भू नक्शा आजमगढ़ 2024 : Bhu Naksha Azamgarh

भू नक्शा आजमगढ़ 2024 : Bhu Naksha Azamgarh : राजस्व मंडल उत्तर प्रदेश ने ऑनलाइन भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। जिससे अब यूपी के कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा भू नक्शा निकाल सकता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के अधिकांश लोगों को जमीन का नक्शा प्राप्त करने की सही ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है।

दोस्तों, हम यूपी के सभी निवासी बहुत आसानी से और फ्री में अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है। बस आपको जमीन का नक्शा निकालने की सही ऑनलाइन प्रक्रिया पता होना चाहिए। यहाँ हम अपने यूपी के सभी निवासियों के लिए स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है, कि ऑनलाइन आजमगढ़ भू नक्शा कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

भू नक्शा आजमगढ़ कैसे देखें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 upbhunaksha.gov.in में जाइये

भू नक्शा आजमगढ़ ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले हमें यूपी राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में upbhunaksha.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 जिला आजमगढ़, तहसील एवं गांव चुनें

यूपी राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिला आजमगढ़ का नाम चुनें। इसके बाद अपने तहसील का नाम सेलेक्ट करें। फिर गांव की लिस्ट में अपने गांव का नाम चुनें।

bhu-naksha-uttar-pradesh-all-district

स्टेप-3 Land Types All सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर आपको अलग – अलग जमीन के प्रकार दिखाई देगा। यहाँ आपको Select All को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

bhu-naksha-uttar-pradesh-all-district

स्टेप-4 अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए गांव का मैप स्क्रीन में खुल जायेगा। इस मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर खोजना है। खसरा नंबर मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट करें। इसके अलावा आप ऊपर सर्च बॉक्स में भी अपने जमीन का खसरा नंबर टाइप करके सर्च कर सकते है।

bhu-naksha-uttar-pradesh-all-district

स्टेप-5 Map Report विकल्प को चुनें

जैसे ही मैप में खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर जमीन की डिटेल्स दिखाई देगा। जैसे – जमीन किसके नाम है, कितने खातेदार है, जमीन का एरिया क्या है आदि विवरण चेक कर सकेंगे। अपना भूलेख नक्शा देखने के लिए यहाँ Map Report विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bhu-naksha-uttar-pradesh-all-district

स्टेप-6 कॅप्टचा कोड वेरीफाई कीजिये

अब स्क्रीन पर आपको कॅप्टचा कोड वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ जैसे कोड दिया गया है, उसे निर्धारित बॉक्स में एंटर कीजिये। फिर Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

bhu-naksha-uttar-pradesh-all-district

स्टेप-7 भू नक्शा आजमगढ़ चेक करें

जैसे ही कॅप्टचा कोड वेरीफाई होगा, आपको कुछ देर इंतजार करना होगा। फिर प्रोसेस होने के बाद स्क्रीन पर जमीन का भू नक्शा दिखाई देगा। इसे आप डिटेल्स के साथ देख सकते है।

bhu-naksha-uttar-pradesh-all-district

स्टेप-8 Bhu Naksha Azamgarh डाउनलोड करें

आप Azamgarh bhu naksha डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए ऊपर Save बटन को चुनें। फिर save as pdf विकल्प के द्वारा अपने जमीन का भू नक्शा पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है। इसके साथ ही प्रिंट आइकॉन के द्वारा नक्शा प्रिंट किया जा सकता है।

bhu-naksha-uttar-pradesh-all-district

सारांश –

भू नक्शा आजमगढ़ ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व मंडल की आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम चुनें। अब मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कीजिये। फिर मैप रिपोर्ट विकल्प को चुनें। अब स्क्रीन पर दिए गए कॅप्टचा को वेरीफाई करके Azamgarh bhu naksha देख सकते है। इसके अलावा Save बटन के द्वारा इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

आजमगढ़ भू नक्शा डाउनलोड कैसे करते है ?

आजमगढ़ भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट upbhunaksha.gov.in में जाना है। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करके मैप रिपोर्ट विकल्प को चुनना है। इसके बाद भू नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

आजमगढ़ में जमीन का नक्शा चेक कैसे करते है ?

आजमगढ़ में जमीन का नक्शा चेक करने के लिए यूपी राजस्व विभाग की वेबसाइट ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम चुनें। फिर मैप में अपने जमीन का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करें। अब मैप रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद जमीन का नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक कर सकते है।

भू नक्शा देखने की ऑनलाइन वेबसाइट क्या है ?

भू नक्शा देखने की ऑनलाइन वेबसाइट है – upbhunaksha.gov.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन करके अपने जमीन का नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है। अगर भू नक्शा वेबसाइट खुल नहीं रहा हो तब सर्वर के ठीक होने का इंतजार करें।

भू नक्शा आजमगढ़ कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान से यहाँ बताया गया है। अब उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के सभी निवासी बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन भू नक्शा चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या भू नक्शा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Azamgarh bhu naksha चेक और डाउनलोड करने की जानकारी आजमगढ़ के सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम भू नक्शा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें