1b, fmb record check करने की जानकारी सभी आंध्र प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें शेयर जरूर करें। Thanks !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें