Bhulekh BhuNaksha » भू नक्शा » उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करें 2023

उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करें 2023

4/5 - (43 votes)

उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करें 2023 bhu naksha up : उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत या जमीन का bhu naksha copy घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे। आपसे निवेदन है कि सभी प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। यु पी भू नक्शा देखने के लिए पहले हमें कई पापड़ बेलने पड़ते थे। यानि भाग दौड़ करने के बाद हमें भू नक्शा मिलता था। लेकिन अब डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन उपलब्ध है। हम घर बैठे अपने जमीन प्लाट या खेत का भू नक्शा निकाल सकते है। इसके साथ ही भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

अलग अलग राज्य का भू नक्शा देखने की प्रोसेस अलग अलग है। इस पोस्ट में आपको यू पी का भू नक्शा देखने की जानकारी बताया जा रहा है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है। तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते है कि भूलेख नक्शा यूपी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी भूलेख नक्शा देखने की वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जिसका नाम है – upbhunaksha.gov.in आप इस साइट पर जाकर बहुत ही आसानी से उप्र के किसी भी गांव का भू नक्शा निकाल सकते हो। ऑनलाइन भू नक्शा निकालने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम यहाँ पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने गांव का यु पी भू नक्शा निकाल सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 upbhunaksha gov in को ओपन करें

bhu naksha up चेक करने के लिए सबसे पहले कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करके हमें upbhunaksha gov in वेबसाइट को ओपन करना है। उत्तर प्रदेश की भू नक्शा देखने के लिए आप यहाँ से डायरेक्ट भू नक्शा देखने की वेबसाइट को खोल सकते है – भु-नक्शा

स्टेप-2 अपना जिला, तहसील एवं गांव चुने

भू नक्शा वेबसाइट ओपन होने के बाद डिटेल सेलेक्ट करना है। State – में उत्तर प्रदेश पहले से ही सेलेक्ट रहेगा। जिला – यहाँ अपना जिला यानि जहाँ का भू नक्शा देखना हो उसे सेलेक्ट कीजिये। तहसील – यहाँ उस जिले के अंतर्गत आने वाले अपना तहसील चुने। गांव – यहाँ अपना गांव चुनिए। डिटेल कैसे सेलेक्ट करना है इसकी पूरी जानकारी आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हो –

यू पी भू नक्शा ऑनलाइन

स्टेप-3 मैप में खसरा क्रमांक चुनें

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए गांव का भू नक्शा स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपना खाता / खसरा नंबर सर्च कीजिये। जैसे ही मैप पर आपका खाता नंबर मिलता है उसे सेलेक्ट कीजिये। खाता नंबर सेलेक्ट करने पर उस खातेदार का नाम और पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

उत्तर प्रदेश भू नक्शा

इस तरह आप अपना या किसी भी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हो। आप भू नक्शा मैप रिपोर्ट डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हो। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

स्टेप-4 Map Report का ऑप्शन सेलेक्ट करें

भू नक्शा साइट पर भू नक्शा कैसे देखना है ये ऊपर बताया ही गया है। नक़्शे में अपना खाता नंबर सेलेक्ट करने पर भू नक्शा डिटेल आएगा। इस डिटेल के सबसे नीचे Map Report का ऑप्शन मिलेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है। यु पी भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड

स्टेप-5 भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक करें

जैसे ही Map Report का ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, एक न्यू विंडो में उस खाता नंबर का भू नक्शा यानि मैप रिपोर्ट ओपन हो जायेगा। यहाँ आप यूपी भू नक्शा शजरा चेक कर सकते है।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड

स्टेप-6 bhu naksha up डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए ऊपर दिए गए ऑप्शन डाउनलोड या प्रिंट बटन को चुनें। इससे आप अपना भू नक्शा शजरा डाउनलोड या प्रिंट कर सकेंगे। इस तरह आप किसी भी जिले, ब्लॉक या गांव का bhu naksha up download या print कर सकते हो। इसके बाद जरुरत के अनुसार राजस्व कार्य के लिए उपयोग कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

UP Bhu Naksha चेक करने की वीडियो देखें

नीचे वीडियो में आपको बताया गया है कि कैसे हम bhu naksha up ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। आर्टिकल को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी देखें। जिससे पूरी प्रोसेस आपको अच्छे से मालूम हो सकें।

उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा में भूमि की जानकारी और विशेषता को अलग अलग रंगो से दर्शाये गए है। यहाँ हमने सभी रंगो की जानकारी को स्पष्ट किया है –

 भूमि प्रकार और रंगभूमि की जानकारी और विशेषता
5-3-ङ अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि।
1-क भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों के अधिकार में हो।
6-1  अकृषिक भूमि – जलमग्न भूमि ।
6-2 अकृषिक भूमि – स्थल, सड़कें, रेलवे,भवन और ऐसी दूसरी भूमियां जोअकृषित उपयोगों के काम में लायी जाती हो।
भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो केअधिकार में हो।
5-1 कृषि योग्य भूमि – नई परती (परतीजदीद)
6-4 जो अन्य कारणों से अकृषित हो ।

सारांश –

भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड करने के लिए upbhunaksha.gov.in को ओपन करना है। इसके लेफ्ट साइड बॉक्स में अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करना है। इसके बाद स्क्रीन पर उस गांव का मैप दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने जमीन का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करना है। फिर यहाँ Map Report विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे ही Map Report विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जायेगा। यहाँ आप यूपी भू नक्शा चेक या डाउनलोड कर सकते है।

अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें ऑनलाइन

जमीन का कागज कैसे निकाला जाता है

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें

यु पी भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 UP Bhu Naksha Online कैसे निकाले ?

इसके लिए आपको राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर विजिट करना है। फिर अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करके खसरा नंबर के द्वारा भू नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।

प्रश्न 02 अपने जमीन या खेत का नक्शा कैसे देखें ?

इसके लिए सबसे पहले अपने खेत का खसरा नंबर नोट कर लें। ये आपके जमीन के कागजात में मिलेगा। इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाकर उस खसरा नंबर को सेलेक्ट करके खेत का नक्शा निकाल सकते है।

प्रश्न 03 जमीन के मालिक का नाम कैसे जाने ?

अगर आप किसी अन्य जमीन का विवरण यानि जमीन का मालिक कौन है ये पता करना चाहते है तब उसके खसरा नंबर को मैप में सेलेक्ट करें। उसके मालिक का नाम यानि जिसके नाम से जमीन है उसका विवरण दिखाई देगा।

प्रश्न 04 भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके जमीन सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या जानकारी में कोई त्रुटि हो तो अपने तहसील ऑफिस में संपर्क करें। इसके अलावा आप ईमेल या फ़ोन पर भी संपर्क कर सकते है –
ईमेल – bhulekh-up@gov.in
फ़ोन – 0522-2217145

भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी जानकारी आसान तरीके से बताया गया है। हम बहुत आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा bhu naksha up निकाल सकेंगे। भूलेख नक्शा यूपी निकालने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए। भू नक्शा निकालने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

up bhu naksha ऑनलाइन देखने और डाउनलोड/प्रिंट करने की जानकारी हमारे सभी उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर जरूर कीजिये। इस साइट पर भूलेख और भू नक्शा देखने की जानकारी बताया जाता है। अपने राज्य का भूलेख व भू नक्शा देखने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in. धन्यवाद !

शेयर करें :
Bhulekh BhuNaksha

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भूअभिलेख भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल शजरा रिपोर्ट निकालने की जानकारी मिलेगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

183 thoughts on “उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करें 2023”

  1. मैं नक्शा जब भी डाउनलोड करना चाहता जो पीडीएफ के नीचे ओपन का ऑप्शन आता हैं उसपे क्लिक करने के बाद कुछ रिस्पॉन्स ही नही होता हैं पिछले एक महीने से यही समस्या हैं में कही का भी अपने खेत का नक्शा डाउनलोड नही कर पा रहा हु ,कृपया समाधान बताए कुछ

    प्रतिक्रिया
    • प्रशांत सर, भू नक्शा वेब पोर्टल में कुछ गांव का नाम नहीं आ रहा है। इसका कारण उस गांव का राजस्व ग्राम बदल जाना भी हो सकता है। आप राजस्व कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से इस बारे में पूछें। क्योंकि नक्शा वही से अपलोड किया जाता है।

      प्रतिक्रिया
  2. मैं इसे मोबाइल और पीसी दोनों में खोलने की कोशिश कर रहा हूं, हालांकि यह डेटा नहीं दिखा रहा है। मैं ड्रॉप डाउन (जिला, तहसील, ग्राम) से मूल्यों का चयन करने में सक्षम नहीं हूं।

    प्रतिक्रिया
    • Bipin pandey जी तहसील ऑफिस में इसकी जानकारी मिल पायेगी कि आपके विलेज इसमें क्यों नहीं आ रहा है ? क्योंकि साइट को ऑपरेट वही से किया जाता है।

      प्रतिक्रिया
  3. Since last two days I am trying to go thro the website. Site is opening its first page having selection of Prefed name of State(UP), Distt.____, Tehsil____ & Village ____. There must be a dragdown list of Districts, Tehsils and villages, but no drag down list is coming on clicking the dragdown arows for any entry. I tried to contact over phone as displayed by you i.e. 0522-2217145. Phone was ringing but there was no response at all.
    May I get any help from you pl. ??

    प्रतिक्रिया
    • रवि क्या आप मोबाइल से भू नक्शा ओपन कर रहे है ? अगर हाँ तो कंप्यूटर से निकालिये क्योंकि मोबाइल में भू नक्शा निकालने में प्रॉब्लम आती है।

      प्रतिक्रिया
  4. जिला – 145मथुरा
    तहसील – 00764सदर
    गाँव -124448 चौकीपुरा खुर्द
    प्लॉट न. 63

    Sir /mam, मैं भू नक्शा डाउनलोड नहीं कर पा रहा हूं मैप रिपोर्ट पर क्लिक करने पर नक्शा नहीं खुल रहा है

    प्रतिक्रिया
    • उमेश जी कही ब्राउज़र का issue तो नहीं है। आप एक बार कोई दूसरी वेब ब्राउज़र में ओपन करके देखिये। अगर फिर भी नहीं खुले तो हम आपको मैप सेंड कर देंगे।

      प्रतिक्रिया
    • हाँ सर, हमने चेक किया है। गाँव की लिस्ट में अभी नाम दिखाई नहीं दे रहा है। सर क्या आपके पंचायत का नाम दिखाई दे रहा है ? अगर हाँ तो उसे सेलेक्ट करके अपना खसरा नंबर सर्च कीजिये। शायद आपका गाँव लिस्ट में बाद में अपडेट हो। इसकी सुचना आप राजस्व कार्यालय में भी दे सकते है।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें