आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं : आज भी कई ऐसे गरीब परिवार है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है। ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने पट्टा प्रदान करने की योजना बनाई है। गांव, शहर या कस्बों में खाली पड़े सरकारी या आबादी जमीन है, जिनका कोई उपयोग नहीं है। ऐसे आबादी जमीन को नियमानुसार आवासीय पट्टा दिया जाता है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता होता कि पट्टा कैसे बनवाते है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बता रहे है कि आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?
स्थानीय प्रशासन यानि ग्राम पंचायत या नगर पंचायत के प्रस्ताव पर आबादी जमीन का पट्टा प्रदान किया जाता है। इसके लिए आवेदन कर्ता का पात्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही जरुरी सभी दस्तावेज आवेदक के पास होना चाहिए। चलिए यहाँ हम आपको बताते है कि आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है। इसके लिए कहाँ आवेदन देना होगा और क्या – क्या दस्तावेज जमा करने होते है ?
आबादी जमीन किसकी होती है ?
ऐसी खाली पड़ी जमीन जो किसी व्यक्ति या संस्था के नाम पर ना हो यानि उस जमीन की रजिस्ट्री किसी के नाम पर नहीं हुई हो आबादी जमीन कहलाती है। गांव, शहर, कस्बों में जितने भी आबादी जमीन होती है वह सरकार की होती है। इस जमीन को स्थानीय प्रशासन अपने अनुसार उपयोग कर सकती है। जैसे – विद्यालय, आँगनबाड़ी, औषधालय, सरकारी भवन आदि निर्माण में कर सकती है।
सरकारी योजना के अनुसार आबादी जमीन पर पट्टा दिया जा सकता है। ये पट्टा आवासीय पट्टा हो सकता है। इसके साथ ही कृषि के लिए भी पट्टा वितरित किये जा सकते है। पट्टा देने वालों से तय शुल्क लिया जाता है। ये पट्टा स्थानीय ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या स्थानीय प्रशासन के प्रस्ताव और अनुमोदन से दिए जाते है।
आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?
आबादी जमीन का पट्टा बनाने के लिए अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग सुविधाएँ दी गई है। किसी राज्य में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। तो किसी राज्य में ऑफलाइन आवेदन भरकर जमा करना होता है। चलिए जानते है कि आबादी या सरकारी जमीन का पट्टा कैसे मिलता है ?
स्टेप-1 rarah.in वेबसाइट में जाइये
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और rarah.in वेबसाइट को ओपन करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे ग्राम पंचायत रारर की ऑफिसियल वेबसाइट में पहुँच जायेंगे – यहाँ क्लिक करें
जैसे ही वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर आपको राजस्व सम्बंधित कई जानकारियों का विकल्प दिखाई देगा। हमें आबादी जमीन का पट्टा बनवाना है, इसलिए यहाँ ऊपर मेनू में डाउनलोड के विकल्प को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-3 पट्टा हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को चुनें
इसके बाद स्क्रीन पर अलग – अलग सरकारी योजनाओं से सम्बंधित आवेदन फॉर्म दिखाई देंगे। हमें आबादी भूमि का पट्टा बनवाना है, इसलिए यहाँ पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-4 पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म को भरें
जैसे ही पट्टा के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाये इसे प्रिंट कर लें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से सही – सही भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता आदि। इसके साथ ही पड़ोस के माप का विवरण जरूर दें। ये अत्यंत महत्वपूर्ण है।
स्टेप-5 सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करें
आबादी जमीन के लिए पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। इसके बिना आपको पट्टा आबंटित नहीं किया जा सकता। क्या – क्या दस्तावेज जमा करने है, उसकी लिस्ट नीचे देख सकते है –
- निवास का प्रमाण पत्र
- मकान का फोटो
- पटवारी रिपोर्ट
- सहमति (परिवार के समस्त सदस्य)
- पुराने मकान के प्रमाण स्वरुप दो मौतबिरान के गवाह पत्र
स्टेप-6 आबादी जमीन का पट्टा बनायें
तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सभी जरुरी दस्तावेज के साथ अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या स्थानीय प्रशासन के पास जमा करें। आपके आवेदन के उपरांत कार्यवाही विवरण तैयार किया जायेगा। उसके बाद पात्रता और नियम के अनुसार आपको आबादी जमीन का पट्टा दे दिया जायेगा।
सारांश –
आबादी जमीन का पट्टा बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए राजस्व विभाग से फॉर्म प्राप्त करें या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सही से भरकर सभी जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगा दें। फिर तैयार किये हुए आवेदन फॉर्म को राजस्व विभाग के सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। फिर आपके आवेदन की जाँच उपरान्त पात्रता के अनुसार आपको पट्टा मिल जायेगा।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र आपको राजस्व कार्यालय या ग्राम पंचायत में मिल जायेगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी राजस्व विभाग की वेबसाइट से आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन कर सकते है। इसके लिए जमीन की जानकारी और आवेदन की जानकारी सबमिट करना होगा। फिर आपके आवेदन की जाँच उपरांत पट्टा जारी हो जायेगा।
आबादी की जमीन अपने नाम करवाने के लिए आपको आबादी जमीन का पट्टा लेना होगा। ध्यान रहें कि आबादी की जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती है। इसलिए ये जमीन किसी के नाम पर नहीं हो सकता है। हाँ आप आबादी जमीन का अपने नाम पर पट्टा बनवा सकते है।
आबादी की जमीन पर कब्जा करना है तो आपको आबादी जमीन का पट्टा लेना होगा। अगर आप अवैध कब्ज़ा करते है तब सरकार जब चाहे आपको हटा सकती है। लेकिन पट्टा मिल जाने के बाद आप आबादी जमीन का इस्तेमाल कर सकते है।
आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन का पट्टा बनवा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या भूमि पट्टा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
सरकारी या आबादी जमीन का पट्टा बनवाने की जानकारी सभी व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भूलेख, भू नक्शा, भूमि पट्टा से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई – नई सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !
ज़मीन के पट्टा हों या जमीन का रजिस्टर करना हो या कन्वर्शन , म्यूटेशन करना हो सरकार को चाहिए कितने टेक्स लगेगा सभी को ओन लाइन पेमेंट करनी चाहिए और समय निर्धारित होनी चाहिए एक महीने के अंदर BLRO office and DLRO office करने से लोगों का अच्छे दिन आएंगे
Sir meri jagah charagah jagah hai….mere gher ko bne huye 30 saal ho gye …uska bhi patta ban sakta hai…plz sir answer me….
Gaon ka Pradhan kuchh Nahin kar raha hai aise mein kya Karen ham Anna hi ration card banaa hai Nahin koi awaaz mila hai
हमारा घर हमारी जमीन क साथ ही है जो आधा सरकारी जमीन में है उसका क्या हो सकता है उसको 35 साल से ज्यादा टाइम हो गया है
राजेंदरकुशवाहा पुत्र मोहनलाल कुशवाहा क्षेत्र दुदही जिले कुशीनगर ग्राम पंचायत मठिया माफी गाटा संख्या398 सत्य उनका काशजमीनहै392मी
हमारा पंचायत से तहसील से 19 91 से पट्टा बना हुआ है मकान भी बना हुआ है हमें ऑनलाइन जुड़वाना है
Sr sar meri jameen mein kuchh problem ho gai hai and jaise ki koi hamari jameen per kabja kar diya aur vah fek documents dikhakar use jameen ko hadap Liya hai to ham Apne jameen ka naksha aur bhole kaise check kar sakte hain vah hamen kaise pata chalega kya sar aap hamen bata sakte hain aapse koi contact number mil sakta hai
मेरे मकान का पट्टा नहीं मिल रहा है मैं गरीब मैं आता हूं रहने वाला पुर पंचायत से ग्राम नाथपुर पोस्ट नाथपुर से हूं मेरा मोबाइल 990 61 41 176 श्रीमान जी श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे शिवराज मामा का कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है
Mujhe haus bnane ke liy jmin ka smsiya ho rha hai mera pitaji ne mujhe haus se nikal diya hai kirpiya mujhe jagh de dijiy thanks
Hamare gram me jo abadi ki jamin or Selter sare or ghure ke gaddha par bhumafio ka kabja kiye h es samashya k nirakaran kon karega
Hamare gram me jo abadi ki jamin or Selter sare or ghure ke gaddha par bhumafio ka kabja kiye h es samashya k nirakaran kon karega
Hamare gram me jo abadi ki jamin or Selter sare or ghure ke gaddha par bhumafio ka kabja kiye h es samashya k nirakaran kon karega
जमीन को पट्टा बनाने के लिए घर बनाने के लिए पट्टे बनाना जा रहा हूं जहां कि मेरे पास एक भी जमीन भी नहीं है मेरे भी और दो बच्चे हैं इसके रहने के लिए मकान बनाना जरूरी है मेरे बाप मां बाप ने घर से बाहर निकाल दिया है इसलिए मैं यहां पर आबादी जमीन में घर मकान बनाना चाहता हूं
मेरे पिता जी awam बड़े पापा का घर का बटवारा 1990 मे हुआ था 1992 मे बड़े पापा अपने हिस्से का घर छोड़कर दूसरे जगह रहने लगे तब से उनके हिस्से के घर में 30 साल से मेरा परिवार रह रहा है अब 30साल बाद उनके लड़के अपने हिस्से का घर गुंडागर्दी करके लेने आते है तो क्या 30साल बाद इस आबादी की जमीन पर उनका अधिकार है
Aabadi deh jmani m jo oykti uski dekh rekh pichley 20 salo se kr rha ho usk bad vo us pr kisi trh ka nirmar jese cow shed bnana ho to vo bna skta h ya nhi
गांव मे मेरी आबादी वाली जमीन मे किसी बगल के ने नल लगा दिया कब्जा करने के मकसद से तो मैने तुरंत वहा पहुंच कर अपनी सीमा तक सरहद अलग की तो नल मेरी जमीन के अंदर आ गया हालाकि विवाद बहुत हुआ पर मैंने उसे समझाया की मैं तुम्हारा नल इस्तेमाल करना बंद नही कर रहा हूं अब समस्या ये है की उसका नल हटवाने के लिए मैं क्या करू अगर मैंने नल जबरदस्ती हटाया तो क्या वो पुलिस बुला सकता है या हमे नल हटाने से पहले पुलिस चौकी में complaint kr du
मेरे पिताजी ने करीब 8 साल पहले कुल 3600 स्क्वायर फिट की आबादी जमीन जिसमे 1800 स्क्वायर फिट में मकान बना हुआ था बाकी 1800 प्लॉट घेरा हुआ दीवाल खड़ी किया हुआ था 10 साल पहले कब्जेदार से खरीद ली हम सब के रहने के लिए ,हम सब इसमें 10 साल से रह भी रहे है, लेकिन मेरे पिता जी को इस 3600 स्क्वायर फिट में से 450 स्क्वायर फिट का ही पट्टा वाला कागज बेचने वाले से मिला था, मेरे पिता जी ने इस जमीन को कभी रजिस्ट्री भी नही करवाई और न ही पूरे 3600 स्क्वायर फिट का कभी पट्टा बनवाया,, बेचने वाला मर चुका है मेरे पिता जी जीवित है अब हम सब घर वाले चाहते है की बचे हुए 3250 स्क्वायर फिट जिसका पट्टा उपलब्ध नहीं उसका पट्टा बनवाए और रजिस्ट्री करवाए क्या ये संभव है, अगर संभव है तो कैसे क्या करना होगा हमे, कृपया इस जानकारी देने की कृपा करे!!!!
सर, इसके लिए आप किसी अच्छे वकील से मिलिए। वही आपके कागजात चेक करके लीगल एडवाइस दे सकेंगे।
Avas aaya tha to hum varso se rah rhe Ghar ko tod kar usi Jamin me avas wala Ghar bana liye h par hamare ghar ke pichhe jiski Jamin h vo abhi Ghar banne ke bad bol rhe ye hamara Jamin h or Cass kar diye h or hamare ghar tudwane ki bat kar rahe h krapya es samsya ka hal batane ka kast kare.
Hamne 1997me khasra no 1299/2 Tapri adda sre chakbandi me aabadi bhumi the hamne rahne ke liye one bisha jagah liya tha yahan par bahut parivaar rahte hai ab jiska malikana hakh hai vah dhire dhire garib parivaar ko sheeft kar Raha hai ab ham usme medical shop chalata hai 25saal ho gaya hai kiya karna chahiye
Please help me
Village Rihua Post sukhasenpur haseran Kannauj Uttar Pradesh
Abhi tak koi shauchalay Na aawas Mila
Mera naam Ramswaroop Hai Mera Rajasthan Churu jila mein Rahane wala hun Rahane ke liye Jameen nahin hai mere pass Ghar banana chahta hun Sarkar se vinati hai ki mujhe Ghar banane ke liye Kuchh jamen diy Jay
Aapse baat kaise karu koi contact number
मेरे पिता 3 भाई थे जिसमे मेरे पिता सबसे छोटे थे आबादी की जमीन पर सब रह रहे थे तीनो अलग तो थे पर बटवारा नही हुआ था सबसे बड़े वाले आगे की तरफ घर बना के रहने लगे और दो भाई एक ही कच्चे घर में रह रहे थे फिर दूसरे भाई ने जिस कच्चे घर में ओ और मेरे पिता जी रह रहे थे उसी कच्चे घर में दूसरी तरफ द्वार यनि मोहार खोल लिये और ओ रहने लगे अब बीच में मेरे पिता जी अब बटवारे की बारी आई तो ओ बोल रहे इस तरफ जितनी भी जमीन पर मै रह रहा हूं मेरा है और दूसरी तरफ सबसे बड़े वाले भाई भी यही बोल रहे और बीच मे हम है दोनों ने ज्यादा जमीन लेलिया है हमें बीच मे कम जमीन दिया है बोलो तो कहते है हमने यहां पैसा लगाया है हम नही देंगे फिर भी हमने बोला जो भी पैसा लगा है बताओ हम तीसरा हिस्सा देंगे जो की दोनों भाई ने कई पेड़ बांस और दादा ने जो जानवर पाल रखे थे ओ भी बेच खाया अब आप बताइये मे क्या करूँ की मेरा हक और हिस्सा मुझे मिल जाये
सर, आपको किसी अच्छे वकील से सलाह लेकर क़ानूनी मदद लेनी चाहिए।
Sir hamko abadi bhumi patta chaiey
Krishi Bhumi ke liye pata chahie
गांव मे मेरी आबादी वाली जमीन मे किसी बगल के ने नल लगा दिया कब्जा करने के मकसद से तो मैने तुरंत वहा पहुंच कर अपनी सीमा तक सरहद अलग की तो नल मेरी जमीन के अंदर आ गया हालाकि विवाद बहुत हुआ पर मैंने उसे समझाया की मैं तुम्हारा नल इस्तेमाल करना बंद नही कर रहा हूं अब समस्या ये है की उसका नल हटवाने के लिए मैं क्या करू कृप्या कोई सुझाव दें
सर हम जहा रहतेहैं उसमें सरकार द्वारा पट्टा दिया गया है,,,, लेकिन ऑनलाइन खसरा नंबर चेक करने पर सरकारी घास भूमि दिखता है। पट्टा प्राप्त है तो क्या आबादी भूमि संबंधित दस्तावेज मुझे दिया जा सकता है या नहीं?
सर हमारी जमीन थी आंखों पुर गांव में उन्होंने 366 रकबा नंबर का गलत नंबर हिस्सा डाल के अच्छे विचार दूर की जमीन विक्रेता में घोषित की गई है कि जो कि 10 साल से हम उत्तर प्रदेश नहीं गए हैं तो इससे कैसे निपटा जाए बताएं सर
पापा का नाम भी आज भी वहां के जो पेपर से निकलते तो पापा का नाम शामिल आ रहा है लेकिन नीचे बताया जा रहा है कि उप जिला अधिकारी ने उसको विक्रेता घोषित किया हुआ है सर और उसका खसरा खतौनी नीचे निराला जैसे कि हमने किसी को भेजी है तो उसका जिसे बताया था कि इनके नाम पर बैनामा हुआ है रजिस्ट्री और किसी का भी नाम नहीं हो रहा है सर नीचे
Mere ghar ke samne meri jamin hai aur us jamin ko mere padosi me kabja kar liya hai aur aane jane ke liye rasta bhi nahi de rahe hai
Barmer Jile ke Gunga gaon ka Rahane wala hun mujhe vahan per Sarkari Jameen ki jankari Nahin Hai Main Ek Garib Parivar hun agar koi Khali Jameen Hai To Mujhe upay bataiye Mujhe Chhota Sa Ghar banvana Hai
Mere ganw ka sarpanch Mera patta banane me asamarth h to uske liye mujhe kya Krna chahiye
Shree man mahoday ji
May tikaram sahu may
Abadi jamin par kabja ki
Hu lag bhag 20.salo se
May jhopdi bana kar rahta hu
May bahut garib hu
Mere pass kuchh nhi
Hi apke pass sikyat karne alwa
Mujhe patta Dene nivedan hii
Sivkar kijiye May tikaram sahu
Garm amleshwar
Jila .durg
Tasil .patan
Post .sakra
Chhattisgarh
पट्टे की जमीन को किसी के नाम पे किया जा सकता है
नहीं सर।
Agriculture Bhumi per Makan banana hai kya plot ka Patta Ban sakta hai
किसी के कब्ज़ा जमीन पर कोई अन्य व्यक्ति आवासी पट्टा बना के हक़ जमा सकता है क्या ?
Meri ghar me Teen Bhaiyo me Batwara hua hai 2 bhaiyo ko ek hi ghar me hissa de diya gaya hai lekin mera jo hissa ghar banwane ke liye diya gaya hai uska kuch hissa Abadi proparty me aata jise un logo batware ke time nahi bataya tha ab humne us par ghar banwa liya hai aur ghar bane hue 17 saal hogaye hai to hume use legal karne ke liye kya karna hoga.
आप किसी अच्छे वकील से सलाह से लें सर।
Ham ek jamin me 14 sal se kabja karke rakhe hai jamin ke malik ne kisisari jami bech di mere moke ki thdi si jamin mere kabje me hai ab Naya malik bhaga Raha ma kya karu
Hamara Ek Shahri Aabadi Ki Jamin Par 35 Saal Ka Anukool Kabza Hai Par Kuch Log Jo Hame Waha Se Hatana Chahte hai
Kya Hame Waha Se Hataya Ja Sakta Hai?
Apne Naam Patta Kaise Karaye?
अगर सरकारी जमीन का पट्टा हो तो क्या वह 20 साल बाद कार्यवाही करने पर वो जमीन sarkar की हो सकती h
सर मेरा नाम पवन कुमार पासवान है मैं ग्राम पड़री खुर्द पोस्ट इंडिया बाजार जिला सिद्धार्थ नगर यूपी का रहने वाला हूं मेरे खेत के बाजू में कुछ बंजर की जमीनें हैं जो कि हम लोग 80 से 90 साल से हमारे कब्जे में है उसमें हमारा पेड़ पौधा लगा हुआ है उसमें हमारे आजू-बाजू के लोग बहुत परेशान करते हैं उसके लिए हम क्या करें सर इसके लिए कुछ सुझाव बताएं
सर आप क़ानूनी मदद लें।
मेरी जमीन आज लगभग मेरे पूर्वजों के द्वारा डेढ़ सौ साल से एक आबादी जमीन घर बनाए हुए हैं जिसमें पट्टे का वितरण सभी परिवार के सदस्यों को किया गया था लेकिन अब वह नहीं रहते हैं और हमारा पट्टा कम है लेकिन जमीन ज्यादा है वहां के सदस्य अब उस जमीन को मालिकाना हक समझ कर हमारे ऊपर दावा कर रहे हैं यह मेरी जमीन है घर गिराने के लिए कह रहे हैं हम जमीन छोड़ के जा नहीं सकते घर छोड़कर जा नहीं सकते घर छोड़कर जान सकते हैं अब उसने किसका अधिकार है किसका घर बना है उसका अधिकार है जमीन आबादी है जिसके नाम से पड़ा है उसको बताने का कष्ट करें बहुत मेहरबानी होगी
20 साल से हाई कोर्ट में केस चल रहा है तो क्या आबादी जमीन का पट्टा होगा क्या सर
जो “आबादी जमीन का पट्टा हो रहा है 2021-2022 में
सर विवादित जमीन पर पट्टा नहीं दिया जा सकता।
हमारा घर का पुराना पट्टा नहीं मिल रहा है
एक गरीब हूं मेरे पास जमीन नहीं है मुझे जमीन दिलवा दो मैं घर बनाऊंगा और खेती करूंगा आपकी बहुत मेहरबानी होगी
मेरे पास जमीन नहीं है जमीन चाहिए घर बनाने हेतु खेती करने के लिए
Hamare name koi jamin nahi hai
Gramsevk ke davara abadi bhumi ka pata Nani deya ja raha h kya kare
Mere pita ke Naam se a Abadi Bhumi mein ek patta awantan hua tha is patte ki koi nakal hamare pass nahin hai pata mere Papa ne apne bhai ko de rakha tha bhai main use per avaidh kabja kar rakha hai wapas kaise Li ja sakti hai kripya kar bataen
Patta
10 Sal purana pata tha sarkar Ne Apna kar liya
मैं बहुत गरीब हूं मुझे जमीन की जरूरत है मैं मकान बनाना चाहता हूं कृपया मेरे को कहीं जमीन दे झांसी के अंदर तू आपकी बहुत मेहरबानी होगी आपका गरीब भाई रूपेंद्र साहू
भूमि पट्टा बनवाने है तो
भैंसड़ा कला तसिल रिया बड़ी पंचायत समिति रिया बड़ी पोस्ट बडायली जिला नागौर राजस्थान
हमारी ग्राम पंचायत की आबादी भूमि पर पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच की मिलीभगत से अपने चेहतों को पट्टा जारी कर दिए है। प्रशासन भी राजनीतिक दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। कोई ठोस सुझाव बतावें जिससे सरकारीआबादी भूमि से भूमाफियाओं से मुक्ति दिलाई जा सके।
Mere khet ke liye rasta log nahi de rahe he chakrod tha Bo kat liya he aane jane me kathinayi hoti he
मेरे पिताजी एक आबादी भुमि पर घर बनकर कई वर्षो से लगातार काबिज चले आ रहे हैं और अब इसका पट्टा आवंटन कैसे और कहाँ आवेदन करे यह पूर्ण मामला उत्तराखण्ड राज्य का है जिला देहरादून
Apna jamin ka khathiyan nikalna hai 32khata ka kaise nikale
हमारे खेत के तुरंत बाद गाव समाज की जमीन हैं उसे पट्टा करवा सकते है। यू पी से
पट्टा बन जाने पर किसी और के नाम पर रजिस्ट्री करानी हो तो खो जाएगी को भेजी थी या कुछ टाइम समय
Aabadi bhumi ko 20year ho gaya hai. But makan nahi bana hai. To ptta kaise bnwae.
अवादी जमीन पे घर बना है तो भी पट्टा ही सकता है क्या
Merko jamen ka patta lina h
Gar ke patte banvane par raste ka patta kese banega. Jeseki ek jamin par char bhai ke makan he 2 aage 2 pichhe to jo aage he unaka darwaja main road pe khulta he or jo picche he unke mein road pe jane ke liye total 8 feet, 4-4 feet ka rasta choda he to picche wale bhai apne makan ke sath sath us raste ka bhi 4-4 feet ke hisab se patta karva sakte he kya main road tak. Or agar aage wale bhai pareshan karne ke liye rukavat dale ya virodh kare to kya option he
प्रशासन गांव के पट्टे बनाता ही नहीं आनाकानी करते हैं
Jameen ka patta kaise karvaye jata hai
गांव में सरकारी जमीन पर गांव के पोलीस पाटील ने अवेध कब्जा कीया है
वो जमीन गांव की शमशान भुमी है
और आने जाने का रास्ता भी है
कीसान भाईयो को आने जाने में कठिनाई होती है
गांव हीत में जंगह उपयोगी है
कृपया हल बताते
सभी गांव वाले मिलकर उसकी शिकायत कीजिये।
Meri abadi ki jameen ka kagaj bhul gya hai number aur kiske naam se hai ye bhi nhi pta hai hm iska kagaj kaise nikle ga ?????
सेवा में श्रीमान माननीय प्रधानमंत्री हमारा निवेदन है कि हमें कृपया मेहरबानी आपकी होगी अगर आप हमें जमीन और कॉलोनी दे जाए ग्राम बिहिया dhekiya पोस्ट प्रतापपुर का कानपुर देहात जिला महोदय शिवली थाना हमारा नाम monu है हेल्प करें गरीब इंसान हैं दो वक्त की रोटी काम लेवरी
Ha ji sir mere ko abadi bhumi patta chaie
Hamare pas he