अपनी जमीन का पता कैसे करें ऑनलाइन

अपनी जमीन का पता कैसे करें apni jameen ka pata kaise lagaen : क्या आप जानते है कि आपके नाम पर कितनी जमीन जायदाद है ? कही ऐसा तो नहीं कि आपके पूर्वजों ने आपके नाम जमीन कर दिया हो लेकिन उसके बारे में आपको पता ही नहीं है। अगर आप भी अपने जमीन का पता लगाना चाहते है तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपनी जमीन का पता कर सकते है।

सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने भू अभिलेख से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन कर दिया है। जिससे हम घर बैठे भूलेख, भू नक्शा, खसरा खतौनी, जमाबंदी नकल प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अपनी जमीन का पता लगा सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि अपनी जमीन का पता कैसे लगाएं ? तो चलिए शुरू करते है।

अपनी जमीन का पता कैसे लगाएं ऑनलाइन ?

स्टेप-1 जमीन पता करने की वेबसाइट खोलें

अपनी जमीन का पता लगाने के लिए सबसे पहले हमें जमीन पता करने की वेबसाइट ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में upbhulekh.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें

भू अभिलेख की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले हमें अपना जनपद सेलेक्ट करना है। फिर इसी तरह अपना तहसील एवं ग्राम का नाम चुनना है। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

apni-jameen-ka-pata-lagaen

स्टेप-3 खातेदार के नाम द्वारा जमीन पता करें

इसके बाद अपनी जमीन पता करने के लिए स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपने नाम के द्वारा जमीन पता करना है, इसलिए यहाँ खातेदार के नाम द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर दिए गए कीबोर्ड से अपने नाम का पहला अक्षर चुनकर खोजें बटन को चुनें।

apni-jameen-ka-pata-lagaen

स्टेप-4 अपना नाम सेलेक्ट करें

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए अक्षर से सम्बंधित सभी खातेदारों का नाम स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद उसे कीजिये और उद्धरण देखें विकल्प को चुनें।

apni-jameen-ka-pata-lagaen

स्टेप-5 कॅप्टचा कोड वेरीफाई कीजिये

आगे बढ़ने के लिए हमें अपने आपको वेरीफाई करना होगा। इसलिए स्क्रीन पर दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Continue बटन को सेलेक्ट कीजिये।

apni-jameen-ka-pata-lagaen

स्टेप-6 अपनी जमीन का पता करें

जैसे ही कॅप्टचा कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर खाता विवरण खुल जायेगा। यहाँ खातेदार का नाम एवं उसके पास कितना जमीन है उसका विवरण दिया रहेगा। इसमें आप अपनी जमीन पता कर सकते है।

apni-jameen-ka-pata-lagaen

अपनी जमीन का पता लगाने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य के द्वारा आपको बताया कि अपनी जमीन का पता कैसे करें। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी घर बैठे अपनी जमीन का पता लगा सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं जमीन पता करने का लिंक दिया है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामजमीन का पता करें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

अपनी जमीन का पता कैसे करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन अपनी किसी भी जमीन का पता लगा सकते है। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या भू अभिलेख से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

ऑनलाइन अपनी जमीन का पता कैसे लगाएं इसकी जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम भू अभिलेख से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

10 thoughts on “अपनी जमीन का पता कैसे करें ऑनलाइन”

  1. Mujhe apme number ke pass chakraoad ka map chahiye Gata Sankhya 267 Manshachhapra Tahsil Khadda Kushinagar Uttar Pradesh

    Reply
  2. Devghat praygraj me May 1999 ki registry ki hue jamin ka bhulekh kaise dekhe evam es ke bare me patrachar kis vibhag se kare. Kripya address batane ki kripa katey. Dhanvad

    Reply
  3. जमीन कहां कहां है पता नहीं जमीन की जानकारी चाहिए मैप के साथ

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें