Bhu Abhilekh क्या है ? ऑनलाइन भूअभिलेख कैसे देखें

Bhu Abhilekh क्या है और भारत के सभी राज्यों का भूअभिलेख ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। डिजिटल इंडिया के तहत खेत जमीन का भू अभिलेख भू नक्शा लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है। प्रत्येक राज्यों की राजस्व विभाग ने ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने जमीन से सम्बंधित दस्तावेज को चेक कर सकता है और उसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने इस पोस्ट में सरल तरीके से बताया है कि ऑनलाइन भूअभिलेख चेक कैसे करें ?

पहले जब भू अभिलेख की नकल जैसे – भू नक्शा, खसरा खतियान आदि की जरुरत पड़ती थी तो राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होता था तब जाकर bhu abhilekh copy मिल पाता था। इस व्यवस्था से ना सिर्फ समय बर्बाद होते थे, बल्कि अनावश्यक रूप से पैसे भी खर्च हो जाते थे। इसी समस्या को दूर करने के लिए राजस्व विभाग ने भू अभिलेख वेब पोर्टल की सुविधा को शुरू किया है। तो चलिए सबसे पहले हम जानते है कि ये Bhu Abhilekh क्या है ?

bhu-abhilekh-online

भूअभिलेख (Bhu Abhilekh) क्या है ?

भू अभिलेख को दो भागों में विभाजित कर सकते है। भू और अभिलेख। यहाँ भू का अर्थ है भूमि या जमीन और किसी विशेष महत्व अथवा प्रयोजन के लेख को अभिलेख कहा जाता है। इस तरह किसी भूमि से सम्बंधित सरकारी दस्तावेज को भूअभिलेख बोल सकते है। इसे अलग अलग राज्यों अलग अलग नामों से पुकारा जाता है। जैसे – लैंड रिकॉर्ड, खसरा खतियान, फर्द जमाबंदी, भूमि का ब्यौरा, जमीन का नक्शा, Loucha Patta, भूमि अभिलेख आदि।

जिस तरह भू अभिलेख को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से पुकारते है उसी तरह सभी राज्य का अपना अलग अलग ऑफिसियल वेबसाइट है। जैसे – bhu abhilekh cg, up, m p, bihar, haryana,  hp, rajasthan, west bengal, uttarakhand के साथ देश अन्य राज्यों का भू अभिलेख ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने राज्य का ऑफिसियल bhu abhilekh website में जाना होगा। यहाँ हम भारत के सभी राज्यों का ऑनलाइन भूअभिलेख कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से बता रहे है।

ऑनलाइन भूअभिलेख (Bhu Abhilekh) कैसे देखें ?

ऑनलाइन भू अभिलेख चेक एवं डाउनलोड करने के लिए नीचे हमने सभी राज्यों का नाम और उनके सामने भू अभिलेख चेक करने का लिंक दिया है। सबसे पहले इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम सर्च करें। राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसके सामने दिए गए भू अभिलेख या भू नक्शा को सेलेक्ट करें।

राज्यभू नक्शा नक्शा देखें भूअभिलेख देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Bhunaksha AP Andhra Pradeshbhu abhilekh AP
Assam (असम)Bhu Naksha Assam Land Mapbhu abhilekh Assam
Bihar (बिहार)भू नक्शा बिहारbhu abhilekh bihar
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)भू नक्शा छत्तीसगढ़bhu abhilekh cg
Delhi (दिल्ली)Bhu Naksha Delhi Online Land Mapbhu abhilekh Delhi
Gujarat (गुजरात)Bhu Naksha Gujarat Mapbhu abhilekh Gujarat
Goa (गोवा)Goa Bhulekh Land Records
Haryana (हरियाणा)Bhu Naksha Haryana Land Mapbhu abhilekh Haryana
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Bhu Naksha Himachal Pradeshbhu abhilekh Himachal
Jharkhand (झारखंड)Bhu Naksha Jharkhand Online Mapbhu abhilekh Jharkhand
Kerla (केरल)Bhu Naksha Keralabhu abhilekh kerla
Karnataka (कर्नाटक)Bhu Naksha Bhoomi Revenue Maps Karnatakabhu abhilekh karnataka
Maharashtra (महाराष्ट्र)Bhu Naksha Maharashtra Land Mapbhu abhilekh Maharashtra
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)भू नक्शा मध्य प्रदेशbhu abhilekh mp
Manipur (मणिपुर)Bhulekh Manipur Loucha Pattabhu abhilekh Manipur
Odisha (उड़ीसा)Bhu Naksha Odisha Land Mapbhu abhilekh odisha
Punjab (पंजाब)Bhu Naksha Punjab Map bhu abhilekh punjab
Rajasthan (राजस्थान)Bhu Naksha Rajasthan Land Mapbhu abhilekh rajasthan
Tamil Nadu (तमिल नाडू)Bhu Naksha Tamil Nadubhu abhilekh tamil nadu
Telangana (तेलंगाना)Bhu Naksha Telangana Cadastral Mapbhu abhilekh telangana
Tripura (त्रिपुरा)ejami Tripura Bhu NakshaJami Tripura Land Record Khatian
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)भू नक्शा उत्तर प्रदेशbhu abhilekh up
Uttrakhand (उत्तराखंड)Bhu Naksha Uttarakhand (UK) Mapbhu abhilekh uttarakhand
West Bengal (पश्चिम बंगाल)Bangla Bhumi Map Land Bhu Nakshabhu abhilekh west bengal

राजस्व विभाग से भू अभिलेख कैसे निकाले ?

अभी भी कुछ राज्य ऐसे है जिन्होंने भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया है। इसके साथ ही किसी राज्य के कुछ तहसील या जिलों का भू अभिलेख ऑनलाइन नहीं हुआ है। ऐसे स्थानों के निवासी अपने खेत जमीन का भूअभिलेख प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय जा सकते है। रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट से भूअभिलेख कैसे निकाले इसके लिए नीचे स्टेप बताया गया है –

  • सबसे पहले अपने तहसील या ब्लॉक या जनपद के राजस्व विभाग के कार्यालय में जाइये।
  • आपको जिस खेत या जमीन से सम्बंधित भू अभिलेख रिकॉर्ड चाहिए उसके लिए एक आवेदन तैयार करें।
  • आवेदन में अपना नाम और जिस जमीन का bhu abhilekh नकल चाहिए उसका पूरा ब्यौरा दें।
  • आवेदन तैयार होने के बाद इसे कार्यालय के सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • आपके आवेदन जमा करने के बाद विभाग द्वारा तय समय सीमा में आपको भू अभिलेख की कॉपी दे दिया जायेगा।

सारांश : Bhu Abhilekh क्या है और ऑनलाइन भूअभिलेख कैसे चेक एवं डाउनलोड करें, इसकी पूरी जानकारी सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब सभी राज्यों के निवासी अपने खेत या जमीन से जुड़े सरकारी दस्तावेज घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या भू अभिलेख से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

भूअभिलेख की जानकारी सभी राज्यों के निवासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प और फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भूलेख, भू नक्शा, लैंड रिकॉर्ड, जमीन का सरकारी रेट, जमीन पट्टा से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप इससे सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो गूगल पर bhulekhbhunaksha.in सर्च करके इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें