Bhulekh BhuNaksha » जमीन पट्टा » आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन 2023

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन 2023

2.7/5 - (4 votes)

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं : आज भी कई ऐसे गरीब परिवार है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है। ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने पट्टा प्रदान करने की योजना बनाई है। गांव, शहर या कस्बों में खाली पड़े सरकारी या आबादी जमीन है, जिनका कोई उपयोग नहीं है। ऐसे आबादी जमीन को नियमानुसार आवासीय पट्टा दिया जाता है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता होता कि पट्टा कैसे बनवाते है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बता रहे है कि आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?

स्थानीय प्रशासन यानि ग्राम पंचायत या नगर पंचायत के प्रस्ताव पर आबादी जमीन का पट्टा प्रदान किया जाता है। इसके लिए आवेदन कर्ता का पात्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही जरुरी सभी दस्तावेज आवेदक के पास होना चाहिए। चलिए यहाँ हम आपको बताते है कि आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है। इसके लिए कहाँ आवेदन देना होगा और क्या – क्या दस्तावेज जमा करने होते है ?

abadi-jameen-ka-patta

आबादी जमीन किसकी होती है ?

ऐसी खाली पड़ी जमीन जो किसी व्यक्ति या संस्था के नाम पर ना हो यानि उस जमीन की रजिस्ट्री किसी के नाम पर नहीं हुई हो आबादी जमीन कहलाती है। गांव, शहर, कस्बों में जितने भी आबादी जमीन होती है वह सरकार की होती है। इस जमीन को स्थानीय प्रशासन अपने अनुसार उपयोग कर सकती है। जैसे – विद्यालय, आँगनबाड़ी, औषधालय, सरकारी भवन आदि निर्माण में कर सकती है।

सरकारी योजना के अनुसार आबादी जमीन पर पट्टा दिया जा सकता है। ये पट्टा आवासीय पट्टा हो सकता है। इसके साथ ही कृषि के लिए भी पट्टा वितरित किये जा सकते है। पट्टा देने वालों से तय शुल्क लिया जाता है। ये पट्टा स्थानीय ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या स्थानीय प्रशासन के प्रस्ताव और अनुमोदन से दिए जाते है।

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?

आबादी जमीन का पट्टा बनाने के लिए अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग सुविधाएँ दी गई है। किसी राज्य में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। तो किसी राज्य में ऑफलाइन आवेदन भरकर जमा करना होता है। चलिए जानते है कि आबादी या सरकारी जमीन का पट्टा कैसे मिलता है ?

स्टेप-1 rarah.in वेबसाइट में जाइये

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और rarah.in वेबसाइट को ओपन करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे ग्राम पंचायत रारर की ऑफिसियल वेबसाइट में पहुँच जायेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 डाउनलोड मेनू को सेलेक्ट करें

जैसे ही वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर आपको राजस्व सम्बंधित कई जानकारियों का विकल्प दिखाई देगा। हमें आबादी जमीन का पट्टा बनवाना है, इसलिए यहाँ ऊपर मेनू में डाउनलोड के विकल्प को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

abadi-jameen-ka-patta

स्टेप-3 पट्टा हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को चुनें

इसके बाद स्क्रीन पर अलग – अलग सरकारी योजनाओं से सम्बंधित आवेदन फॉर्म दिखाई देंगे। हमें आबादी भूमि का पट्टा बनवाना है, इसलिए यहाँ पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

abadi-jameen-ka-patta

स्टेप-4 पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म को भरें

जैसे ही पट्टा के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाये इसे प्रिंट कर लें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से सही – सही भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता आदि। इसके साथ ही पड़ोस के माप का विवरण जरूर दें। ये अत्यंत महत्वपूर्ण है।

abadi-jameen-ka-patta

स्टेप-5 सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करें

आबादी जमीन के लिए पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। इसके बिना आपको पट्टा आबंटित नहीं किया जा सकता। क्या – क्या दस्तावेज जमा करने है, उसकी लिस्ट नीचे देख सकते है –

  • निवास का प्रमाण पत्र
  • मकान का फोटो
  • पटवारी रिपोर्ट
  • सहमति (परिवार के समस्त सदस्य)
  • पुराने मकान के प्रमाण स्वरुप दो मौतबिरान के गवाह पत्र

स्टेप-6 आबादी जमीन का पट्टा बनायें

तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सभी जरुरी दस्तावेज के साथ अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या स्थानीय प्रशासन के पास जमा करें। आपके आवेदन के उपरांत कार्यवाही विवरण तैयार किया जायेगा। उसके बाद पात्रता और नियम के अनुसार आपको आबादी जमीन का पट्टा दे दिया जायेगा।

सारांश –

आबादी जमीन का पट्टा बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए राजस्व विभाग से फॉर्म प्राप्त करें या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सही से भरकर सभी जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगा दें। फिर तैयार किये हुए आवेदन फॉर्म को राजस्व विभाग के सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। फिर आपके आवेदन की जाँच उपरान्त पात्रता के अनुसार आपको पट्टा मिल जायेगा।

जमीन का सरकारी रेट क्या है ऐसे जाने

अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन

भू नक्शा कैसे चेक करें ऑनलाइन

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

मेरे नाम कितनी जमीन है कैसे देखें ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र आपको राजस्व कार्यालय या ग्राम पंचायत में मिल जायेगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी राजस्व विभाग की वेबसाइट से आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन कर सकते है। इसके लिए जमीन की जानकारी और आवेदन की जानकारी सबमिट करना होगा। फिर आपके आवेदन की जाँच उपरांत पट्टा जारी हो जायेगा।

आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं ?

आबादी की जमीन अपने नाम करवाने के लिए आपको आबादी जमीन का पट्टा लेना होगा। ध्यान रहें कि आबादी की जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती है। इसलिए ये जमीन किसी के नाम पर नहीं हो सकता है। हाँ आप आबादी जमीन का अपने नाम पर पट्टा बनवा सकते है।

आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे करें ?

आबादी की जमीन पर कब्जा करना है तो आपको आबादी जमीन का पट्टा लेना होगा। अगर आप अवैध कब्ज़ा करते है तब सरकार जब चाहे आपको हटा सकती है। लेकिन पट्टा मिल जाने के बाद आप आबादी जमीन का इस्तेमाल कर सकते है।

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन का पट्टा बनवा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या भूमि पट्टा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

सरकारी या आबादी जमीन का पट्टा बनवाने की जानकारी सभी व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भूलेख, भू नक्शा, भूमि पट्टा से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई – नई सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

शेयर करें :
Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

77 thoughts on “आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन 2023”

  1. ज़मीन के पट्टा हों या जमीन का रजिस्टर करना हो या कन्वर्शन , म्यूटेशन करना हो सरकार को चाहिए कितने टेक्स लगेगा सभी को ओन लाइन पेमेंट करनी चाहिए और समय निर्धारित होनी चाहिए एक महीने के अंदर BLRO office and DLRO office करने से लोगों का अच्छे दिन आएंगे

    प्रतिक्रिया
  2. मेरे मकान का पट्टा नहीं मिल रहा है मैं गरीब मैं आता हूं रहने वाला पुर पंचायत से ग्राम नाथपुर पोस्ट नाथपुर से हूं मेरा मोबाइल 990 61 41 176 श्रीमान जी श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे शिवराज मामा का कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है

    प्रतिक्रिया
  3. जमीन को पट्टा बनाने के लिए घर बनाने के लिए पट्टे बनाना जा रहा हूं जहां कि मेरे पास एक भी जमीन भी नहीं है मेरे भी और दो बच्चे हैं इसके रहने के लिए मकान बनाना जरूरी है मेरे बाप मां बाप ने घर से बाहर निकाल दिया है इसलिए मैं यहां पर आबादी जमीन में घर मकान बनाना चाहता हूं

    प्रतिक्रिया
  4. मेरे पिता जी awam बड़े पापा का घर का बटवारा 1990 मे हुआ था 1992 मे बड़े पापा अपने हिस्से का घर छोड़कर दूसरे जगह रहने लगे तब से उनके हिस्से के घर में 30 साल से मेरा परिवार रह रहा है अब 30साल बाद उनके लड़के अपने हिस्से का घर गुंडागर्दी करके लेने आते है तो क्या 30साल बाद इस आबादी की जमीन पर उनका अधिकार है

    प्रतिक्रिया
  5. गांव मे मेरी आबादी वाली जमीन मे किसी बगल के ने नल लगा दिया कब्जा करने के मकसद से तो मैने तुरंत वहा पहुंच कर अपनी सीमा तक सरहद अलग की तो नल मेरी जमीन के अंदर आ गया हालाकि विवाद बहुत हुआ पर मैंने उसे समझाया की मैं तुम्हारा नल इस्तेमाल करना बंद नही कर रहा हूं अब समस्या ये है की उसका नल हटवाने के लिए मैं क्या करू अगर मैंने नल जबरदस्ती हटाया तो क्या वो पुलिस बुला सकता है या हमे नल हटाने से पहले पुलिस चौकी में complaint kr du

    प्रतिक्रिया
  6. मेरे पिताजी ने करीब 8 साल पहले कुल 3600 स्क्वायर फिट की आबादी जमीन जिसमे 1800 स्क्वायर फिट में मकान बना हुआ था बाकी 1800 प्लॉट घेरा हुआ दीवाल खड़ी किया हुआ था 10 साल पहले कब्जेदार से खरीद ली हम सब के रहने के लिए ,हम सब इसमें 10 साल से रह भी रहे है, लेकिन मेरे पिता जी को इस 3600 स्क्वायर फिट में से 450 स्क्वायर फिट का ही पट्टा वाला कागज बेचने वाले से मिला था, मेरे पिता जी ने इस जमीन को कभी रजिस्ट्री भी नही करवाई और न ही पूरे 3600 स्क्वायर फिट का कभी पट्टा बनवाया,, बेचने वाला मर चुका है मेरे पिता जी जीवित है अब हम सब घर वाले चाहते है की बचे हुए 3250 स्क्वायर फिट जिसका पट्टा उपलब्ध नहीं उसका पट्टा बनवाए और रजिस्ट्री करवाए क्या ये संभव है, अगर संभव है तो कैसे क्या करना होगा हमे, कृपया इस जानकारी देने की कृपा करे!!!!

    प्रतिक्रिया
  7. मेरे पिता 3 भाई थे जिसमे मेरे पिता सबसे छोटे थे आबादी की जमीन पर सब रह रहे थे तीनो अलग तो थे पर बटवारा नही हुआ था सबसे बड़े वाले आगे की तरफ घर बना के रहने लगे और दो भाई एक ही कच्चे घर में रह रहे थे फिर दूसरे भाई ने जिस कच्चे घर में ओ और मेरे पिता जी रह रहे थे उसी कच्चे घर में दूसरी तरफ द्वार यनि मोहार खोल लिये और ओ रहने लगे अब बीच में मेरे पिता जी अब बटवारे की बारी आई तो ओ बोल रहे इस तरफ जितनी भी जमीन पर मै रह रहा हूं मेरा है और दूसरी तरफ सबसे बड़े वाले भाई भी यही बोल रहे और बीच मे हम है दोनों ने ज्यादा जमीन लेलिया है हमें बीच मे कम जमीन दिया है बोलो तो कहते है हमने यहां पैसा लगाया है हम नही देंगे फिर भी हमने बोला जो भी पैसा लगा है बताओ हम तीसरा हिस्सा देंगे जो की दोनों भाई ने कई पेड़ बांस और दादा ने जो जानवर पाल रखे थे ओ भी बेच खाया अब आप बताइये मे क्या करूँ की मेरा हक और हिस्सा मुझे मिल जाये

    प्रतिक्रिया
  8. गांव मे मेरी आबादी वाली जमीन मे किसी बगल के ने नल लगा दिया कब्जा करने के मकसद से तो मैने तुरंत वहा पहुंच कर अपनी सीमा तक सरहद अलग की तो नल मेरी जमीन के अंदर आ गया हालाकि विवाद बहुत हुआ पर मैंने उसे समझाया की मैं तुम्हारा नल इस्तेमाल करना बंद नही कर रहा हूं अब समस्या ये है की उसका नल हटवाने के लिए मैं क्या करू कृप्या कोई सुझाव दें

    प्रतिक्रिया
  9. सर हम जहा रहतेहैं उसमें सरकार द्वारा पट्टा दिया गया है,,,, लेकिन ऑनलाइन खसरा नंबर चेक करने पर सरकारी घास भूमि दिखता है। पट्टा प्राप्त है तो क्या आबादी भूमि संबंधित दस्तावेज मुझे दिया जा सकता है या नहीं?

    प्रतिक्रिया
  10. सर हमारी जमीन थी आंखों पुर गांव में उन्होंने 366 रकबा नंबर का गलत नंबर हिस्सा डाल के अच्छे विचार दूर की जमीन विक्रेता में घोषित की गई है कि जो कि 10 साल से हम उत्तर प्रदेश नहीं गए हैं तो इससे कैसे निपटा जाए बताएं सर

    प्रतिक्रिया
    • पापा का नाम भी आज भी वहां के जो पेपर से निकलते तो पापा का नाम शामिल आ रहा है लेकिन नीचे बताया जा रहा है कि उप जिला अधिकारी ने उसको विक्रेता घोषित किया हुआ है सर और उसका खसरा खतौनी नीचे निराला जैसे कि हमने किसी को भेजी है तो उसका जिसे बताया था कि इनके नाम पर बैनामा हुआ है रजिस्ट्री और किसी का भी नाम नहीं हो रहा है सर नीचे

      प्रतिक्रिया
  11. सर मेरा नाम पवन कुमार पासवान है मैं ग्राम पड़री खुर्द पोस्ट इंडिया बाजार जिला सिद्धार्थ नगर यूपी का रहने वाला हूं मेरे खेत के बाजू में कुछ बंजर की जमीनें हैं जो कि हम लोग 80 से 90 साल से हमारे कब्जे में है उसमें हमारा पेड़ पौधा लगा हुआ है उसमें हमारे आजू-बाजू के लोग बहुत परेशान करते हैं उसके लिए हम क्या करें सर इसके लिए कुछ सुझाव बताएं

    प्रतिक्रिया
  12. मेरी जमीन आज लगभग मेरे पूर्वजों के द्वारा डेढ़ सौ साल से एक आबादी जमीन घर बनाए हुए हैं जिसमें पट्टे का वितरण सभी परिवार के सदस्यों को किया गया था लेकिन अब वह नहीं रहते हैं और हमारा पट्टा कम है लेकिन जमीन ज्यादा है वहां के सदस्य अब उस जमीन को मालिकाना हक समझ कर हमारे ऊपर दावा कर रहे हैं यह मेरी जमीन है घर गिराने के लिए कह रहे हैं हम जमीन छोड़ के जा नहीं सकते घर छोड़कर जा नहीं सकते घर छोड़कर जान सकते हैं अब उसने किसका अधिकार है किसका घर बना है उसका अधिकार है जमीन आबादी है जिसके नाम से पड़ा है उसको बताने का कष्ट करें बहुत मेहरबानी होगी

    प्रतिक्रिया
  13. मैं बहुत गरीब हूं मुझे जमीन की जरूरत है मैं मकान बनाना चाहता हूं कृपया मेरे को कहीं जमीन दे झांसी के अंदर तू आपकी बहुत मेहरबानी होगी आपका गरीब भाई रूपेंद्र साहू

    प्रतिक्रिया
  14. हमारी ग्राम पंचायत की आबादी भूमि पर पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच की मिलीभगत से अपने चेहतों को पट्टा जारी कर दिए है। प्रशासन भी राजनीतिक दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। कोई ठोस सुझाव बतावें जिससे सरकारीआबादी भूमि से भूमाफियाओं से मुक्ति दिलाई जा सके।

    प्रतिक्रिया
  15. मेरे पिताजी एक आबादी भुमि पर घर बनकर कई वर्षो से लगातार काबिज चले आ रहे हैं और अब इसका पट्टा आवंटन कैसे और कहाँ आवेदन करे यह पूर्ण मामला उत्तराखण्ड राज्य का है जिला देहरादून

    प्रतिक्रिया
  16. Gar ke patte banvane par raste ka patta kese banega. Jeseki ek jamin par char bhai ke makan he 2 aage 2 pichhe to jo aage he unaka darwaja main road pe khulta he or jo picche he unke mein road pe jane ke liye total 8 feet, 4-4 feet ka rasta choda he to picche wale bhai apne makan ke sath sath us raste ka bhi 4-4 feet ke hisab se patta karva sakte he kya main road tak. Or agar aage wale bhai pareshan karne ke liye rukavat dale ya virodh kare to kya option he

    प्रतिक्रिया
  17. गांव में सरकारी जमीन पर गांव के पोलीस पाटील ने अवेध कब्जा कीया है
    वो जमीन गांव की शमशान भुमी है
    और आने जाने का रास्ता भी है
    कीसान भाईयो को आने जाने में कठिनाई होती है
    गांव हीत में जंगह उपयोगी है
    कृपया हल बताते

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें